इस अध्याय में हम आज से एक नया प्रयास SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi (प्रैक्टिस सेट -01) इसमें कुल 25
प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत MTS के परीक्षाओं में पूछे गये है । SSC MTS & Havaldar Gk Quiz 01
SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi

प्रश्न 01- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन इस वर्ष हुआ था।
1.1975
2.1885
3.1901
4.1835
उत्तर – 2
प्रश्न 02- भारत को प्रथम नोबल पुरस्कार इस विषय के लिए दिया गया था।
1.साहित्य
2.भौतिकी
3.रसायन विज्ञान
4.औषधि विज्ञान
उत्तर – 1
प्रश्न 03- संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी ।
1.इन्दिरा गाँधी
2.सरोजनी नायडू
3.तारकेश्वरी सिन्हा
4.विजया लक्ष्मी पण्डित
उत्तर – 4
प्रश्न 04- विटामिन बी12 में कौन सा धातु आयन उपस्थित रहता है।
1.निकेल
2.जिंक
3.कोबाल्ट
4.आयरन
उत्तर-3
प्रश्न 05-स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है , और मै इसे पा कर ही रहूँगा । यह किसका नारा था ।
1.लाला लाजपत राय का
2.सरदार पटेल का
3.लोकमान्य तिलक का
4.सरदार पटेल का
उत्तर – 3
प्रश्न 06- रिजर्ब बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में हुआ था।
1.1947
2.1949
3.1935
4.1951
उत्तर – 2
प्रश्न 07- अंग्रेजों के लिए गाँधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ था।
1.1940
2.1943
3.1941
4.1942
उत्तर – 4
प्रश्न 08- शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदले पानी का उपचार फिटकरी से करते है । यह प्रक्रिया क्या कहलाती है।
1.अधिशोषण
2.इम्लसिकरण
3.स्कन्दीकरण
4.अवशोषण
उत्तर – 3
प्रश्न 09- एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है ।
1.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर
2.वित्त मंत्रालय के सचिव
3.वित्त मंत्री
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 10- प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसके द्वारा हुई ।
1.हरगोविन्द खुराना
2.वाटसन तथा क्रिक
3.बीडर तथा टैटम
4.टेमिन तथा वाल्टीमोर
उत्तर – 4
प्रश्न 11- बांग्लादेश की स्थापना किस वर्ष में हुई थी।
1.1970
2.1972
3.1971
4.1973
उत्तर- 3
प्रश्न 12- धातुओं का पराशुद्धिकरण इसके द्वारा किया जाता है।
1.स्लगिंग
2.स्मेल्टिंग
3.जोन मेल्टिंग
4.लीचिंग
उत्तर- 3
प्रश्न 13- 1939 में, सुभाषचन्द्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.पट्टभि सीतारमैय्या
3.मौलाना अबुल कलाम आजाद
4.वी. बी. पटेल
उत्तर – 2
प्रश्न 14 – सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है।
1.कवक
2.उत्सर्जन
3.प्रोटोजोआ
4.हरे पादप
उत्तर – 4
प्रश्न 15- पोत निर्माण यार्ड -मझगाँव डॉक कहाँ स्थित है।
1.मुंबई
2.विशाखापटनम
3.कोच्चि
4.कोलकाता
उत्तर –1
प्रश्न 16- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है।
1.21 मई
2.25 अप्रैल
3.21 जून
4.21 जूलाई
उत्तर – 3
प्रश्न 17- वर्ष 1931 में भारत में निर्मित पहली बोलने वाली फिल्म कौन सी थी।
1.शकुन्तला
2.इन्द्रसभा
3.नीलकमल
4.आलमआरा
उत्तर – 4
प्रश्न 18- दादा साहेब फाल्के ने किस वर्ष अपनी पहली फीचर फिल्म तैयार की थी।
1.1910
2.1913
3.1912
4.1911
उत्तर – 2
प्रश्न 19- हमारे देश में वन महोत्सव कब मनाया जाता है।
1.1जुलाई
2.1 दिसम्बर
3.2 अक्टूबर
3.10 अगस्त
उत्तर – 1
प्रश्न 20-समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है उसका लेखक कौन था।
1.प्रो. बेन्हम
2.प्रो. बौमोल
3.प्रो. सैमुअलसन
4.प्रो. जे. एस. कीन्स
उत्तर – 4
प्रश्न 21-1767-69 ई. में ब्रिटिश और हैदर अली के बीच लड़ा जाने वाला पहला मैसूर युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ था।
1.मद्रास संधि
2.एक्स-ला शैपेल सन्धि
3.मैसूर सन्धि
4.पांडिचेरी सन्धि
उत्तर – 1
प्रश्न 22- प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ।
1.धारा
2.समय
3.दूरी
4.प्रकाश
उत्तर – 3
प्रश्न 23- शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायुँ को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया ।
1.1539 ई. में चौसा
2.1526 ई. में पानीपत
3. 1527 ई. में खनवाह
4.1529 ई. में घाघरा
उत्तर – 1
प्रश्न 24- न्यूक्लीयर रिऐक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है ।
1.रेडियम
2.ग्रैफाइट
3.साधारण जल
4.यूरेनियम
उत्तर – 2
प्रश्न 25- उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है।
1.प्रधानमंत्री
2.राष्ट्रपति
3.लोकसभा का अध्यक्ष
4.राज्य सभा का सभापति
उत्तर – 2
SSC GK/GS Question Answer Notes PDF | Click here |
भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट 07 | Click here |
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए | Click here |
SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi 01