SSC MTS GK GS Mock Test Free online : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम एसएससी
एमटीएस जी.के. मॉक टेस्ट यानि प्रैक्ट्रिस सेट 24 इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न SSC MTS के विगत कई
प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा केलिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों अगर आपने प्रैक्ट्रिस
सेट 01 से लेकर प्रैक्ट्रिस सेट 23 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर
क्लिक करके टेस्ट दे सकते है सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू की इस प्रश्न को एक बार अवश्य
सरसरी नजर से पढ़े ये प्रश्न आप के आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है । दोस्तों
हमारे द्वारा एक एसएससी एमटीएस के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया गया है जिसमें नोट्स
के रूप में है नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप इसे भी डाउनलोड कर सकते है ।
SSC MTS GK GS Mock Test Free online

प्रश्न 01- संविधान में मूल कर्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा के आधार पर शामिल किया गया है।
1.कर्ण सिंह समिति
2.कृपालानी समिति
3.स्वर्ण सिंह समिति
4.देवराज अर्स समिति
उत्तर -3
प्रश्न 02- भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा निरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है।
1.प्रधानमंत्री
2.भारत का राष्ट्रपति
3.वित्त मंत्री
4.इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 03- कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गंधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ।
1.भारत – इस्लाम शैली
2.भारत – ईरानी शैली
3.भारत – ग्रीक (यूनानी) शैली
4. भारत – चीन शैली
उत्तर – 3
प्रश्न 04- अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था।
1.बौद्ध धर्म को
2.ईसाई धर्म को
3.उपरोक्त दोनों को
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर -3
प्रश्न 05- संसद का कोई सदस्य अपने सदन के अध्यक्ष की पूर्व अनुमति लिए बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थिति रहे, तो उसका रिक्त घोषित किया जा सकता है।
1.21 दिन
2.30 दिन
3.75 दिन
4.60 दिन
उत्तर – 4
प्रश्न 06-पानीपत के तीसरी लड़ाई 1761 में मराठों की सेना का औपचारिक संचालन किसने किया था।
1.विश्वास राव ने
3.सदाशिव राव भाउ ने
3.रघुनाथ राव ने
4.इब्राहीम गार्दी ने
उत्तर – 1
प्रश्न 07- सूखे सेल (Dry Cell) में एनोड का कार्य करने वाली छड़ बनी होती है।
1.कार्बन की
2.लोहे की
3.जस्ते की
4.पीतल की
उत्तर – 1
प्रश्न 08- बन्द अर्थव्यवस्था ( Close Economy) से आप क्या समझते है ।
1.आयात बन्द
2.निर्यात बन्द
3.नियांत्रित पूँजी
4.आयात – निर्यात बन्द
उत्तर – 4
प्रश्न 09- भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है वह है –
1.अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
2.अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
3.अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
4. अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
उत्तर – 3
प्रश्न 10- दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्चात् गाँधीजी ने प्रथम सफल सत्याग्रह आरंभ किया ।
1.चौरी चौरा में
2.बारदोली में
3.चम्पारण में
4.दाण्डी में
उत्तर – 4
प्रश्न 11- मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाओं का निर्माण होता है ।
1.यकृत
2.अग्न्याशय
3.प्लीहा
4.बृहद् अस्थि
उत्तर – 3
प्रश्न 12- खजुराहों में कंधारीय महादेव मंदिर का निर्माण किसके संरक्षण में हुआ ।
1.सोलंकी
2.तोमर
3.राष्ट्रकूट
