जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC MTS Free Mock Test GK GS 2022 ( प्रैक्ट्रिस सेट 21) इसमें कुल 25 प्रश्न
होगे अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर प्रैक्टिस सेट 20 तक नही दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे
सकते है ये सभी प्रश्न SSC MTS के विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण
तो आइये जानते है ।
SSC MTS Free Mock Test GK GS 2022

प्रश्न 01- गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ।
1.राष्ट्रपति के
2.विधान सभा के
3.विधान मण्डल के
4.मुख्यमंत्री के
उत्तर – 3
प्रश्न 02- ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट का प्रकाशन किस नाम से किया जाता है।
1.ब्लू बुक
2.सफेद बुक
3.ग्रीन बुक
4.पीला बुक
उत्तर – 1
प्रश्न 03- वह पहली महिला जो संयुक्त राष्ट्र आमसभा की अध्यक्ष बनी और भारत की पहली महिला राजदूत बनी कौन थी ।
1.विजया लक्ष्मी पंडित
2.सरोजिनी नायडू
3.सुचेता कृपलानी
4.अरुणा आसिफ अली
उत्तर – 1
प्रश्न 04- भारत की मानक समय रेखा किस शहर से गुजरती है ।
1.जयपुर
2.अहमदाबाद
3.कोलकाता
4.इलाहाबाद
उत्तर – 4
प्रश्न 05- भूमि सुधार का उद्देश्य है , निम्नलिखित प्राप्त करना –
1.उत्पादन में वृद्धि
2.ग्रामीण लोगों की क्रय शक्ति में वृद्धि
3.आर्थिक संवृद्धि के साथ वितरणात्मक न्याय सुनिश्चित करना
4.उपरोक्त सभी
उत्तर – 4
प्रश्न 06- राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है।
1.नई दिल्ली
2.हरियाणा
3.झारखंड
4.बिहार
उत्तर – 4
प्रश्न 07- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य तंबाकू की खेती के लिए प्रसिद्ध है ।
1.आंध्र प्रदेश और गुजरात
3.कर्नाटक और केरल
4.महाराष्ट्र और कर्नाटक
4.केरल और तमिलनाडु
उत्तर – 1
प्रश्न 08- केरल में इडुक्की परियोजना किस नदी पर है ।
1.पम्बा
2.पेरियार
3.कुडांह
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 09- राउरकेला स्थित इस्पात संयंत्र निम्नलिखित में से किस बांध से पानी लेता है।
1.हीराकुंड
2.रिहन्द बांध
3.दामोदर घाटी परियोजना
4.तुंगभद्रा बांध
उत्तर – 1
प्रश्न 10- निम्नलिखित राज्यों मे से किसमें उसकी कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का सबसे अधिक अनुपात है ।
1.राजस्थान
2.उत्तर प्रदेश
3.पंजाब
4.तमिलनाडु
उत्तर – 3
प्रश्न 11- जनजाति को इंगित करने के लिए पहली बार आदिवासी शब्द का प्रयोग किसके द्वारा किया गया ।
1.जवाहर लाल नेहरू
2.ठक्कर बाबा
3.बी. आर. अम्बेडकर
4.महात्मा गाँधी
उत्तर – 2
प्रश्न 12- कोल, भील, गोंड आदि जनजातियां किस राज्य मे निवास करती है ।
1.उड़ीसा
2.मध्य प्रदेश
3.असम
4.राजस्थान
उत्तर – 2
प्रश्न 13- वातावरण की परत, जो रेडियो तरंगों को वापस पृथ्वी पर परावर्तित करती है।
1.समताप मण्डल
2.आयन मण्डल
3.क्षोभ मण्डल
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 14 – एक अन्तरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना मं चन्द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्योंकि –
1.वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है
2.चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
3.चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यत्प है।
4.चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है
उत्तर – 3
प्रश्न 15- एक चलती हुई कार और एक रेल इंजन दोनों से समान गतिज ऊर्जा है किसका संवेग ज्यादा होगा ।
1.कार का
2.रेल इंजन का
3.दोनों का समान
4.निश्चित नहीं कहा जा सकता
उत्तर – 2
प्रश्न 16- न्यूक्लियर रिएक्टर में मॉडरेटर का कार्य होता है।
1.रिएक्टर शक्ति स्तर में परिवर्तन करना
2.न्यूट्रॉनों के लोड को कम करना
3.रिएक्टर की विखंडन अभिक्रिया के ताप को बाहर निकालना
4.सभी सही
उत्तर – 3
प्रश्न 17- बन्द कमरे में चलते हुए रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुल जाता है , तो ।
1.कमरा थोड़ा ठण्डा होगा
2.कमरे का तापमान गिर जाएगा
3.कमरे का तापमान प्रभावित नहीं होगा
4.कमरा धीरे धीरे गर्म हो जाएगा ।
उत्तर – 4
प्रश्न 18- विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है।
1.हेग
2.वाशिंगटन
3.न्यूयॉर्क
4.जेनेवा
उत्तर – 4
प्रश्न 19-जसपाल राणा का नाम निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से सम्बन्धित है।
1.मुक्केबाजी
2.तीरंदाजी
3.निशानेबाजी
4.भारोत्तोलन
उत्तर – 3
प्रश्न 20- दूर की वस्तुओं को देखने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ।
1.पेरिस्कोप
2.सेक्सटेंट
3.माइक्रोस्कोप
4.बाइनोक्यूलर दूरबीन
उत्तर – 4
प्रश्न 21- प्रायद्वीप भूमि का एक फैलाब होता है, जो लगभग पूरी तरह से घिरा होता है।
1.जल से
2.जंगल से
3.पहाड़ा से
4.इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 4
प्रश्न 22- सौर परिवार के निम्नलिखित ग्रहों में से सबसे ठण्डा ग्रह कौन सा है ।
1.मंगल
2.पृथ्वी
3.बुध
4.नेप्च्यून
उत्तर – 4
प्रश्न 23- यूरेनियम सर्वाधिक मात्रा मे पाया जाता है।
1.उड़ीसा में
2.राजस्थान में
3.बिहार में
4.मध्य प्रदेश में
उत्तर – 2
प्रश्न 24- कौन सा शहर भारत का सिलिकॉन वैली कहलाता है ।
1.हैदराबाद
2.मुंबई
3.बंगलौर
4.चेन्नई
उत्तर – 3
प्रश्न 25- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के रूप में जाना जाता था ।
1.नागालैंड
2.असम
3.मणिपुर
4.अरुणाचल प्रदेश
उत्तर – 4
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और भी नोट्स / टेस्ट भी दे ।
SSC MTS Free Mock Test GK GS 2022 (01-20) | Click here |
Railway GK Notes PDF | Click here |
History Notes PDF | Click here |