SSC MTS GK Quiz in Hindi 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम SSC MTS GK Quiz in Hindi
2023 सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे इसमें कुल 25 प्रश्न होगे
तथा सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण क्योंकि ये सभी प्रश्न SSC MTS के विगत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और
आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो सकते है तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में । एक बार आप
अवश्य इस सभी प्रश्न को पढ़े ।
इसे भी जाने आप – भारतीय कॉफी बोर्ड की स्थापना कब हुई थी – 1942 में तथा इसका मुख्यालय बंगलुरू में है ।
भारतीय रबर बोर्ड की स्थापना कब हुई थी 1947 में तथा इसका मुख्यालय कोट्टायम (केरल) में है । भारतीय चाय बोर्ड
की स्थापना कब हुई थी 1954 में तथा इसका मुख्यालय कोलकाता में है । भारतीय तंबाकू बोर्ड की स्थापना कब हुई थी
1976 में तथा इसका मुख्यालय गुंटूर (आन्ध्र प्रदेश में ) । भारतीय मसाला बोर्ड की स्थापना कब हुई थी 1987 में तथा
इसका मुख्यालय कोच्चि में है । राष्ट्रीय मांस एवं पॉल्ट्री प्रसंस्करण बोर्ड की स्थापना कब हुई थी – 2009 में तथा
इसका मुख्यालय दिल्ली में है । राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड की स्थापना कब हुई थी 2006 में तथा इसका मुख्यालय
हैदराबाद में है । राष्ट्रीय जूट बोर्ड की स्थापना कब हुई थी 2009 में तथा इसका मुख्यालय कोलकाता (पं. बंगाल में है ।
SSC MTS GK Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 01 – निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना में आत्म – निर्भरता पर सबसे पहले जोर दिया गया था ।
1.दूसरी योजना
2.चौथी योजना
3.तीसरी योजना
4.पाँचवी योजना
उत्तर – 4
प्रश्न 02 – स्वर्ण की शुद्धता कैरट में व्यक्त की जाती है । स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है ।
1.24 कैरट
2.91.6 कैरट
3.99.6 कैरट
4.22 कैरट
उत्तर – 1
प्रश्न 03 – माई लाइफ किसकी आत्मकथा है ।
1.नेल्सन मण्डेला
2.मार्गरेट थ्रैचर
3.बिल क्विटन
4.जे.एस. लिंगदोह
उत्तर – 3
प्रश्न 04 – निम्नलिखित में से भारत के संविधान का वह अनुच्छेद कौन सा है , जो राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत संगठित करने के लिए निर्देशित करता है ।
1.अनुच्छेद 32
2.अनुच्छेद 40
3.अनुच्छेद 78
4.अनुच्छेद 48
उत्तर -2
प्रश्न 05 – दादा साहब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे दिया जाता है ।
1.नरगिस दत्त
2.राजकपूर
3.दिलीप कुमार
4.दैविका रानी
उत्तर – 4
प्रश्न 06 – ऑटोमोबाइलो में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण पर निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धान्त/नियम लागू होता है ।
1.बर्नोली नियम
2.पॉस्कल नियम
3.पोसियल्स सिद्धान्त
4.ऑर्किमिडीज का नियम
उत्तर – 2
प्रश्न 07 – स्वतन्त्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल थे ।
1.लॉर्ड माउन्टबेटन
2.चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
3.सच्चिदानन्द सिन्हा
4.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर – 2
प्रश्न 08 – किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुआ ।
1.बलबन
2.मुहम्मद बिन तुगलक
3.अलाउद्दीन खिलजी
4.फिरोज तुगलक
उत्तर – 3
प्रश्न 09 – किसकी विफलता के बाद स्वराज्य पार्टी बनाई गई थी।
1.सविनय अवज्ञा आन्दोलन
2.भारत छोड़ो आन्दोलन
3.चम्पारण सत्याग्रह
4.असहयोग आन्दोलन
उत्तर- 4
प्रश्न 10 – भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए मूल अधिकारों को –
1.निलम्बित नहीं किया जा सकता है ।
2.निलम्बित किया जा सकता है ।
3.किसी भी परिस्थिति में निलम्बित नहीं किया जा सकता है ।
4.उपरोक्त कुछ भी सही नहीं है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 11 – राजा राममोहन राय ने मिरातुल अखबार का प्रकाशन किस भाषा में किया ।
1.अरबी
2.बंगाली
3.फारसी
4.अंग्रेजी
उत्तर – 3
प्रश्न 12 – किसी वृक्ष की आयु का निर्धारण निम्नलिखित में से किसके आधार पर किया जाता है ।
1.घेरा
2.विकास वलय
3.ऊँचाई
4.सामान्य दिखावा
उत्तर – 2
प्रश्न 13 – शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ।
1.राजस्थान
2.आंध्र प्रदेश
3.गुजरात
4.ओडिशा
उत्तर – 4
प्रश्न 14 – भारत में पहला समाचार-पत्र निम्नलिखित में से किसने शुरू किया था ।
1.दादाभाई नौरोजी
2.रवीन्द्रनाथ टैगोर
3.डब्ल्यू . सी. बैनर्जी
4.जेम्स ए. हिक्की
उत्तर – 4
प्रश्न 15 – कम्प्यूटर कन्ट्रोल करने सम्बन्धी इन्स्ट्रक्शन्स को क्या कहते है ।
1.सॉफ्टवेयर
2.ह्रूमनवेयर
3.हार्डवेयर
4.प्रोग्रामर
उत्तर – 4
प्रश्न 16 – सर्वेट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी किसने बनाई थी ।
1.दादाभाई नौरोजी ने
2.बी.जी. तिलक ने
3.गोपाल कृष्ण गोखले ने
4.स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
उत्तर – 3
प्रश्न 17 – तरण लाल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है।
1.अपवर्तन
2.परावर्तन
3.प्रकाश प्रकीर्णन
4.व्यतिकरण
उत्तर – 1
प्रश्न 18 – भारत सरकार के सरकारी रिपोर्ट को किस नाम से जाना जाता है ।
1.ब्लू बूक
2.यलो बुक
3.ग्रे बुक
4.ह्राइट पेपर
उत्तर – 4
प्रश्न 19 – होलोग्राम किसे कहते है ।
1.आवृत्ति वितरण दर्शाने के लिए ग्राफीय निरूपण
2.त्रिविमीय एम. आर. आई.
3.एक त्रिविमीय छवि के पुनरुत्पादन के लिए फोटोग्राफिक रिकॉर्ड
4.एक द्रव क्रिस्टल प्रदर्शन
उत्तर – 3
प्रश्न 20 – वह सुल्तान कौन था जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इन्कार कर दिया था ।
1.अलाउद्दीन खिलजी ने
2.मुहम्मद – बिन- तुगलक ने
3.गयासुद्दीन खिलजी ने
4.कुतुबुद्दीन मुबारक ने
उत्तर – 1
Read More : गुगल पे / फोन पे से पैसा कमाने का तरीका जाने – क्लिक करें
प्रश्न 21 – जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं होता है ।
1.कॉपर
2.सिल्वर
3.निकेल
4.जिंक
उत्तर – 2
प्रश्न 22 – सौरमण्डल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में , है ।
1.बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
2.बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्चून
3.बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चूर
4.बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्चूर
उत्तर – 3
प्रश्न 23 – कुशासन के आधार पर राज्य अपहरण की नीति किसके द्वारा अपनाई गई थी ।
1.लॉर्ड डलहौजी
2.लॉर्ड कर्जन
3.लॉर्ड लिनलिथगो
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 24 – गाँधी जी ने किस सिद्धान्त या युक्ति के माध्यम से आर्थिक असमानताओ को दूर करने का प्रयास किया था।
1.मशीनों को समाप्त करना
2.ग्राम उद्योग स्थापित करना
3.न्यासधारिता सिद्धान्त
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 25 – स्वतन्त्रता, समानता एवं भाईचारा का नारा निम्नलिखित में से किसके साथ सम्बन्धित है।
1.अमेरिका की क्रान्ति
2.चीनी की क्रान्ति
3.फ्रांस की क्रान्ति
4.रूस की क्रान्ति
उत्तर – 3
SSC MTS Special 2023 Notes PDF Download | Click here |
SSC MTS GK Mock Test (01-10) | Click here |