SSC MTS GK GS & CA 2023 Quiz in Hindi

 

जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आज का टॉपिक SSC MTS GK GS & CA 2023 Quiz in Hindi   प्रैक्ट्रिस सेट

सीरिज प्रारम्भ किया गया है दोस्तों आपको बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे जो आने वाले परीक्षा में पूछे जा सकते है

एक बार आप परीक्षा से पहले जरूर पढ़े । ये प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले

SSC MTS GK GS & CA 2023 Quiz in Hindi  के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है ।

इसे भी जाने आप  – एलीफेटा की गुफाएँ कहाँ स्थित है – मुंबई में , आराम बाग कहाँ स्थित है  – आगार में , दिलवाडा का

जैन मन्दिर कहाँ स्थित है  – माउंट आबू में , चौसठ योगिन  मंदिर कहाँ स्थित है  – खजुराहो में , 13 अप्रैल, 1919 ई.

को अमृतसर में जलियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था। पदम् श्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी  –

नरसिंह दत्त , किस वंश के शासको को हूणों के आक्रमणों का सामना करना पड़ा – गुप्त , कालाहारी रेगिस्तान किस देश

में स्थित है  – बोत्सवाना में ,  पिटवां लोहा में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है , महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सुभाष

चन्द्र बोस ने कहा था । 42 वाँ संसोधन 1976 द्वारा स्वर्ण सिंह समिति के सिफारिश पर मूल कर्तव्य अनुच्छेद 51 क

जोड़ा गया । 

 

SSC MTS GK GS & CA 2023 Quiz in Hindi

 

प्रश्न 01- जब तक राज्यपाल द्वारा जारी किया गया कोई अध्यादेश राज्य विधायिका द्वारा स्वीकार न किया जाए , यह अधिक से अधिक – 

1.एक वर्ष के लिए लागू रह सकता है ।

2.तीन मास के लिए लागू रह सकता है  । 

3.2 वर्ष के लिए लागू रह सकता है ।

4.6 माह के लिए लागू रह सकता है ।

उत्तर – 4

प्रश्न 02- संविधान का कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अपने निर्णय अथवा आदेश पर पुनः विचार का अधिकार प्रदान करता है।

1.अनुच्छेद 130

2.अनुच्छेद 137

3.अनुच्छेद 138

4.अनुच्छेद 139

उत्तर -2

प्रश्न 03- भारत की संसद समस्त देश अथवा किसी भाग के लिए अन्तर्राज्यीय  संधियों को लागू करने के लिए कानून बना सकती है । ऐसे करने के लिए किसकी अनुमति की आवश्यकता है ।

1.सभी राज्यों की 

2.सम्बन्धित राज्य की 

3.अधिकतम राज्यों की 

4.किसी भी राज्य की नहीं

उत्तर – 4

प्रश्न 04- विश्व व्यापर संगठन के साथ समझौते के अनुसार भारतीय पैटेंट अधिनियम 1999 में संशोधित किया गया था, वह अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ था।

1.1965

2.1975

3.1970

4.1980

उत्तर – 3

प्रश्न 05- भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिन्न व्यावसायिक बैंकों की  कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग क्या कहलाता है ।

1.भूगतान सन्तुलन 

2.बैंक गारण्टी

3.अमानत राशि

4.नकद आरक्षित अनुपात 

उत्तर – 4

प्रश्न 06- विवेकानन्द रॉक मेमोरियल निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ।

1.कोलकाता  में

2.चेन्नई में

3.रामेश्वरम् में

4.कोच्चि में

उत्तर – 3

प्रश्न 07-त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारण , सम्यक चरित्र, सम्यक् ज्ञान किस धर्म की महिमा है , वह है ।

1.बौद्ध धर्म

2.जैन धर्म

3.इसाई धर्म

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 08- बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है क्योंकि । 

