नमस्कार दोस्तो आज केिस अध्याय में हम SSC MTS General Awareness Mock Test (प्रैक्टिस सेट – 13) इसमें कुल 25 प्रश्न
है जो विगत SSC MTS के परीक्षा में पूछे गये है । दोस्तों ये प्रैक्टिस सेट 13 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से लेकर 12 तक नहीं दिया
है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे ।
SSC MTS General Awareness Mock Test 13

प्रश्न 01- संविधान के किस अनुसूची में भूमि सुधार सम्बन्धित कानून रखे गये है ।
1.सातवीं
2.नवीं
3.आठवी
4.दसवीं
उत्तर – 2
प्रश्न 02- फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम दिशा बताते है ।
1.विद्युत धारा की उस चालक में जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है
2.विद्युत चालक में चुम्बकीय क्षेत्र की
3.विद्युत चालक में बल की दिशा जब चालक चुम्बकीय क्षेत्र में है
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर –3
प्रश्न 03- लालकुर्ती आन्दोलन का नेता थे ।
1.अस्फाक उल्ला खान
2.मौलाना आजाद
3.मुहम्मद अली जिन्ना
4.खान अब्दुल गफ्फार खान
उत्तर –4
प्रश्न 04- मुहम्मद तुगलक ने किस वर्ष अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की थी।
1.1323 ई. में
2.1338 ई. में
3.1327 ई. में
4.1365 ई. में
उत्तर – 3
प्रश्न 05- हरगोविन्द खुराना को किस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार मिला ।
1.आनुवांशिक कोड
2.इम्यूनोलॉजी
3.हॉर्मोन
4.जीन संश्लेषण
उत्तर – 1
प्रश्न 06- 49 वीं समानान्तर रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है।
1.संयुक्त राज्य अमरीका एवं इग्लैंड
2.कनाडा एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
3.दक्षिण कोरिया एवं उत्तर कोरिया
4.चीन एवं कोरिया
उत्तर – 2
प्रश्न 07- भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या कितनी थी ।
1.8
2.7
3.9
4.13
उत्तर – 2
प्रश्न 08- सर्वप्रथम भारत में जजिया कर लगाने का श्रेय मुहम्मद बिन कासिम को जाता है उसने किस वर्ग को इस कर से मुक्त रखा था।
1.बौद्धों को
2.ब्राह्राणों को
3.निम्न जाति के लोगों को
4.मुसलमानों को
उत्तर – 4
प्रश्न 09- हिन्दी साहित्य का स्वर्ण युग जिस मुगल शासक के काल में रहा , वह था।
1.जहाँगीर
2.अकबर
3.औरंगजेब
4.शाहजहाँ
उत्तर – 2
प्रश्न 10- भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पहली बार कब प्रदर्शित किया गया ।
1.1907
2.1932
3.1921
4.1929
उत्तर – 1
प्रश्न 11- निम्नलिखित मे से किसके साथ वर्ष 1793 ई. में लॉर्ड कार्नवालिस ने बंगाल का स्थायी बन्दोबस्त किया ।
1.कृषकों के साथ
2.जमींदारों के साथ
3.भारतीय प्रतिनिधियों के साथ
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 12- भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वायसराय के शासनकाल में हुई ।
1.लॉर्ड लिटन
2.ल़ॉर्ड कर्जन
3.लॉर्ड मेयो
4.लॉर्ड मिण्टो
उत्तर – 3
प्रश्न 13- कृत्रिम वर्षा करवाने में निम्नलिखित में से किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है ।
1.सोडियम आयोडाइड
2.सिल्वर ब्रोमाइड
3.एंथाइल ब्रोमाइड
4.सिल्वर आयोडाइड
उत्तर – 4
प्रश्न 14- माई एक्सपेरीमेन्ट्स विथ टूथ के लेखक कौन है ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.नरसिम्हा राव
3.इन्दिरा गाँधी
4.महात्मा गाँधी
उत्तर – 4
प्रश्न 15- किलिमंजारों ज्वालामुखी किस महादेश में स्थित है।
1.एशिया
2.उत्तरी अमरीका
3.अफ्रीका
4.दक्षिण अमरीका
उत्तर – 3
प्रश्न 16- ह्रदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण है।
1.ऑक्सीजेनेटेर
2.डायालयजर
3.पेसमेकर
4.सी.टी. स्कैन
उत्तर – 3
प्रश्न 17- राजस्थान में माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ा मन्दिर विख्यात है।
1.बौद्ध मूर्तिकला हेतु
2.राजपूती शैली हेतू
3.राजस्थानी कला हेतु
4.जैन मन्दिर कला हेतु
उत्तर – 4
प्रश्न 18- नये राज्यों के निर्माण अथवा विद्यमान राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने का अधिकार होता है।
1.राष्ट्रपति को
2.निर्वाचन आयोग को
3.संसद को
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 19- शरील में लोहे की कमी से कौन – सी बीमारी हो जाती है ।
1.हाइड्रोफोबिया
2.रक्तक्षीणता
3.रिकेट्स
4.स्कर्वी
उत्तर – 2
प्रश्न 20- डंडिया लोक नृत्य मुख्य रूप से कहाँ प्रचलित है ।
1.महाराष्ट्र
2.नागालैण्ड
3.गुजरात
4.असम
उत्तर – 3
प्रश्न 21- एक कम्प्यूटर की स्मृति को प्रायः किलोवाइट या मेगाबाइट द्वारा व्यक्त किया जाता है एक बाइट है ।
1.आठ बाइनरी अंक
2.आठ दशमलव पद्धति वाले अंक
3.दो बाइनरी अंक
4.दो दशमलव अंक
उत्तर – 1
प्रश्न 22- युद्ध या बाह्रा आक्रमण के कारण की गई आपातकाल की घोषणा का संसद द्वारा अनिवार्यतः अनुमोदन होना चाहिए ।
1.एक महीने में
2.दो महीनों में
3.चार महीनों में
4.तीन महीनों में
उत्तर – 1
प्रश्न 23- शून्य आधार वाला बजट सर्वप्रथम लागू हुआ था ।
1.भारत में
2.रूस में
3.ब्रिटेन में
4.संयुक्त राज्य अमेरिका में
उत्तर – 4
प्रश्न 24- भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन के लिए योग्यता की निम्नतम उम्र है ।
1.35 वर्ष
2.25 वर्ष
3.30 वर्ष
4.21 वर्ष
उत्तर – 1
प्रश्न 25- पंडित किशन महाराज निम्नलिखित वाद्य यंत्र के प्रमुख वादक है ।
1.सन्तुर
2.तबला
3.सितार
4.वायलिन
उत्तर – 2
SSC MTS & हवलदार GK GS Mock Test ( 01-12) | Click here |
All Exams Study Notes PDF | Click here |
SSC MTS & हवलदार नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |
Polity Quiz Practice Set -10 | Click here |