इस अध्याय में हम SSC GK Question in Hindi with answer Part -06, से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे।
इस अध्याय में वे ही प्रश्न होगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है SSC द्वारा तो आइये हम जानते है।
SSC GK Question in Hindi with answer Part -06

जब घरेलू मुद्रा की विनियम दर में कोई आधिकारिक परिवर्तन हो, तो उसे कहते है – पुनर्मुल्यांकन
संविधान का प्रारूपण पुरा हुआ था – 26 नवम्बर, 1949 को
भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन-सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है – शून्य काल
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु पर सेवानिवृत्त होते है – 65 वर्ष
चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था – मैगस्थनीज
वापस वेदों की ओर का आह्रान किया गया था – स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
भारत के राष्ट्रवादी नेताओं ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योंकि – कमीशन के सभी सदस्य अंग्रेज थे।
निम्न ब्रिटिश व्यक्तियों में से किसने स्वीकार किया था कि 1857 का विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था – डिजरैली
दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था – हर्बर्ट बेकर
मानव शरीर मे सबसे लम्बी अस्थि है – उरु-अस्थि
रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है – संकटापत्र है।
भारतीय सेना का ऑपरेशन सैंयस संबंधित था – पंजाब और राजस्थान में भारत पाक सीमा से
आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – पूतिरोधी
एक कृत्रिम पारिस्थितिक-तंत्र निरूपित किया जाता है – जलजीवाशाला द्वारा
हिन्दी साहित्य में 2010 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसको मिला है – उदय प्रकाश
भारत का सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत है – वित्त मंत्री
वाणिज्यिक बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्ब बैंक के पास रखे गए साविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाता है – बेशी रिजर्व
संसार के स्वच्छ जल का कितना प्रतिशत हिमानी बर्फ के रूप में भंडारित है – 70%
आभासी फल का एक उदाहरण है – सेब
ब्याज दर निर्धारित की जाती है – तरलता अधिमान द्वारा
किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है – गुजरात
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
SSC GK Question in Hindi with answer Part -05 Click here
विविध ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।