जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम SSC MTS GK Online Test in Hindi 2022 (प्रैक्ट्रिस सेट – 10) इसमें कुल 25 प्रश्न
होगे जो आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । ये प्रैक्टिस सेट 10 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से 09 तक नहीं दिया है तो
आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे । ssc mts gk quiz
SSC MTS GK Online Test in Hindi 2022

प्रश्न 01- 13 वें शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था।
1.महेन्द्रपाल
2.राज्यपाल
3.महिपाल
4.तेजपाल
उत्तर -4
प्रश्न 02- निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा अनुकूल नहीं है ।
1.अनुच्छेद 14-विधि के अनुसार समानता
2.अनुच्छेद 16-समान अवसर
3.अनुच्छेद 17- उपाधियों का समापन
4.अनुच्छेद 18 – सैनिक उपाधियों की अनुमति
उत्तर – 3
प्रश्न 03- भारत का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ।
1.टी. स्वामीनाथन
2.के.वी.के. सुंदरम्
3.सुकुमार सेन
4.एस.पी. सेन वर्मा
उत्तर – 3
प्रश्न 04- भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है , यह निम्नलिखित में से किस वाक्यांश में व्यक्त है ।
1.आस्था और पूजा की स्वतंत्रता
2.स्थिति की समता
3.व्यक्तियों की मर्यादा
4.सामाजिक न्याय
उत्तर -1
प्रश्न 05- 2001 की जनगणना के अनुसार किस राज्य के जनसंख्या में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है ।
1.सिक्किम
2.उत्तर प्रदेश
3.केरल
4.नागालैंड
उत्तर – 4
प्रश्न 06- चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियों आइसोटोप है ।
1.रेडियो सीसा
2.रेडियों कोबाल्ट
3.रेडियो फॉस्फोरस
4.रेडियो आयोडीन
उत्तर – 3
प्रश्न 07- नई अखिल भारतीय सेवा बनाने के लिए प्रस्ताव पर तभी विचार किया जा सकता है।
1..यदि राज्य विधान मंडलों का बहुमत इसकी मांग करे
2.यदि लोक सभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें
3.यदि राज्य सभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें
4.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 08-किसने कहा था कि राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत ऐसी ही है जैसे बैंक पर बैंक की सुविधा से भुगतान किया जाने वाला चेक ।
1.एन. जी. रांगा
2.के.टी. शाह
3.पंडित नेहरू
4.बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर – 2
प्रश्न 09- कलिंग शासक खारवेल ने संरक्षण दिया था।
1.वैष्णव धर्म का
2.जैन धर्म का
3.शैव धर्म का
4.बौद्ध धर्म का
उत्तर – 2
प्रश्न 10- 34 वें राष्ट्रीय खेल 2011 में कहाँ आयोजित हुए थे ।
1.झारखंड में
2.केरल में
3.उत्तराखंड में
4.कर्नाटक में
उत्तर -1
प्रश्न 11- निम्न अर्थशास्त्रियों में से आप आंशिक विश्लेषण का मास्टर किसे मानते है ।
1.लियोनेल रॉबिन्ज
2.अल्फ्रेड मार्शल
3.लेओन वालरस
4.जे.एम. कीन्ज
उत्तर – 4
प्रश्न 12- आर्यो के अर्टिक होम सिद्धांत का पक्ष किसने लिया था।
1.जैकोबी
2.ए.सी. दास
3.पार्जिंटन
4.बी.जी. तिलक
उत्तर – 4
प्रश्न 13- अशोक के धर्मादेशों का उद्धाचन पहले किया था।
1.चार्ल्स विल्किन्ज ने
2.सर विलियम जोन्ज ने
3.सर जॉन मार्शल ने
4.जेम्स प्रिन्सेप ने
उत्तर – 4
प्रश्न 14- प्रकाश के किस / किन रंगों का निर्वात में अधिकतम वेग होता है।
1.नीला
2.हरा
3.लाल
4.उपर्युक्त सभी
उत्तर -3
प्रश्न 15- संविधान के निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श प्रतिबिम्बित होते है।
1.मूल अधिकारों में
2.उद्देशिका में
3.मूल कर्त्वव्यो में
4.राज्य नीति के निर्देशक – सिद्धान्तों में
उत्तर -2
प्रश्न 16- किस राज्य में प्रस्तावित चमेर-।। जल-विद्युत परियोजना का निर्माण किया जाना है।
1.बिहार
2.तमिलनाडू
3.अरूणाचल प्रदेश
4.हिमाचल प्रदेश
उत्तर – 4
प्रश्न 17- पश्चिम बंगाल में रानीगंज किसलिए विख्यात है ।
1.पेट्रोलियम
2.एल्यूमिनियम
3.कोयला
4.यूरेनियम
उत्तर – 3
प्रश्न 18- चन्द्रमा पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ।
1.यूरी गागरिन
2.वैलिन्टिना तेरेशकोवा
3.नील आर्मस्ट्रांग
4.स्टीवेन स्पाइलबर्ग
उत्तर – 3
प्रश्न 19- सुल्लपेरियार बाँध का झगड़ा किन राज्यों से सम्बंधित है।
1.कर्नाटक और तमिलनाडु
2.तमिनाडु और केरल
3.केरल और कर्नाटक
4.आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक
उत्तर – 2
प्रश्न 20- सेल्वा होता है ।
1.सदाबहार मानसून वन
2.ब्राजील के विषुवतीय वर्षा वाले वन
3.कनाडा के विस्तृत वन
4.साइबेरिया के शंकुवृक्षी वन
उत्तर – 2
प्रश्न 21- पृथ्वी पर व्यवहार्य जल का मुख्य स्त्रोत क्या है ।
1.महासागर
2.भूमिगत जल
3.नदियाँ
4.वर्षा
उत्तर – 2
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किसने राज्य -अपहरण नीति को क्रियान्वित किया ।
1.लॉर्ड कैनिंग
2.लॉर्ड हेस्टिंग्ज
3.लॉर्ड डलहौजी
4.लॉर्ड रिपन
उत्तर -3
प्रश्न 23- गाँधी – इर्विन समझौता कब हुआ था।
1.1935 में
2.1929 में
3.1931 में
4.1932 में
उत्तर – 3
प्रश्न 24- व्याकरण ग्रन्थ अष्टध्यायी के रचनाकार कौन थे ।
1.चार्वक
2.पाणिनी
3.कौटिल्य
4.कपिल
उत्तर 2
प्रश्न 25- नील की खेती करने वालों के विरुद्ध विद्रोह को प्रदर्शित करने वाले नाटक नील दर्पण के लेखक कौन है।
1.दीनबन्धु मित्र
2.बंकिम चन्द्र चटर्जी
3.रवीन्द्रनाथ टैगोर
4.नवीन चन्द्र सेन
उत्तर – 1
SSC MTS GK Online Test in Hindi 2022 ( PDF) | Click here |
SSC MTS GK Online Test in Hindi (Practice Set 09) | Click here |
Physics Notes for All Oneday Exams PDF | Click here |