SSC MTS के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर : विश्व की पहली घड़ी किस देश ने बनाई थी ? दोस्तों आप
सभी को इस लेख में हम और हमारे टीम के द्वारा एसएससी एम.टी.एस. के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
ले कर आये है आप सभी को बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले
सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों एक बार अवश्य पढ़े . परीक्षा से पहले । इसमें कुल 30 प्रश्न
होगे तथा सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । तो आइये जानते है। SSC MTS frequently asked questions with answers
SSC MTS के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
हमारे द्वारा पूछा गया सवाल का जवाब थोड़ा सा नीचे दिये गये है।
Q 1.भारत का सबसे ऊँचा बांध कौन सा है ।
Answer :भाखड़ा
Q 2.इंदिरा गाँधी नहर को किन नदियों से पानी मिलता है ।
Answer :सतलज और ब्यास
Q 3. नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर बना है ।
Answer :कृष्णा
Q 4.इस समय भारत में कच्चे पेट्रोलियम का सबसे अधिकतम उत्पादन कौन करता है ।
Answer :अपतटीय मुंबई हाई
Q 5. भारत की सिलिकॉन वैली स्थित है ।
Answer :बंगलुरू में
Q 6.भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है ।
Answer : रूस
Q 7.भारत के राज्य किस क्षेत्र में केंद्र से अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहे है –
Answer :विधायी , प्रशासनिक , वित्तीय (SSC MTS frequently asked questions with answers
Q 8. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद , राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश देता है ।
Answer : अनुच्छेद 40
Q 9. भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली का प्रस्ताव किसने किया था-
Answer :बलवंत राय मेहता समिति ने
Q 10.किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है ।
Answer : महाधिवक्ता
जरूर पढ़े – SSC Special Notes Download
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 249 के अनुसार, यदि राज्य सभा उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों के दो-तिहाई
बहुमत से प्रस्ताव पारित कर यह घोषित करती है कि राज्य सूची में उल्लिखित अमुक विषय राष्ट्रीय महत्व का है , तो
संसद उस विषय पर कानून का निर्माण कर सकती है।
Q11. वह पहला राज्य कौन सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया –
Answer :कर्नाटक
Q 12. राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है ।
Answer : मुख्यमंत्री द्वारा
Q 13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है ।
Answer :अनुच्छेद 167 (SSC MTS के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर )
1858 ई. में ब्रिटिश संसद द्वारा पारित कानून द्वारा शासन का अधिकार ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर ब्रिटिश सम्राट को
दे दिया गया इसके पूर्व भारत में सत्ता के डायरेक्टरों और बोर्ड ऑफ कंट्रोल की थी , पर अब शासन का भार एक ब्रिटिश
सरकार के मंत्री जिसे भारत मंत्री अथवा सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कहा जाता था को दे दिया गया और उसकी सहायता के लिए
एक कौसिंल नियुक्त कर दी गई ।
Q 14. उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतो से ऊपर स्थापित की ।
Answer : गोलकनाथ का मामला

Q 15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी-
Answer : लाहौर
Read More ; ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका जाने
Q 16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में पूर्ण स्वराज प्रस्ताव स्वीकार किया गया ।
Answer : 1929 में लाहौर सत्र
Q 17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्यक्ष कौन था ।
Answer :जॉर्ज यूले
Q 18. गुजरात में साबरतमी आश्रम की स्थापना गाँधीजी ने किस वर्ष की थी –
Answer : 1917 में
Q 19. इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ।
Answer : मुहम्मद बिन तुगलक के काल में
Q 20. महमूद गजनी ने किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था ।
Answer : सोमनाथ
भारतीय परिषद् अधिनियम 1858 के तहत ब्रिटिश सम्राट के अधिन नियुक्त भारत का पहला वायसराय लॉर्ड कैनिंग था
। यह भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल भी था । इसकी के समय में 1857 ई. का
ऐतिहासिक विद्रोह हुआ था जिसके बाद शासन कंपनी के हाथोे में सीधे ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण में ले लिया गया ।
इन्होने व्यपगत सिद्धांत या राज्य विलय नीति को समाप्त कर दिया । इसके काल में 1856 ई. में विधवा पुनर्विवाह
अधिनियम पारित हुआ ।
Q 21. तराइन की दूसरी लडाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था ।
Answer : मुहम्मद गोरी ने
Q 22. पृथ्वीराज चौहन को मुहम्मद गोरी ने किस युद्ध में हराया था ।
Answer : तराइन, 1192 में
1856 ई. में कैनिंग सरकार द्वारा सेना भर्ती अधिनियम पारत कराया गया था । इस अधिनियम के अनुसार सेना के सभी
सैनिकों को स्वीकार करना होता था कि जहाँ कही भी सरकार को आवश्यकता होगी, वे वहीं कार्य करेगें । अतः वे समुद्र
पार जाने से मना नहीं कर सकते है।
Q 23. भातीय और युनानी कला के अभिलक्षणों को समान्वित करने वाली कला शैली का क्या नाम है।
Answer : गांधार
Q 24. प्राचीन काल में निम्नलिखित में से कौन कलिंग का एक महान शासक था ।
Answer : खारवेल
सवाल – विश्व की पहली घड़ी किस देश ने बनाई थी
जवाब – इंग्लैण्ड
Read More ; भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई
Q 25.कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला विद्यालय को किस नाम से जाना जाता है ।
Answer : गाधार कला
1851 ई. में प्रायोगिक तौर पर कलकत्ता और डायमंड हार्बर के बीच टेलीफोन लाइन शुरू की गई थी । 1853 ई. में
टेलीग्राफ लाइन कलकत्ता और आगरा के बीच शुरू हुई थी।
Q 26. किस प्रसिद्ध शासक को शिलालेखों का जनक कहा जाता था ।
Answer : अशोक
Q 27. आरंभिक बौद्ध साहित्य किस भाषा मे रचे गये थे ।
Answer : पालि में (SSC MTS के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर )
Q 28. पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते है । इसका कारण है ।
Answer : पृष्ठ तनाव
भारतीय परिषद् अधिनियम 1858 के तहत ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का पहला वायसराय लॉर्ड कैनिंग था
। यह भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल भी था । इसी के समय में 1857 ई. का
ऐतिहासिक बिद्रोह हुआ था जिसके बाद शासन कंपनी के हाथों से सीथे ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण में ले लिया गया ।
इन्होंने व्यगत सिद्धांत या राज्य विलय नीति को समाप्त कर दिया ।इसके काल में 1856 ई. में विधवा पुनर्विवाह
अधिनियम पारित हुआ।
Q 29. रासायनिक ऊर्जा का वैद्यत ऊर्जा में रूपांतरण होता है ।
Answer : बैटरी में
Q 30. जल की कठोरता को दूर करने की प्रक्रिया को क्या कहते है ।
Answer : मृदुकरण
Read More : Join Telegram Group
इसे भी जाने आप
ये भी जाने
सरकारी नौकरी 10वीं 12वीं पास वालो के लिए आ गयी नई भर्ती यहाँ से फॉर्म भरें