SSC MTS General Knowledge Questions and Answers

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC MTS General Knowledge Questions and Answers (प्रैक्टिस सेट 17)  ये

प्रश्न  विगत SSC MTS  के विगत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले SSC MTS  के होने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही

महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है ।  दोस्तों अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से 16 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक

कीजिए और टेस्ट दीजिए । इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ।

SSC MTS General Knowledge Questions and Answers

SSC MTS General Knowledge Questions and Answers
SSC MTS General Knowledge Questions and Answers

प्रश्न 01- भारतीय संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रूपरेखा को अंगीकार किया ।

1.23 अगस्त, 1947 को

2.13 सितम्बर, 1947 को

3.22 जूलाई, 1947 को

4.15 अगस्त, 1947 को

उत्तर – 3

प्रश्न 02- पंचायतीराज की त्रिस्तरीय प्रणाली में आते है।

1.ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्लॉक समिति

2.ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद

3.ब्लॉक समिति, जिला परिषद्, पंचायत समिति

4.ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद

उत्तर – 4

प्रश्न 03- निम्नलिखित में से वह कौन सा मुगल सम्राट था जिस पर अंग्रेजों का प्रभाव कभी भी नहीं रहा ।

1.अकबर द्तीय

2.बहादूरशाह द्तीय

3.आलमगीर द्तीय

3.शाहआलम द्तीय

उत्तर – 3

प्रश्न 04- गाँधी – इरविन समझौते में हस्ताक्षरित होने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

1.मोतीलाल नेहरू

2.चिन्तामणि

3.मदन मोहन मालवीय

4.तेज बहादूर सप्रू

उत्तर – 4

प्रश्न 05- तिलक ने कब घोषणा की स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूँगा ।

1.1905

2.1907

3.1914

4.1916

उत्तर – 4

प्रश्न 06- उत्तर प्रदेश में बौद्ध और जैन दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है।

1.सारनाथ में

2.कौशाम्बी में

3.देवीपाटन में

4.कुशीनगर में

उत्तर – 2

प्रश्न 07- संसार प्रसिद्ध मोर सिंहासन किस मुगल इमारत में रखा है ।

1.नया आगरे का किला

2.दिल्ली के लाल किले का रंगमहल

3.दिल्ली के लाल किले का दीवाने आम

4.फतेहपुर सीकरी का दीवानेखास

उत्तर – 3

प्रश्न 08- भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष हुआ।

1.1947 में

2.1950 में

3.1951 में

4.1949 में

उत्तर – 2

प्रश्न 09- पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा साझी है।

1.जम्मू तथा कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान

2.जम्मू तथा कश्मीर, पंजाब , हरियाणा, राजस्थान

3.पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात

4.पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान

उत्तर – 3

प्रश्न 10- किस गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार भाटा- आता है।

1.पृथ्वी का चन्द्रमा पर

2.पृथ्वी का सूर्य पर 

3.पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का

4.चन्द्रमा का पृथ्वी पर 

उत्तर – 3

प्रश्न 11- गाड़ी के रेडिएटर मे जल का प्रयोग किस कारण से किया जाता है ।

1.इसका निम्न घनत्व

2.निम्न क्वथनांक

3.उच्च विशिष्ट घनत्व

4.आसानी से उपलब्धता

उत्तर – 3

प्रश्न 12- टेलीविजन ग्राही के दूरस्थ नियन्त्रण में किस प्रकार की वैद्युत चुम्बकीय विकिरण प्रयोग में लाई जाती है।

1.दृश्य

2.अवरक्त

3.पराबैंगनी

3.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन सा पादप रेशा, तने से प्राप्त होता है।

1.क्वायर

2.सनई

3.सेमल

4.कपास

उत्तर – 2

प्रश्न 14- भारत में सर्वप्रथम प्रारम्भ की गई पशुधन विकास योजना है ।

1.सघन पशु विकास योजना

3.गोसदन योजना

4.दूधबस्ती योजना

4.मूल ग्राम योजना

उत्तर – 4

प्रश्न 15- कम्प्यूटर नेटवर्क में कौन से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है।

1.प्रिंटर्स

2.फ्लॉपी डिस्क ड्राइव

3.स्पीकर्स

4.कुंजीपटल

उत्तर – 1

प्रश्न 16- इंटरनेट क्या है ।

1.नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क

2.किसी बिजनेस के लिए आंतरिक सम्प्रेषण प्रणाली

3.भारत सरकार के लिए सम्प्रेषण प्रणाली

4ये सभी

उत्तर –1

प्रश्न 17- एफिल टॉवर जो 1887 से 1889 के बीज निर्मित की गई थी, वह निम्न में से कहाँ स्थित है।

1.पेरिस

2.लंदन

3.वाशिंगटन 

4.बर्लिन

उत्तर – 1

प्रश्न 18- दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन किसने चलाया ।

1.रामानन्द

2.विवेकानन्द

3.कबीर

4.शंकराचार्य

उत्तर – 1

प्रश्न 19- भारत के निम्न संग्रहालयों में किसका स्थान गलत ढंग से अंकित है।

1.नेपियर संग्रहालय – तिरुवनंतपुरम

2.सालारजंग संग्रहालय – हैदराबाद

3.राष्ट्रीय रेल संग्रहालय – नई दिल्ली

4.वस्त्रों की कैलिको संग्रहालय – मुम्बई

उत्तर – 1

प्रश्न 20- क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है।

1.22 मीटर

2.20.12 मीटर

3.20 गज

4.20-12 गज

उत्तर – 2

प्रश्न 21- कुत्तों की दौड़ के लिए प्रसिद्ध व्हाइट सिटी स्टेडियम कहाँ स्थित है।

1.इंग्लैड

2.स्कॉटलैंड

3.कनाडा

4.नीदरलैंड

उत्तर –1

प्रश्न 22- यूनेस्कों ने निम्नलिखित में से किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय  साक्षरता दिवस घोषित किया था ।

1.8 सितम्बर

2.18 सिम्बर

3.8 अक्टूबर

4.18 अक्टूबर

उत्तर – 1

प्रश्न 23- स्टेनलेस इस्पात बनाने  के काम आने वाले धातुओं का युग्म है।

1. तांबा तथा लोहा

2.जस्ता तथा लोहा 

3.लोहा तथा क्रोमियम

4.क्रोमियम तथा इस्पात

उत्तर- 4

प्रश्न 24- भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है ।

1.कांडला

2.चेन्नई या मद्रास

3.मंगलूर

4.हल्दिया

उत्तर – 2

प्रश्न 25- निम्नलिखित में से  किस भारतीय  राज्य में विशाखापत्तनम बन्दरगाह स्थित है।

1.गुजरात

2.केरल

3.आन्ध्र प्रदेश

4.तमिलनाडू

उत्तर – 3

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और नोट्स भी डाउनलोड कीजिए  

SSC MTS General Knowledge Questions and Answers 2022 ( 01 to 16) Click here
Railway GK GS Study Notes PDF  Click here
Polity +History + Vividh Notes PDF  Click here

1 thought on “SSC MTS General Knowledge Questions and Answers”

Comments are closed.

error: Content is protected !!