जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC MTS & Havaldar GK Quizzes Practice Set 11 इस अध्याय में कुल 25
प्रश्न होगे तथा ये प्रश्न आने वाले MTS & Havldar के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । ये प्रक्टिस सेट 11 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से
10 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और टेस्ट दे ।
SSC MTS & Havldar GK Quizzes Practice Set 11

प्रश्न 01- जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायान्तरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती है ।
1.संगमरमर
2.नाइस
3.फेल्सपर
4.क्वार्ट्जाइट
उत्तर – 2
प्रश्न 02- संविधान का कौन सा संशोधन, राजनीतिक दल -बदल से सम्बन्धित है ।
1.44 वाँ
2.60 वाँ
3.52 वाँ
4.60 वाँ
उत्तर – 3
प्रश्न 03- निम्न में से किसने और कब , पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था ।
1.1810 हैरी स्मिथ
2.1825 चार्ल्स मेटकाफ
3.1787 जॉन टावर
4.1837 जेम्स प्रिसिंप
उत्तर – 4
प्रश्न 04- पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते है ।
1.स्कन्दन
2.अधिशोषण
3.निस्यंदन
4.अवशोषण
उत्तर – 1
प्रश्न 05- किस रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनो का होता है । उसका तीन चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है।
1.6महीने
2.12 महीने
3.8 महीने
4.4 महीने
उत्तर – 3
प्रश्न 06- लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है ।
1.पटना
2.ग्वालियर
3.इन्दौर
4.झाँसी
उत्तर – 2
प्रश्न 07- किस कारण से मोहम्मद-बिन -तुगलक असफल व्यक्ति था ।
1.वह विक्षिप्त था
2.वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था।
3.उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया
4.उसने चीन के साथ युद्ध किया
उत्तर – 2
प्रश्न 08- किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार -घाटा आता है।
1.पृथ्वी का चन्द्रमा पर
2.पृथ्वी का सूर्य पर
3.पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
4.चन्द्रमा का पृथ्वी पर
उत्तर – 3
प्रश्न 09- भारत के किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है ।
1.जबलपुर
2.नई दिल्ली
3.हुबली
4.मुम्बई
उत्तर – 4
प्रश्न 10- आकाश का नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना है ।
1.व्यतिकरण
2.अपवर्तन
3.परावर्तन
4.प्रकीर्णन
उत्तर – 4
प्रश्न 11- किस भारतीय वैज्ञानिक को न केवल नोबेल पुरस्कार, बल्कि भार रत्न , भी प्राप्त करने का गौरव मिला ।
1.डॉ. होमी भाभा
2.डॉ. सी. वी रमन
3.डॉ. जे. सी. बोस
4.डॉ. विक्रम साराभाई
उत्तर – 2
प्रश्न 12- ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ।
1.डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
2.मेहरामजी एम. मालाबारी
3.डी. एन. वाचा
4.दादाभाई नौरोजी
उत्तर- 4
प्रश्न 13- राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है।
1.केवल एक बार
2.तीन बार
3.दो बार
4.कभी नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 14- आँख मे वर्णदर्शन (कलर विजन) निम्नलिखित में से किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है।
1.रक्तक कोट
2.शकाला
3.शंकु
4.दृढ़पटली कोट
उत्तर – 3
प्रश्न 15- कौन सा दिन अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है।
1.10 दिसम्बर
2.24 अक्टूबर
3.25 नवम्बर
4.उपरोक्त मे से कोई नही
उत्तर – 1
प्रश्न 16- संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तो को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है।
1.42 वाँ
2.44वाँ
3.52वाँ
4.56वाँ
उत्तर – 1
प्रश्न 17- पुस्तक मिडनाइट्स चिल्ड्रन किसने लिखी है ।
1.किरण देसाई
2.अरूधती राय
3.तसलीमा नसरीन
4.सलमान रश्दी
उत्तर – 4
प्रश्न 18- रिहन्द बाँध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है ।
1.चम्बल
2.सोन
3.यमुना
4.गंगा
उत्तर – 2
प्रश्न 19- जल का तालाब कम गहरा दिखाई देने का कारण है।
1.परावर्तन
2.अपवर्तन
3.विवर्तन
4.ध्रुवण
उत्तर – 2
प्रश्न 20- कांग्रेस छोड़ने के बाद 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम था ।
1.सोशलिस्ट ब्लॉक
2.रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट ब्लॉक
3.फॉरवर्ड ब्लॉक
4.सोशलिस्ट -कांग्रेस ब्लॉक
उत्तर – 3
प्रश्न 21-चौसा का युद्ध किस वर्ष हुआ था ।
1.1539 ई.
2.1556 ई.
3.1526 ई.
4.1576 ई.
उत्तर – 1
प्रश्न 22- प्रसिद्ध फारसी त्यौहार नौरोज का प्रवर्तन किसने किया ।
1.अलाउद्दीन खिलजी
2.इल्तुतमिश
3.बलबन
4.फिरोज तुगलक
उत्तर – 3
प्रश्न 23- जब स्वतन्त्रा की माउन्टबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.सरदार पटेल
3.मौलाना आजाद
4.आचार्य जे. बी. कृपलानी
उत्तर – 4
प्रश्न 24- दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे ।
1.तुर्क
2.मंगोल
3.अफगान
4.एक जाट कबीला
उत्तर – 1
प्रश्न 25- उत्पादन की दृष्टि से भारत की प्रमुख खाद्य फसल क्या है।
1.गेहूँ
2.जौ
3.चावल
4.ज्वार
उत्तर – 3
SSC MTS & Havaldar GK Quizzes Practice Set 11 (PDF) | Click here |
प्राचीन इतिहास ऑनलाइन मॉक टेस्ट 04 | Click here |
Vividh GK Quiz Hindi | Click here |
SSC MTS & Havaldar GK Quizzes Practice Set 11