SSC MTS & Havaldar 2022 GK Mock Test in Hindi

आइये आज का एक महत्वपूर्ण टॉपिक SSC MTS & Havaldar 2022 GK Mock Test in Hindi से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे

में जानगे ये प्रश्न विगत SSC MTS  के परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ये प्रैक्टिस सेट -14 है ।

इसमें कुल 25 प्रश्न होगे । अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से 13 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।

SSC MTS & Havaldar 2022 GK Mock Test in Hindi

SSC MTS & Havaldar 2022 GK Mock Test in Hindi
SSC MTS & Havaldar 2022 GK Mock Test in Hindi

प्रश्न 01- संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाह्रा आक्रमण तथा सशस्त्र विद्रोह से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे – ऐसा प्रवधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है ।

1.अनुच्छेद 215

2.अनुच्छेद 275

3.अनुच्छेद 355

4.अनुच्छेद 325

उत्तर – 3

प्रश्न 02- जो ऊर्जा पृथ्वी की सतह के नीचे संचित ऊर्जा को काम में ला सकती है उसे क्या कहा जाता है ।

1.ऊष्मीय ऊर्जा

2.ज्वारीय ऊर्जा

3.परमाणुक ऊर्जा

4.भूतापीय ऊर्जा

उत्तर – 4

प्रश्न 03- सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है ।

1.जयपुर घराना से

2.लखनऊ घराना से 

3.बनारस घराना से 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 04- भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग कब खोला था ।

1.1934 में

2.1944 में

3.1938 में

4.1945 में

उत्तर – 2

प्रश्न 05- भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ।

1.डॉ. मनमोहन सिंह

2.डॉ. बिमल जालान

3.पी.वी. नरसिम्हा राव

4.पी. चिदम्बरम

उत्तर – 1

प्रश्न 06- ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना, किसके कारण से होता है।

1.इन्फ्रारेड – किरणें

2.एक्स -रे

3.अल्ट्रावायलेट – रे

4.कॉस्मिक तरंगे

उत्तर – 1

प्रश्न 07- मस्तिक के किस भाग में शरीर के ताप का नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ।

1.अग्रमस्तिष्क

2.प्रमस्तिष्क

3.हाइपोथैलेमस

4.अनुमस्तिष्क

उत्तर – 3

प्रश्न 08- किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है।

1.बायोम

2.समुदाय

3.बायोस्फियर

4.पारिस्थितिक तंत्र

उत्तर – 4

प्रश्न 09-ब्लूटूथ तकनीक किस सन् में आई थी।

1.1994

2.1998

3.1996

4.2000

उत्तर – 1

प्रश्न 10- हिन्दू विधि पर एक पुस्तक मिताक्षरा किसने लिखी थी।

1.नयनचन्द्र

2.कम्बन

3.अमोघवर्ष

4.विज्ञानेश्वर

उत्तर – 4

प्रश्न 11- भारत का पहला राज्य जहाँ फोटो पहचान पत्र के आधार पर मतदान हुआ ।

1.मिजोरम

2.त्रिपुरा

3.गुजरात

4.नागालैंड

उत्तर – 2

प्रश्न 12- विख्यात ऑस्कर पुरस्कार निम्न संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है ।

1.अमरीकी चलचित्र संगठन

2.अमरीकी फिल्म सोसायटी

3.विश्व फिल्म सोसायटी

4.विज्ञान, कला एवं चलचित्र अकादमी

उत्तर – 4

प्रश्न 13- भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था।

1.आन्ध्र प्रदेश

2.कर्नाटक

3.महाराष्ट्र

4.गुजरात

उत्तर – 4

प्रश्न 14- कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है।

1.आर्थिक जीवन

2.धार्मिक जीवन

3.राजनीतिक नीतियाँ

4.सामाजिक जीवन

उत्तर – 3

प्रश्न 15- भारत ने पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था, वर्ष  –

1.1964 में

2.1974 में

3.1987 में

4.1984 में

उत्तर – 2

प्रश्न 16- एक टेस्ट में पारी में सभी दस विकेट लेने वाले प्रथम गेदबाज कौन थे ।

1.अनिल कुंबले

2.जिम लेकर

3.रिचर्ड हैडली

4.शेन वार्न

उत्तर – 2

प्रश्न 17- ओलंपिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला निम्न में से कौन है ।

1.कर्णम मल्लेश्वरी

2.डी. कुंजुरानी

3.सुनीता रानी

4.शाहनी अब्राहम

उत्तर – 1

प्रश्न 18- भारत से बाहर पहला प्रवासी भारतीय दिवस कहाँ मनाया गया ।

 1.सिडनी 

2.टोक्यो

3.न्यूयॉर्क

4.बीजिंग

उत्तर – 3

प्रश्न 19- कूना किस देश की सरकारी समाचार एजेंसी है ।

1.कुवैत

2.जॉर्डन

3.कतर

4.ईरान

उत्तर – 1

प्रश्न 20- भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों को निलम्बित करने वाली सत्ता है ।

1.सर्वोच्च न्यायालय

2.प्रधानमंत्री

3.संसद

4.राष्ट्रपति

उत्तर – 4

प्रश्न 21- विद्युत बल्ब का तंतु, धारा प्रवाहित करने से चमकता है , परंतु तंतु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते । इसका कारण है।

1.धारा प्रवाहित करने से केवल टंग्सटन धातु ही चमकती है 

2.तंतु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है

3.तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा कम होता है 

4.तन्तु में तारों की अपेक्षा अधिक धारा बहती है 

उत्तर – 2

प्रश्न 22- किस अधिनियम के द्वारा संविधान की आठवीं अनूूची में कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली भाषाएँ जोड़ी गई है ।

1.65 वाँ संविधान संशोधन

2.71 वाँ संविधान संशोधन

3.76 वाँ संविधान संशोधन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 23- निम्नलिखित किस वर्ष को भारतीय स्वतंत्रता -संग्राम का विभाजन बिंदु माना जाता है ।

1.1905

2.1920

3.1942

4.1930

उत्तर – 1

प्रश्न 24- मुहम्मद तुगलक ने किस वर्ष अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की थी ।

1.1323

2.1327

3.1338

4.1365

उत्तर – 2

प्रश्न 25- निम्नलिखित में से कौन सा एक जोड़ा गलत है ।

1.संतूर  – शिव कुमार शर्मा

2.सितार वादन – निखिल बनर्जी

3.वायलिन  – टी. एन. कृष्णन्

4.कत्थक – शियाराम तिवारी

उत्तर – 4

इसे भी जाने आप इस अध्याय से भी प्रश्न पूछे जाते है ।

संचालन समिति  के अध्यक्ष कौन थे  – राजेन्द्र प्रसाद

प्रक्रिया नियम समिति के अध्यक्ष कौन थे  – राजेन्द्र प्रसाद

मौलिक अधिकार समिति के अध्यक्षकौन थे  -सरदार पटेल

संघीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे  – जवाहर लाल नेहरू

संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे  – जवहार लाल नेहरू

प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे  – डॉ. भीम राव अम्बेडकर

 

SSC MTS & Havaldar 2022 GK Mock Test in Hindi  (01 – 13 )Click here

Vividh GK Quiz for All ExamsClick here

Polity Notes + Quiz  PDF –  Click  here

error: Content is protected !!