4.चन्देल
उत्तर – 4
प्रश्न 13- पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाते है ।
1.सिनेमा
2.संगीत
3.पत्रकारिता
4.साहित्य
उत्तर – 3
प्रश्न 14- हिस्ट्री ऑफ द इंडियन म्यूटिनी के लेखक कौन है ।
1.तारा चन्द्र
2.एस. एन. सेन
3.टी. आर. होम्स
4.एस. एन. सेन
उत्तर – 3
प्रश्न 15- भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई ।
1.अप्रैल 2002 में
2. अप्रैल 2001 में
3.मार्च 2001 में
4. जून 2001 में
उत्तर – 1
प्रश्न 16- इन्सुलिन की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ।
1.पीलिया
2.मस्तिष्क ज्वर
3.मधुमेह
4.गठिया
उत्तर – 3
प्रश्न 17- भूदान आन्दोलन के अन्तर्गत अधिकतम भूमि का दान कहाँ से हुआ ।
1.बिहार
2.महाराष्ट्र
3.उत्तर प्रदेश
4.तमिलनाडू
उत्तर -3
प्रश्न 18- किस सत्याग्रह को दिल्ली – चलो सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है ।
1.व्यक्तिगत सत्याग्रह
2.भारत छोड़ो आन्दोलन
3.वारदोली सत्याग्रह
4.नमक सत्याग्रह
उत्तर – 1
प्रश्न 19- मुगल काल में निम्नलिखित बन्दरगाहों में किसको मक्का द्वारा कहा जाता था ।
1.सूरत
2.कालिकट
3. भरूच
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 20- मुहम्मद तुगलक ने किस वर्ष अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की थी।
1.1323 ई.
2.1338 ई.
3.1327 ई.
4.1365 ई.
उत्तर – 3
प्रश्न 21-सोनार अधिकांश प्रयोग में लाया जाता है।
1.अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
2.डॉक्टरों द्वारा
3.इंजीनियरों द्वारा
4.नौसंचालकों द्वरा
उत्तर – 4
प्रश्न 22- पानी में स्थित हवा का बुलबुला निम्नलिखित में से किस कारण चमकीला दिखाई देता है ।
1.पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
2.परावर्तन
3.विवर्तन
4.अपवर्तन
उत्तर – 1
प्रश्न 23- खासी और गोरा जनजातियाँ मुख्यत किस राज्य में केन्दित है।
1.नागालैण्ड
2.मेघालय
3.अरूणाचल प्रदेश
4.असम
उत्तर – 2
प्रश्न 24- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल होता है।
1.9 वर्ष
2.4वर्ष
3.6 वर्ष
4.5 वर्ष
उत्तर – 1
प्रश्न 25- कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में पारित किया गया ।
1.लाहौर
2.हरीपुरा
3.कलकत्ता
4.अहमदाबाद
उत्तर – 1
इसे भी जाने आप – कोणार्क का सूर्य मंदिर नरसिंह देव प्रथम ने बनवया था वे शाही गंग राजवंश से थे । समताप
मंडल वायुयान के उड़ान के लिए आदर्श मंडल है । कृष्णदेव राय का अमुक्त माल्याद तेलगु भाषा में लिखा गया
है । 1906 ई. में कलकत्ता में हुआ कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए दादाभाई नौरोजी ने पहली
बार स्वराज की माँग प्रस्तुत की । महाराष्ट्र में विनायक दामोदर सावरकर ने 1904 ई. में अभिनव भारत नामक
संस्था स्थापित की । 1905 में लन्दन में श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापा की थी।
आजाद हिन्द फौज की स्थापना का विचार सर्वप्रथम कैप्टन मोहन सिंह के मन में आया था। प्रशांत महासागर में
ग्रेट बेरियर रीफ विश्व का सबसे बड़ी प्रवाल भित्ती है । शतरंज के सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ चेस
की स्थापना 1924 में हुई । जैन धर्म के संस्थापक एवं प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव है । रक्त का श्वेत रक्त कोशिका
भाग शरीर प्रतिरक्षा का कार्य करता है । चाँदी का टंका तथा ताँबा का जितल इल्तुतमिश ने चलाया था।
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके नोट्स + प्रैक्ट्रिस सेट दीजिए।
SSC MTS /हवलदार GK Quiz (01-23) तक | Click here |
SSC MTS GK Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करें | Click here |
Indian Army Agneveer Gk Quiz free | Click here |