जय हिन्द मेंरे प्रिय दोस्तों आइये जानते है SSC MTS Current Affairs 2023 in Hindi बहुत ही लाजवाब करंट
अफेयर्स के बारे में आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में करंट अफेयर्स से भी प्रश्न अवश्यपूछे जाते है इसमें हम
एसएससी एमटीएस के लिए करंट अफेयर्स के बारे में चार्चा करगे जो होने वाले एसएससी एम.टी.एस. के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है । इसे भी जाने आप हाल ही में किस कनाडा में ग्लोबल इंडिया अवार्ड से सम्मानित
किया गया है – अनिल अग्रवाल को । हाल ही में वर्ष 2022 का भौतिकी का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया है – एलेन
एस्पेक्ट , एंटोन जिलिंगर , जॉन एफ क्लॉजर । हाल ही में किसने भारतीय वायु सेना में स्वदेशी रूप से विकसित हल्के
लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड का शामिल किया है – राजनाथ सिंह । हाल ही में किस राज्य को बेस्ट परफॉर्मिग स्टेट का
द्तीय पुरस्कार मिला है – छत्तीसगढ़ ।
SSC MTS Current Affairs 2023 in Hindi
प्रश्न 01- हाल ही भारतीय नौसेना ने किस राज्य में सेना और भारतीय वायुसेना के साथ छह दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास AMPHEX 2023 आयोजित किया ।
उत्तर – आंध्र प्रदेश
प्रश्न 02- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी पुलिस की आकस्मिक छुट्टियों को 12 दिनों से 20 दिन करने का निर्णय लिया है ।
उत्तर – महाराष्ट्र सरकार ने
प्रश्न 03- हाल ही में उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए किस देश ने संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है ।
उत्तर – भारत
प्रश्न 04- हाल ही में किस भाषा की फिल्म छेलो शो ऑस्कर 2023 के लिए नामित हुई है ।
उत्तर – गुजराती
प्रश्न 05- हाल ही में कौन सा राज्य अपनी स्वयं की स्वास्थ्य बीमा योजना (CMHIS) शुरू करेगा ।
उत्तर – नागालैंड
प्रश्न 06- हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कहाँ इंटग्रेटेड क्रायोजेनिक इंजन मैनुफेक्चरिंग फैसिलिटी का उद्धाटन करेगी ।
उत्तर -बेगलुरू में
प्रश्न 07- हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने प्राथमिक स्कूली बच्चों के लिए लिए ट्यूटर योजना को मंजूरी दी है ।
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 08- हाल ही में किस शहर ने 2023 में भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल की मेजबानी करने की घोषणा की है ।
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न 09- हाल ही में किस राज्य ने राष्ट्रीय संगठन पुरस्कार 08 पुरस्कार हासिल किये है ।
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न 10- हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विश्वविद्यालय के लिए विधेयक पारित किया है ।
उत्तर – त्रिपुरा
प्रश्न 11- टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी कौन बने है ।
उत्तर – डेविड वार्नर
प्रश्न 12- अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी अवार्ड 2022 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया है ।
उत्तर – विक्की कौशल
प्रश्न 13- 68 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारो में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म पुरस्कार जीता है ।
उत्तर – तुलसीदास जूनियर
प्रश्न 14- 75 वे बाफ्टा पुरस्कार 2022 में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है ।
उत्तर – द पावर ऑफ द डॉग
प्रश्न 15- हाल ही मे किस भारतीय महिला की आईएमएफ की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार पर प्रदर्शित होने वाली पहली महिला बनी ।
उत्तर – गीता गोपीनाथ
प्रश्न 16- हाल ही में किस देश की सामंथा क्रिस्टोफोरेटी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की कमान संभालने वाली पहली यूरोपीय महिला बन गई ।
उत्तर – इटली
प्रश्न 17- हाल ही में मोहम्मद बिन सलमान किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ।
उत्तर – सऊदी अरब के
प्रश्न 18- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए किसे सम्मानित किया गया है।
उत्तर – जम्मू कश्मीर
प्रश्न 19- 13 वें फिक्की वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ किया गया है।
उत्तर – नई दिल्ली में
प्रश्न 20- हाल ही में जारी टाइम 100 नेक्स्ट की सूची में कौन एक भारतीय शामिल है ।
उत्तर – आकाश अंबानी
प्रश्न 21- हाल ही में भारत ने मिसाइलों और हथियार प्रणालियों के निर्यात के लिए किस देश के साथ समझौता किया है।
उत्तर – अर्मेनिया
प्रश्न 22- हाल ही में राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है।
उत्तर – शैलेन्द्र सिंह , आनंद मिलिद , कुमार शानू को
प्रश्न 23- हाल ही में अडानी ग्रीन्स ने दुनिया का सबसे बड़ा पवन और ऊर्जा संयंत्र कहाँ शुरू किया है।
उत्तर – राजस्थान में
प्रश्न 24- हाल ही में किस देश ने प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के साथ एक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किये है।
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न 25- हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा सफाई पार्क कौन सा राज्य विकसित करेगा ।
उत्तर -हरियाणा
SSC MTS GK Mock Test (01-10) | Click here |
Polity Quiz for All Exams | Click here |
लुसेन्ट बुक 2023 यहाँ से करें डाउनलोड आप – क्लिक करें