1.दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है ।

2.दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है ।

3.दाब अधिक होने से गलनांक पहले घटता है , फिर बढ़ता है ।

4.दाब व गलनांक में कोई संबंध नहीं है ।

उत्तर – 2

प्रश्न 09-सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की , की जाने वाली प्रदूषण जाँच द्वारा निम्नलिखित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है ।

1.सीसा व कार्बन कण 

2.कार्बन मोनोक्साइड

3.नाइड्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड

4.कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर – 1

प्रश्न 10- रेनिन का स्रवण करने वाला अंग है ।

1.यकृत 

2.वृक्क

3.आमाशय

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 11- सूचना प्रसार के लिए रेडियो माइक्रोवेव और सैटेलाइट चैनल खुले अंतरिक्ष में किसका उपयोग करते है ।

1.विद्युत चुम्बकीय प्रसारण

2.चुम्बकीय प्रसारण

3.ध्वनि प्रसारण

4.आकाशीय प्रसारण

उत्तर – 4

प्रश्न 12- DOS में गलती से Delete  की हुई फाइल पुनः किस Command  से प्राप्त की जा सकती है ।

1.Un Delete

2.Restore

3.Delete / Cancel

4.Recover

उत्तर – 1

प्रश्न 13- छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियाँ की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ।

1.पायलट

2.सी

3.कोमाल

4.लोगो

उत्तर – 4

प्रश्न 14- अन्तर्राष्ट्रीय  न्यायालय में किस भारतीय ने न्यायाधीश पद का सुशोभित किया ।

1.डॉ. नगेन्द्र सिंह 

2.एल. एम. सिंघवी

3.आर. एस. पाठक

4.मोहम्मद हिदायुतुल्ला

उत्तर – 1

प्रश्न 15- एक टेस्ट में पारी में सभी दस विकेट लेने वाले प्रथम गेदबाज कौन थे ।

1.अनिल कुंबले

2.जिम लेकर 

3.रिजर्ड हैडली

4.शेन वार्न

उत्तर – 2

प्रश्न 16- 1973 में नेताजी  सुभाषचन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत (आजाद हिन्द) की अंतःकालीन सरकार के गठन को उद्घोषित किया था ।

1.रंगून में

2.सिंगापुर में

3.टोकियो में

4.वियेना में

उत्तर – 2

प्रश्न 17- सबसे पहले हमारा राष्ट्रीय गान कब और कहाँ गाया गया था।

1.इलाहाबाद में 24 जनवरी, 1950 को 

2.दिल्ली में 24 जनवरी, 1950 को 

3.कलकत्ता में 27 दिसम्बर, 1911 में

4.कलकत्ता में 26 दिसम्बर, 1942 में

उत्तर – 3

प्रश्न 18- पश्चिम से पूर्व  की ओर हिमालय का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ।

1.सिंधु घाटी से लेकर दिहांग घाटी तक 

2.के2 से लेकर चोमलहारी तक 

3.नांगा पर्वत से लेकर नमचा बर्वा तक 

4.राकापोशी से लेकर लोहित नदी तक

उत्तर – 1

प्रश्न 19- रंगीन टी.वी. के पर्दे पर विभिन्न रंग किन प्रकाश रंगों के मिश्रण से प्रदर्शित होते है ।

1.लाल, पीला और हरा

2.लाल, पीला और नीला

3.लाल, हरा और नीला

4.पीला, हरा और नीला

उत्तर – 3

प्रश्न 20- ओलम्पिक खेलों के झण्डे में हरावृत्त (Greening ) किस महाद्वीप के प्रतीक है ।

1.यूरोप

2.अफ्रीका

3.एशिया

4.ऑस्ट्रेलिया

उत्तर – 4

SSC GD GK GS Quiz + Notes PDF Click here 
डाक विभाग भर्ती 2023 यहाँ से करें आवेदन  क्लिक करें 

वर्तमान में चल रही योजनाएँ आप यहाँ से देखेंक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: