आइये जानते है SSC GK GS Question in Hindi with answer Part -07 ये प्रश्न SSC द्वारा विगत परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न है
और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो आइये जानते है
SSC GK GS Question in Hindi with answer Part -07

पुरानी और नष्टप्रायः लाल रक्त कणिकाएं कहाँ नष्ट हो जाती है – प्लीहा
संकटग्रस्त प्रजातियों को किस रंग की डेटा बुक में दर्शाया जाता है – लाल
ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है – चालक
वैद्युत-परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होती है – कैथोड
पर्णपाती वृक्ष होते है – अपनी पत्तियाँ हर वर्ष गिराएँगे
हाल ही में पुणे में आयोजित एशियाई खेल-कुद प्रतियोगिताओं में किस देश ने सर्वाधिक पदक जीते थे – चीन
कैबुल लामजाओं जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है, कहाँ पर है – मणिपुर में
द स्टेट ऑफ द नेशन पुस्तक का लेखक कौन है – विनोद मेहता
पूर्ण स्पर्द्धा में कीमत-ग्रहीयता कौन होता है – फर्म
उस रोजगार की स्थिति को क्या कहते है , जिसमें कृषि श्रमिकों की उत्पादकता शुन्य होती है – मौसमी बेरोजगारी
संविधान सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धान्त किसी बैंक में देय उस चैक की तरह है जिसका भुगतान बैक अपनी सुविधानुसार करता है – के. टी. शाह 1952
भारत के संविधान में संघीय शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ है – संविधान में कहीं नहीं
भारत के संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्यसभा में सीटों के बँटवारे का निर्धारण करती है – चौथी अनुसूची
संविधान का कौन सा संशोधन , राजनीतिक दल-बदल से सम्बन्धित है –52 वाँ
किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था – 1837 जेम्स प्रिंसिप
आमुक्तमाल्यद किसका कार्य है – कृष्णादेव राय की
भक्ति प्रचारक शंकरदेव ने निम्न प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था – असमिया
पिट्स इण्डिया ऐक्टकेअन्तर्गत, निम्न में किसे स्थापित किया गया- नियन्त्रण बोर्ड
जब ग्रेनाइटकी चट्टानों का कार्यान्तरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती है – नाइस
सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते है – सौर विकिरण
ऊन का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है – ऑस्ट्रेलिया
लाल चुने से कौन सा एंजाइम मिलता है – डाइस्टेस
पौधे के किस भाग को केसर के रूप में प्रयोग किया जाता है – वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है । उसका तीन –चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है – 8 महीने
यातायात को रोकने के लिए , यातायात संकेत के रूप में लाल रोशनी का प्रयोग क्यों किया जाता है – लाल रोशनी के प्रति आँख, ज्यादा संवेदी होती है
दाहक सोडा कैसा होता है – प्रस्वेदी
पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते है – स्कन्दन
वह गुण कौन सा है , जो प्रकाश तरंग मे दिखता है, पर ध्वनि तरंग में नहीं दिखता – ध्रुवण
वे क्रमादेश,जो किसी चक्रिका को संक्रमण से बचाते है, क्या कहलाते है – निर्वचक
कार्बन क्रेडिट की की परिकल्पना कहाँ उद्भूत हुई थी – क्योटो प्रोटोकॉल
किस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है – 2 अक्टूबर को
अम्लीय वर्षा में क्या होता है , जिससे वनस्पतियाँ नष्ट हो जाती है – सल्फ्यूरिक अम्ल
पानी से लोहा तथा मैंगनीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते है – क्लोरीनीकरण
कुल्लु घाटी किसके बीच स्थित है – लद्दाख और पीरपंजाल
सोपना कृषि कहाँ की जाती है – पहाड़ों के ढ़लान पर
आयोडीन की कमी के कारण क्या होताहै – घेंघा
सुपर नोवा क्या है – विस्फोटी तारा
किसी प्रोग्राम में बग क्या होता है – एरर
भारत की राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य शामिल नहीं है- अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
किसी बाजार संरचना में बाजार के माँग-वक्र का प्रतिनिधित्व फर्म के माँग वक्र द्वारा होता है – एकाधिकार
राष्ट्रीय आय निकालने के लिए एनएनपी में से निम्नलिखितमें से किसे घटाया जाता है – अप्रत्यक्ष कर को
स्वतन्त्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी – श्रीमति सरोजिनी नायडू
किस कारण से मोहम्मद-बिन-तुगलक असफल व्यक्ति था – वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स किसने आरम्भ किया – लॉर्ड डलहौजी
किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है – पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया अपनाईजातीहै – ट्रान्स ऐस्टरीफिकेशन
अमोनिया का एक गुण कौन सा है – इसके जलीय विलयन मे लाल लिटमस नीला हो जाता है
लाल किसके पाचन में सहायक होती है – स्टार्च
प्रचुरतम मात्रा मे खाद्य प्रोटीन के दो ज्ञात स्रोत होते है – सोयाबीन और मुँगफली
भारत के किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है – मुम्बई
गंगन नारंग, जिनके नाम की सिफारिश राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई , किस के रूप में प्रसिद्ध है –एयर राइफल शूटर
किस चीज को अधिक खाने से ही केवल पृथ्वी की अधिक जनसंख्या का भरण-पोषण किया जा सकता है – वनस्पति उत्पाद
अग्निशयन वस्त्र किससे बनाए जाते है – एस्बेस्टॉर्स
सांडों की लड़ाई किस देश का राष्ट्रीय खेल है – स्पेन का
जीन शब्द किसने बनाया था – डब्ल्यू. एल. जोहनसेन ने
आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना है – प्रकीर्णन
ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था – दादाभाई नौरोजी
किसी राज्य के प्रथम महिला मुख्यमंत्री थी – सुचेता कृपलानी
लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा है – पिटवाँ लोहा
डीएनए संरचना का सही मॉडल किसने बनाया था – वाट्सन और क्रिक ने
डाक वितरण में तीव्रता लाने हेतु भारत में पिन कोड प्रणाली की शुरुआत कबहुई – 15 अगस्त,1972 को
किसने राज्य –अपहरण नीति की क्रियान्वित किया – लॉर्ड डलहौजी
चण्डीगढ़ शहर का डिजाइन बनाया था – ली कॉर्बूजियर ने
सिनेमा का आविष्कार किसने किया था – निकोलस और जीन लूमिए ने
किस गवर्नर ने भारत में पहली बार सिविल सेवाएँ शुरू की थी – लॉर्ड कॉर्नवालिस ने
भारत का पहला भारतीय गवर्नर-जनरल कौन था – सी. राजगोपालाचारी
री डिस्कवरी ऑफ इण्डिया किसने लिखी है – मेघनाद देसाई
मानव सेवा पुरस्कार किसकी यादगार मे शुरू किया गया था – राजीव गाँधी
दिलवाड़ा का जैन मन्दिर निम्न में से कहाँ पर स्थित है – माउंट आबू पर्वत
चण्डीगढ़ का रॉक गार्डेंन किसने बनाया हुआ है – नेक चन्द्र ने
मार्ले-मिन्टो रिफॉर्म को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था – 1909 ई. में
भारत में लोकनायक की पदवी के साथ कौन सम्बन्धित है – जयप्रकाश नारायण
जाकिर हुसैन किस वाद्य यन्त्र से सम्बन्धित है – तबला से
भारत के संविधान में सांविधानिक उपचार का अधिकार निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दिया गया है – अनुच्छेद -32
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी – डब्ल्यू. सी बनर्जी
किस गवर्नर-जनरल का नाम राज्य हड़प नीति (डॉक्टिन ऑफ लैप्स) के साथ जुड़ा हुआ है – लॉर्ड डलहौजी
सबसे पहले भारीतय नोबेल पुरस्कार विजेता थे – रवीन्द्रनाथ टैगोर
सन् 1929 और 1330 के बीच किसने ताँबे के सिक्कों के रूप में प्रमाण-स्वरूप मुद्रा प्रचलित की थी – मुहम्मद बिन तुगलक
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
SSC GK GS Question in Hindi with answer Part -06 Click here
मौलिक आधिकार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भारत की जनाजितियों से पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर Click here
मैथ्स ऑनलाइन क्वीज भाग -07 Click here
रिजनिंग ऑनलाइन क्वीज भाग -06 Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।