SSC MTS And Havildar GK Question in Hindi With Answer : इस लेख में वे ही प्रश्न है जो SSC MTS के विगत कई प्रतियोगी
परीक्षाओं में प्रश्न पूछे गये है और आने वाले SSC MTS के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । आप को बता दे कि ये प्रैक्ट्रिस सेट 22 है ।
अगर आप प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर प्रैक्ट्रिस सेट 21 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है
दोस्तों आप इसे प्रश्न को परीक्षा से पहले पढ़कर अवश्य अवश्य जाना ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होगे ।
SSC MTS And Havildar GK Question in Hindi With Answer

प्रश्न 01- एक रूपये के नोट को कौन जारी करता है ।
1.भारतीय स्टेट बैंक
2.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
3.भारतीय रिजर्व बैंक
4.वित्त मंत्रालय
उत्तर – 4
प्रश्न 02- कृष्ण क्रान्ति (Black Revolution ) किससे संबंधित है ।
1.कोयला उत्पादन
2.पेट्रोलियम उत्पादन
3.ए और बी दोनों
4.रासायनिक उर्वरक उत्पादन
उत्तर – 2
प्रश्न 03- किसी राज्य में यदि राष्ट्रपति शासन लागू है तो यह अधिकतम कितने समय तक बढ़ाया जा सकता है।
1.3 वर्ष
2.6 माह
3.4 वर्ष
4.2 वर्ष
उत्तर – 1
प्रश्न 04- संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ।
1.लोकसभा अध्यक्ष
2.उपराष्ट्रपति
3.राष्ट्रपति
4.प्रधानमंत्री
उत्तर – 3
प्रश्न 05- लकड़ी के टुकड़े को जल में रखने पर यह फुल जाता है , इसके फूलने का कारण है।
1.विसरण
2.परासराण
3.बिन्दुस्राव
4.अन्तः शोषण
उत्तर – 4
प्रश्न 06- मानव शरीर में लगभग 98.5% ऑक्सीजन का परिवहन निम्न में से किस माध्यम द्वारा किया जाता है।
1.कार्बोमिनो यौगिक के रूप में
2.हीमोग्लोबिन के माध्यम से
3.बाइकर्वोनेट्स के रूप में
4.रूधिर प्लाज्मा के द्वारा
उत्तर – 2
प्रश्न 07- एक खाली कमरे की न्यूनतम लम्बाई कितनी हो ताकि उस कमरे में खड़े व्यक्ति द्वारा चिल्लाने पर उसे प्रतिध्वनि सूनाई दे ।
1.10 मीटर
2.16.5 मीटर
3.17.5 मीटर
4.1.75 मीटर
उत्तर – 3
प्रश्न 08- राष्ट्रकूटों द्वारा निर्मित प्रसिद्ध मंदिर निम्न में से कौन सा है ।
1.अजन्ता
2.खजुराहो
3.एलोरा
4.महाबलीपुरम
उत्तर – 3
प्रश्न 09- निम्न शासकों में से किस ने प्रत्येक पांच वर्ष पर प्रयाग में धार्मिक सम्मेलन किया ।
1.कनिष्क
2.अशोक
3.हर्षवर्धन
4.चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
उत्तर – 3
प्रश्न 10- एलिफेंटा में चट्टान काटकर बनवाए गए प्रसिद्ध मंदिर निम्न में से किससे सम्बन्धित है।
1.पल्लव
2.चालुक्य
3.राष्ट्रकूट
4.चोल
उत्तर – 3
प्रश्न 11- गॉडविन ऑस्ट्रिन किस पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च चोटी है ।
1.महाभारत श्रेणी
2.नागतिब्बा श्रेणी
3.कंचनजंगा
4.कारकोरम
उत्तर – 4
प्रश्न 12- रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य बनाये रखने में भूमिका निभाने वाला हार्मोन है ।
1.ग्लूकोगोन
2.टी.एस. एच.
3.नॉर – एड्रीनलीन
4.टेस्टोस्टीरेन
उत्तर – 1
प्रश्न 13-हवाला क्या है ।
1.कर वंचन
2.किसी विषय का पूर्ण विवरण
3.शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन – देन
4.विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार
उत्तर – 4
प्रश्न 14- लॉर्ड लिटन को भारत में वायसराय किसने नियुक्त किया था ।
1.पाम्रसटन
2.मैकडोनाल्ड
3.बेंजामिन डिजरैली
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर –3
प्रश्न 15- भारत की पहली महिला लडाकू विमान पायलट कौन बनी ।
1.शिवांगी जोशी
2.भावना कंठ
3.मोहन सिंह जीतरवाल
4.इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 16- निम्नलिखित में से कौन सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ।
1.मैग्नीशियम क्लोराइड
2.सोडियम क्लोराइड
3.कैल्शियम फास्फेट
4.कैल्सियम कार्बोनेट
उत्तर – 3
प्रश्न 17- वी.सी. जी . का टीका कितनी उम्र में लगाया जाता है ।
1.10 वर्ष में
2.2-3 वर्ष के भीतर
3.नवजात
4.15 दिन के भीतर
उत्तर – 3
प्रश्न 18- वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।
1.इनमे से कोई नहीं
2.अलास्का के ऊपर
3.अंटकर्टिका के ऊपर
4.आर्कटिक महासागर के ऊपर
उत्तर – 3
प्रश्न 19- मानव मस्तिष्क के भागों में कौन सा निगलन व उल्टी का नियमन करता है।
1.पोन्स
2.प्रमस्तिष्क
3.अनुमस्तिष्क
4मेडुलाऑब्ला गेंटा
उत्तर – 4
प्रश्न 20- राष्ट्रमंडल खेल ( Commonwealth Game ) पहली बार कब आयोजित किया गए थे ।
1.1948
2.1934
3.1938
4.1930
उत्तर – 4
प्रश्न 21- तारे की दूरी मापने की इकाई क्या है ।
1.प्रकाश वर्ष
2.कैल्विन
3.नौटीकल मील
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 22- मसूड़े का रोग किस विटामिन की कमी से होता है।
1.विटामिन सी
2.विटामिन के
3.विटामिन डी
4.विटामिन ई
उत्तर – 1
प्रश्न 23- वायुमण्डलीय दाब को नाप किससे की जाती है।
1.हाइड्रोमीटर
2.हाइग्रोमीटर
3.बैरोमीटर
4.एल्टीमीटर
उत्तर – 3
प्रश्न 24- अकबर के शासन में महाभारत का पर्शियन भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है।
1.अकबरनामा
2.सखीनत- उल – औलिया
3.रज्मनामा
4.इक्बालनामा
उत्तर – 3
प्रश्न 25- विधान परिषद किसी धन – विधेयक (Money Bill) के क्रियान्वयन को अधिकतम कितनी अवधि तक रोक सकती है।
1.चौदह दिन
2.तीन माह
3.एक माह
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
SSC MTS & Havaldar Mock Test (01-21 ) | Click here |
Indian Army Agneveer Practice Set | Click here |
SSC MTS Notes PDF free Download | Click here |