SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi

 

इस अध्याय में हम आज से एक नया प्रयास SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi (प्रैक्टिस सेट -01) इसमें कुल 25

प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत MTS के परीक्षाओं में पूछे गये है । SSC MTS & Havaldar Gk Quiz 01

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi
SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi

प्रश्न 01- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन इस वर्ष हुआ था।

1.1975

2.1885

3.1901

4.1835

उत्तर – 2

प्रश्न 02- भारत को प्रथम नोबल पुरस्कार इस विषय के लिए दिया गया था।

1.साहित्य

2.भौतिकी

3.रसायन विज्ञान

4.औषधि विज्ञान

उत्तर – 1

प्रश्न 03- संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी ।

1.इन्दिरा गाँधी

2.सरोजनी नायडू

3.तारकेश्वरी सिन्हा

4.विजया लक्ष्मी पण्डित

उत्तर – 4

प्रश्न 04- विटामिन बी12 में कौन सा धातु आयन उपस्थित रहता है।

1.निकेल

2.जिंक

3.कोबाल्ट

4.आयरन

उत्तर-3

प्रश्न 05-स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है , और मै इसे पा कर ही रहूँगा । यह किसका नारा था ।

1.लाला लाजपत राय का

2.सरदार पटेल का

3.लोकमान्य तिलक का 

4.सरदार पटेल का 

उत्तर – 3

प्रश्न 06- रिजर्ब बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में हुआ था।

1.1947

2.1949

3.1935

4.1951

उत्तर – 2

प्रश्न 07- अंग्रेजों के लिए गाँधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ था।

1.1940

2.1943

3.1941

4.1942

उत्तर – 4

प्रश्न 08- शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदले पानी का उपचार फिटकरी से करते है । यह प्रक्रिया क्या कहलाती है।

1.अधिशोषण

2.इम्लसिकरण

3.स्कन्दीकरण

4.अवशोषण

उत्तर – 3

प्रश्न 09- एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है ।

1.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर

2.वित्त मंत्रालय के सचिव

3.वित्त मंत्री

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 10- प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसके द्वारा हुई ।

1.हरगोविन्द खुराना

2.वाटसन तथा क्रिक

3.बीडर तथा टैटम

4.टेमिन तथा वाल्टीमोर

उत्तर – 4

प्रश्न 11- बांग्लादेश की स्थापना किस वर्ष में हुई थी।

1.1970

2.1972

3.1971

4.1973

उत्तर-  3

प्रश्न 12- धातुओं का पराशुद्धिकरण इसके द्वारा किया जाता है।

1.स्लगिंग

2.स्मेल्टिंग

3.जोन मेल्टिंग

4.लीचिंग

उत्तर- 3

प्रश्न 13- 1939 में, सुभाषचन्द्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ।

1.जवाहरलाल नेहरू

2.पट्टभि सीतारमैय्या

3.मौलाना अबुल कलाम आजाद

4.वी. बी. पटेल

उत्तर – 2

प्रश्न 14 – सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके  द्वारा किया जाता है। 

1.कवक

2.उत्सर्जन

3.प्रोटोजोआ

4.हरे पादप

उत्तर – 4

प्रश्न 15- पोत निर्माण यार्ड -मझगाँव डॉक कहाँ स्थित है।

1.मुंबई

2.विशाखापटनम

3.कोच्चि

4.कोलकाता

उत्तर –1

प्रश्न 16- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है।

1.21 मई

2.25 अप्रैल

3.21 जून

4.21 जूलाई

उत्तर – 3

प्रश्न 17- वर्ष 1931 में भारत में निर्मित पहली बोलने वाली फिल्म कौन सी थी।

1.शकुन्तला

2.इन्द्रसभा

3.नीलकमल

4.आलमआरा

उत्तर – 4

प्रश्न 18- दादा साहेब फाल्के ने किस वर्ष अपनी पहली फीचर फिल्म तैयार की थी।

1.1910

2.1913

3.1912

4.1911

उत्तर – 2

प्रश्न 19- हमारे देश में वन महोत्सव कब मनाया जाता है।

1.1जुलाई

2.1 दिसम्बर

3.2 अक्टूबर

3.10 अगस्त

उत्तर – 1

प्रश्न 20-समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है  उसका लेखक कौन  था।

1.प्रो. बेन्हम

2.प्रो. बौमोल

3.प्रो. सैमुअलसन

4.प्रो. जे. एस. कीन्स

उत्तर – 4

प्रश्न 21-1767-69 ई. में ब्रिटिश और हैदर अली के बीच लड़ा जाने वाला पहला मैसूर युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ था।

1.मद्रास संधि 

2.एक्स-ला शैपेल सन्धि

3.मैसूर सन्धि 

4.पांडिचेरी सन्धि 

उत्तर – 1

प्रश्न 22- प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ।

1.धारा

2.समय

3.दूरी

4.प्रकाश

उत्तर – 3

प्रश्न 23- शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायुँ को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया ।

1.1539 ई. में चौसा 

2.1526 ई. में पानीपत

3. 1527 ई. में खनवाह

4.1529 ई. में घाघरा

उत्तर – 1

प्रश्न 24- न्यूक्लीयर रिऐक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है ।

1.रेडियम

2.ग्रैफाइट

3.साधारण जल

4.यूरेनियम

उत्तर – 2

प्रश्न 25- उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है।

1.प्रधानमंत्री

2.राष्ट्रपति

3.लोकसभा का अध्यक्ष

4.राज्य सभा का सभापति

उत्तर – 2

SSC GK/GS Question Answer Notes PDF Click here
भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ. Click here
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट 07 Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए  Click here

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi 01

error: Content is protected !!