SSC MTS GK 2023 : भारत का कौन सा राज्य रोटी की टोकरी के नाम से जाना जाता है?

SSC MTS GK 2023 : भारत का कौन सा राज्य रोटी की टोकरी के नाम से जाना जाता है? – जय हिन्द दोस्तों अगर

आप का परीक्षा यानि कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा 01-29 सितम्बर 2023 के बीच में है तो आपके लिए आज का

लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है आप सभी को बता दू कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा का एडमिट कार्ड आना

शुरू हो चुका है अगर आप भी पेपर देना चाहते है तो आप के लिए ये लेख बहुत ही खास है इसलिए परीक्षा से पहले एक

बार आप अवश्य पढ़े और अपने प्रिय दोस्तों के पास भी शेयर करें । SSC MTS GK 2023 : Which state of India is known as the bread basket?

SSC MTS GK 2023 : भारत का कौन सा राज्य रोटी की टोकरी के नाम से जाना जाता है?

SSC MTS GK 2023 : आप सभी को पता दू जो हमारे द्वारा पूछा गया सवाल का सही उत्तर थोड़ा सा नीचे दिये गये

तथा हम आपको इस लेख में सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर देखेगे जो कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा में बहुत ही

लाभदायक हो सकता है ।दोस्तो हमारे द्वारा पूछा गया सवाल का सही उत्तर पता है तो आप हमे नीचे दिये कंमेंट में

उत्तर जरूर बताओं अगर नहीं जानते है तो आपको हम इस लेख में सही उत्तर बता दूगा । तो आइये जानते है ।

प्रश्न – भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य रिजर्व  है –

उत्तर – नागार्जुन ( भारत का सबसे बडा़ बाघ अभयारण्य नागार्जुन सागर है इसका क्षेत्रफल 3568 वर्ग किमी है यह आंध्र प्रदेश में

स्थित है  दूसरा स्थान पर मानस राष्ट्रीय उद्यान का तथा तीसरे स्थान पर इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान है ।

प्रश्न – विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है ।

उत्तर- बैकाल झील ( यह बैकाल झील की सबसे गहरी झील है यह रुस के दक्षिणी साइबेरिया में स्थित है । इसकी गहराई लगभग 1642 मीटर है ।

प्रश्न – बाहर से चार भिन्न प्रकार के पेण्ट किए गए धातु के चार प्यालों में एक सथ गरम कॉफी डाली गयी कुछ समय पश्चात किस

प्याली की कफी सबसे ठण्डी पाया जाएगी ।

उत्तर – खुरदुरा काला

प्रश्न – रेलगाड़ी जब स्टेशन पर पहुँचती है तो वह अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बढ़ती हुई लगती है इसका कारण है ।

उत्तर – डॉप्लन प्रभाव  ( जब रेलगाड़ी स्टेशन पर पहुँचती है तो वह डॉप्लन प्रभाव के कारण अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बढी हुई लगती है ।

प्रश्न – मिड नाइट्स चिल्ड्रेन पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ।

उत्तर – सलाम रुश्दी द्वारा

प्रश्न – विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ।

उत्तर – 5 जून को 9 विश्व पर्यावरण दिवस 5जून को मनाया जाता है  21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है । विश्व

आवास दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है ।

प्रश्न – किस संविधान संशोधन के द्वरा मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई है ।

उत्तर – 61 वें संविधान संशोधन के द्वारा  ( 61 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1989 के द्वराा संविधान के अनुच्छेद 326 में

संविधान करके लोक सभा तथा राज्य विधान सभाओं के चुनाव में मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ।

प्रश्न – जब राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना हो तो वह त्यागपत्र किसे सम्बोधित कर प्रेषित करता है ।

उत्तर – उपराष्ट्रपति को  ( संविधान के अनुच्छेद 56(1) के अनुसार राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित

लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा ।

Read More : SSC MTS के पूराने पेपर यहाँ से डाउनलोड करें

प्रश्न – किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

उत्तर – बाल गंगाधर तिलक ने  ( बाल गंगाधर तिलक ने  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति

करने का आरोप लगाया । कांग्रेस के उदारवादी नेताओं को अंग्रेजो की न्यायप्रियता में पूर्ण निष्ठा थी और ये अंग्रेजों को अपना शत्रु

नहीं बल्कि मित्र मानते थे । ये प्रार्थना  पत्रों, प्रतिवेदनों स्मरण पत्रों एवं शिष्टमण्डलों के द्वारा सरकार के समाने अपनी गांगों को

रखते थे । इनकी इसी लचीलेपन व्यवहार के कारण ही उग्रपंथी नेताओं ने इसे राजनीतिक भिक्षुवत्ति कहा ।

आज का प्रश्न – भारत का कौन सा राज्य रोटी की टोकरी के नाम से जाना जाता है?
सही जवाब – भारत की रोटी – टोकरी ( सर्वाधिक उपजाऊ क्षेत्र माना जाता है पंजाब और हरियाणा क्षेत्र को इसे भारत की रोटी –
टोकरी कहा जाता है । क्योंकि यहाँ भारत के 1.5 प्रतिशत भूक्षेत्र में पंजाब भारत का 20 प्रतिशत गेहूँ पैदा करता है 
SSC MTS Notes (55 Page) Download   Click here 
आर्मी MTS भर्ती 10वीं पास करें आवेदन   क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: