SSC MTS GK Question In Hindi SSC MTS GS Important Quiz 2023

 

SSC MTS GK Question In Hindi SSC MTS GS Important Quiz 2023 : कर्मचारी चयन

आयोग द्वारा आयोजित एसएससी एम.टी.एस. परीक्षा के लिए लिए हम बहुत ही महत्वपूर्ण सामान्य

ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ले कर आये है जो 2023 के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ।

तो आइये जानते है। 

SSC MTS GK Question In Hindi SSC MTS GS Important Quiz 2023

Q. बिना दूर्ग के एक मात्र सिंधु नगर कौन सा था  –

Answer :  चन्हूदड़ों

Q.वैदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था –

Answer :  तांबा का 

Q.भारत में 5 वीं शताब्दी के प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी-

Answer : नालंदा में

Q.आरंभिक बौद्ध साहित्य किस भाषा में रचे गये –

Answer :  पालि में

Q.धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे –

Answer :  बुद्ध के काल में

Q.प्रथम बौद्ध परिषद कहाँ आयोजित की गई –

Answer : राजगृह में

Q.पांचवी बौद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था –

Answer : हर्ष ने

Q.दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ  –

Answer : 1526 ई. में

Q.तालिकोटा की प्रसिद्ध  लड़ाई कब हुई थी –

Answer : 1565 में

Q.बीजापुर अपनी किस चीज के लिए जाना जाता है  –

Answer : गोल गुम्बज के लिए

Q.1857 का विद्रोह किसने शुरू किया था-

Answer : सिपाहियों ने

Read Moreकिस देश में हरा सुरज दिखाई देता है सही उत्तर जाने 

Q.1857 के विद्रोह का प्रशासनिक परिणाम शक्ति का अंतरण था  –

Answer : ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को

Q.भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया था  –

Answer : लॉर्ड कर्जन ने

Q.भारत में पहली बार सन् 1853 में किस स्थान से रेल यात्रा प्रारम्भ की गई  –

Answer :  बंबई से

Q.भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था  –

Answer : वॉरेन हेस्टिंग्स था 

Q.राज्य अपहरण नीति सबसे पहले किस भारतीय रियासत में लागू की गई थी –

Answer :  सतारा में

Q.भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम क्या था  –

Answer : सत्येन्द्र नाथ टैगोर था

Q.महात्मा गाँधी के अनुसार संसार में सबसे शक्तिशाली बल कौन सा है ।
Answer : वीर की अहिंसा
Q.भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में किस महीने में शुरू किया गया था –
Answer :  अगस्त में
Q.भारतीय संविदान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था  –

Answer : बी. एन. राव 

Q.हमारे सांविधानिक इतिहास में 26 नवंबर, 1949 एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि  –

Answer : इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था

Q.जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है –

Answer :राज्यपाल 

Q.किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यो  का पुनर्गठन किया गया  –

Answer : 1956 में

Q.प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था –

Answer : आंध्र प्रदेश

Q.वह पहला राज्य कौन सा है जिसने परिसीन के अधीन मतदान कराया  –

Answer : कर्नाटक 

Q.राज्यों को भाषाई आधार पर कब पुनर्गठित किया गया था –

Answer : 1856 ई. में

Q.2011 की जनगणना के अन्तिम परिणामों के अनुसार, भारत में बाल – लिंग अनुपात है  –

Answer :  914

Q.भारत में सबसे अधिक साक्षर संघ राज्य क्षेत्र है –

Answer : लक्षद्वीप

Q.वह देश कौन सा है जिस में ड्रिप सिंचाई का प्रयोग अधिक कुशलता से किया जाता है –

Answer : इजराइल

Q.आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबधित प्रकाश की परिघटना है  –

Answer : प्रकीर्णन

Q.अंतरिक्ष यांत्री को आकाश दिखाई देता है  –

Answer : काला

SSC MTS Specail Notes PDF Download  – Click here 

बॉल पेन में अपेक्षाकृत अधिक श्यानता वाली अर्थात् गाढ़ी स्याही भरी होती है यह स्याही एक छोटे से

बॉल (गेंद) के द्वारा धीरे-धीरे छोड़ी जाती है जब लिखने के लिए पेन को कागज पर घुमाया जाता है 

तब यह बॉल कागज के घर्षण से घूमती है तथा गुरुत्वीय बल के कारण स्याही बॉल से होती है हुई

कागज पर आ जाती है ।

Q. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है  –

Answer : धारा 

Q.तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है – 
Answer : कॉपर 
Q.कंप्यूटर के जनक है –
Answer : चार्ल्स वैबेज 
Q.वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है , तब पैदा करती है  –

Answer : जल 

Q.बायोगैस बनाने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त द्रव्य है –

Answer : पशुओ का अपशिष्ठ

Q.कैसर के निदान में निम्नलिखित में से कौन सा परीक्षण सहायता करता है –

Answer :  जीवूतिपरीक्षा (बायोप्सी)

Q.राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व दिलवाने वाला कर है  –

Answer : बिक्री कर

Read More : ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका जाने  – क्लिक करें

Q.भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एक मात्र स्त्रोत है –

Answer : प्रत्यक्ष कर

Q.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहले किस नाम से जाना जाता था  –

Answer :  इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से 

वर्ष 1965 में भारत- पाकिस्तान युद्ध में पैदा हुई स्थिति, दो साल लगातार भीषण सूखा पड़ने, मुद्रा का

अवमूल्यन होने, कीमतों में हुई वृद्धि तथा योजना उद्धेस्यों के लिए संसाधनों में कमी और तृतीय

पंचवर्षीय योजना की असफलता के कारण चौथी योजना को अंतिम रूप से देरी हुई । इसलिए इसके

स्थान पर चौथी योजना के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए वर्ष 19566 से 1969 तक तीन वर्षिक योजनाएँ

बनायी गई। इस अवधि को योजना अवकाश कहा जाता है ।

आपके लिए सवाल  – गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना में जोर दिया गया था –

सही उत्तर हमें कंमेंट में बताओ

Join Telegram GroupClick here 

 

↓Recent Post [इसे भी पढ़े ] ↓
वह कौन सा इंशान है जिसके आगे बादशाह भी सर झुकाते है
वह कौन सा इंशान है जिसके आगे बादशाह भी सर झुकाते है

        सही उत्तर यहाँ से जाने

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: