SSC MTS GK Quiz in Hindi Practice Set -05

नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम SSC MTS GK Quiz in Hindi Practice Set -05  इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो आने

वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है ।

ये प्रैक्टिस सेट 05 है अगर आप ने प्रैक्टिस सेट 1 से 04 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे ।

SSC MTS GK Quiz in Hindi Practice Set -05

SSC MTS GK Quiz in Hindi Practice Set -05
SSC MTS GK Quiz in Hindi Practice Set -05

प्रश्न 01- सूर्य ऊर्जा का एक सतत स्रोत है । सूर्य के वायुमण्डल में कौन सी न्यूक्ली फ्यूज हो जाती है।

1.प्लूटोनियम

2.हीलियम

3.हाइड्रोजन

4.यूरेनियम

उत्तर –3

प्रश्न 02- जय हिन्द का नारा किसके द्वारा दिया गया था।

1.गोपालकृष्ण गोखले

2.लोकमान्य तिलक

3.चन्द्रशेखर आजाद

4.सुभाषचन्द्र बोस

उत्तर – 4

प्रश्न 03- ताजमहल की रूपरेखा (डिजाइन) किसके द्वारा बनाई गई ।

1.उस्ताद शमशेर 

2.उस्ताद ईसा

3.उस्ताद मन्सूर

4.उस्ताद रहीम

उत्तर – 2

प्रश्न 04- किस संशोधन द्वारा धर्मनिरपेक्षता और समाजवादी शब्द भारतीय संविधान की उद्देशिका में जोड़े गए थे ।

1.24 वाँ

2.44 वाँ

3.42 वाँ

4.46 वाँ

उत्तर – 3

प्रश्न 05- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (जोड़ा) सही नहीं बनाया गया है ।

1.फॉर्मिक अम्ल – सिरका

2.लैक्टिक अम्ल – दूध

3.साइट्रिक अम्ल – नीम्बू

4.ब्यूटिरिक अम्ल – विकृत गन्थी मक्खन

उत्तर – 1

प्रश्न 06- मंगल पाण्डे ने कहाँ विद्रोह किया ।

1.नासिक

2.बैरकपुर

3.मेरठ

4.झाँसी

उत्तर –2

प्रश्न 07- सामूहिक खेती यहाँ के घास स्थलों में की जाती है।

1.स्टेपीज

2.वेल्ड

3.प्रेयरीज

4.पम्पास

उत्तर – 2

प्रश्न 08- वेदांगों की संख्या बताइए ।

1.ग्यारह

2.चार

3.छह

4.पाँच

उत्तर –3

प्रश्न 09- निम्न मे से किस आन्दोलन का नेतृत्व महात्मा गाँधी द्वारा नहीं किया गया था।

1.सविनय अवज्ञा आन्दोलन 

2.चम्पारण सत्याग्रह

3.बारदोली सत्याग्रह

4.असहयोग आन्दोलन

उत्तर – 3

प्रश्न 10- वार एण्ड  पीस पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ।

1.सरोजिनी नायडू

2.लियो टॉल्सटॉय

3.आरएन टैगोर

4.लेनिन

उत्तर – 2

प्रश्न 11- हाल ही में चालू किया गया न्हावाशेवा बंदरगाह किस राज्य में स्थित है।

1.आंध्र प्रदेश

2.महाराष्ट्र

3.गुजरात

4.तमिलनाडू

उत्तर – 2

प्रश्न 12- पहली डाक टिकल कहाँ जारी की गई थी।

1.वाराणसी

2.कराची

3.मुम्बई

4.इलाहाबाद

उत्तर – 2

SSC MTS GK Quiz in Hindi Practice Set -05

प्रश्न 13- कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी।

1.1771

2.1775

3.1774

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 14- नरमदलीय और गरमदलीय के रूप में कांग्रेस का विभाजन हुआ ।

1.1906 में

2.1905 में

3.1908 में

4.1907 में

उत्तर – 4

प्रश्न 15- सूर्य की किरण भारत में कहाँ से विदा होती है ।

1.गुजरात

2.गोवा 

3.पांडिचेरी

4.अंडमान

उत्तर – 1

प्रश्न 16- किसके लिए मुद्रा का अंकित मूल्य उसके यथार्थ मूल्य से अधिक है।

1.बैंक मुद्रा

2.वैकल्पिक मुद्रा

3.सहायक मुद्रा

4.प्रतीक मुद्रा

उत्तर – 4

प्रश्न 17- हड़प्पा के भग्नावशेषों पर सबसे पहले किसका ध्यान गया ।

1.चार्ल्स मेसन

2.डॉ. साहनी

3.एम. एस. वत्स

4.एम. व्हीलर

उत्तर – 1

प्रश्न 18- वर्ष 1885 में हुई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम मीटिंग की अध्यक्षता किसके द्वराा की गई थी।

1.श्री पी. एम. मेहता

2.श्री वोंमेश चंद्र बनर्जी

3.डी.ई. वाचा

4.एस. एन. बनर्जी

उत्तर – 2

प्रश्न 19- किस अनुच्छेद ( आर्टीकल) के अंतर्गत जम्मू और काश्मीर को भारतीय संविधान द्वारा विशेष स्थिति प्रदान की गई है ।

1.364

2.370

3.368

4.377

उत्तर – 2

प्रश्न 20- भारत में कभी-कभी हरित मंत्रालय कहाँ जाने वाला मंत्रालय है ।

1.कृषि और ग्राम विकास

2.पर्यावरण और वन

3.धरातल और परिवहन

4.नगर विकास और भू-दृश्य निर्माण

उत्तर 2

प्रश्न 21- खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी किस खेल में दी जाती है।

1.फुटबॉल

2.क्रिकेट

3.हॉकी

4.कबड़डी

उत्तर – 2

प्रश्न 22-  निम्नलिखित में से कौन सी जनजातीय सभा सामान्य रूप से , जनजातीय सरदार (मुखिया) के चुनाव में शामिल होती  थी।

1.गण

2.विदाता

3.सभा

4.समिति

उत्तर – 2

प्रश्न 23- तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन  थे।

1.असंग

2.आनन्द

3.पद्मसम्भव

4.नागार्जुन

उत्तर 1

प्रश्न 24- गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लघुकृत (तनु) करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है।

1.नियॉन

2.आर्गन

3.क्रिप्टॉन

4.हीलियम

उत्तर – 4

प्रश्न 25- ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम हिन्दी लेखक कौन था ।

1.एस. एच. वात्स्यायन

2.महादेवी वर्मा

3.सुमित्रानन्दन पन्त

4.डॉ. रामधारी सिंह दिनकर

उत्तर – 4

SSC MTS GK Quiz in Hindi Practice Set -04 Click here
SSC MTS GK  Notes PDF  Click here
Modern History GK Quiz for UPSC Click here
error: Content is protected !!