SSC MTS and Havaldar 2023 GK Questions : एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न

जी हॉ दोस्तों क्या आप भी एसएससी एम.टी.एस. हवलदार की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हुआ है और आपका परीक्षा का

तारीख 01-29 सितम्बर 2023 तक है तो आप सभी के लिए हम इस लेख में SSC MTS and Havaldar 2023 GK

Questions : एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न से सम्बन्धित टॉप प्रश्न उत्तर ले कर आये है जो कि

प्रतियोगी परीक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है एक बार आप परीक्षा से पहले जरूर पढ़ कर जाए दोस्तों ये सभी

प्रश्न विगत गत प्रतियोगी SSC MTS and Havaldar एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न पूछे गये है

क्या पता इस प्रश्न को दूबरा परीक्षा में पूछा जा सके । अतः आप इस लेख को शुरू से अन्त तक अवश्य पढ़े और अपने

प्रिय दोस्तों के पास भी शेयर करे । SSC MTS Quiz 2023 ,  SSC MTS GK Question ,  SSC MTS Top GK Question ,  SSC MTS 2023 GK Question , SSC GK MTS Questions 

SSC MTS and Havaldar 2023 GK Questions : एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ और किसके द्वारा ।
उत्तर – भारत छोड़ो आन्दोलन द्वितीय विश्वयुद्ध के समय 8 अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया था । यह आंन्दोलन महात्मा गाँधी जी के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में शुरू किया गया था।

प्रश्न – क्या आप जानते है भारत छोड़ो आंदोलन का दूसरा नाम क्या है ।
उत्तर – इस आंदोलन की शुरूआत 8 अगस्त 1942 को हुई थी इसीलिए इसे अगस्त क्रान्ति (August Kranti) भी कहा जाता है ।

SSC MTS and Havaldar 2023 GK Questions : एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
SSC MTS and Havaldar 2023 GK Questions : एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ।
उत्तर- विलिंगडन 0931 से 1936 तक कनाडा के पूर्व गवर्नर जनरल और भारत का वायसराय थे वेवेल 1943 से फरवरी 1947 तक ब्रिटिश सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और वायसराय भारत के गवर्नर जनरल थे ।

प्रश्न – भारत का पहला वायसराय कौन था ।
उत्तर – मार्च 1947 से जून 1948 तक भारत का वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन थे ।

प्रश्न – भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ।
उत्तर – राजगोपालाचारी थे 1948 से 1950 तक भारत के अंतिम गवर्नर जनरल थे ।

प्रश्न – अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए किसने कहा था ।
उत्तर – आप सभी को बता दू कि 20 फरवरी 1947 को तत्कालीन ब्रिटिश प्रधान मंत्री क्लेमेंट एटली ने ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में घोषणा की अंग्रेज 30 जून 1948 तक भारत छोड़ देगें ।

प्रश्न – भारत पर सबसे पहले शासन किसने किया था।
उत्तर- भारत का प्रथम शासक चंद्रगुप्त मौर्य को कहा जाता है ।

प्रश्न – क्या आप जानते है भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है ।
उत्तर – प्रस्तावना को हमारे संविधान की प्रस्तावना कहा जाता है । इसे हमारे संविधान की आत्मा भी कहा जाता है क्योंकि अब भी संविधान की व्याख्या में कोई संदेह उत्पन्न होता है ।
प्रश्न – प्रस्तावना को संविधान की आत्मा क्यों कहा जाता है ।
उत्तर – क्योंकि भारत के संविधान के आदर्शों के बारे में प्रत्येक विशेष विवरण और विशेषता का पता भारत के संविधान की प्रस्तावना में लगाया जा सकता है।
प्रश्न – संविधान की आत्मा के रूप में किसे अनुच्छेद को जाना जाता है ।
उत्तर – संवैधानिक उपचारों का अधिकार, जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 में पाया जाता है जो भारतीय संविधान की आत्मा कहा जाता है।
प्रश्न – 24 कौन सा मौलिक अधिकार संविधान का ह्रदय और आत्मा के रूप में जाना जाता है।
उत्तर- संवैधानिक उपचारों का अधिकार वह साधन है जिसके द्वारा ऐसा किया जा सकता है। डॉ. अम्बेडकर ने इस अधिकार को संविधान का ह्रदय और आत्मा की संज्ञा दी ।
प्रश्न – भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति का नाम क्या है।
उत्तर – प्रतिभा देवीसिंह पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति है । उन्होने 25 जुलाई 2007 से 25 जूलाई 2012 तक इस पद पर कार्यरत थी ।
प्रश्न – भारत की पहली महिला शिक्षा मंत्री कौन है ।
उत्तर – देश भारत की प्रश्म महिला शिक्षा मंत्री स्मृति ईराई थी ।
प्रश्न – भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन है ।
उत्तर – सरोजिनी नायडू थी जिन्हें हम सरोजिनी चट्टोपाध्याय के नाम से भी जानते है सरोजिनी का जन्म 13 फरवरी 1879 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था।
प्रश्न – भारत में पहली ओलंपिक महिला विजेता कौन थी ।
उत्तर – ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी थी ।
प्रश्न- प्रथम ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी कौन है ।
उत्तर- केडी जाधव स्वतंत्र भारत के पहले इंडिविजुअल ओलंपिक मेडल विजेता बने ।
प्रश्न – भारत ने कितनी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की है ।
उत्तर- भारत ने 2 बार 1951 में और 1982 में एशियाई खेलों की मेजबानी की है । 1951 में आयोजित हुए खेलों के पहले संस्करण की मेजबनी भारत ने की थी ।
प्रथम – ओलंपिक में कोई पदक पाने वाली प्रथम महिला कौन थी ।
उत्तर – कर्णम मल्लेश्वरी थी । ये भारोत्तोलक ने ओलंपिक में इतिहास रचते हुए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी ।

Important Links

Join Telegram Group PDF

SSC MTS GK Practice Set (01-10)  Click here
SSC MTS Previous Years Question PDF  Click here 

 

SSC Delhi Police Recruitment 2023 Notification 7547 New Vacancy Eligibility Salary

 

Army MTS Vacancy 2023 : सैन्य अभियंता सेवा द्वारा मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ के 41822 पदों पर बम्पर भर्ती

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: