SSC GK GK GS Quiz in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली
सभी परीक्षाओं के लिए GK GS से सम्बन्धित महत्वपूुर्ण प्रश्न उत्तर जानगे ये प्रश्न एसएससी के विगत गत
प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 25
प्रश्न होगे ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है । लोकसभा सदस्य की न्यूनतम आयु 25 वर्ष राज्य सभा
के लिए 30 वर्ष तथा राष्ट्रपति के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए , वर्तमान समय में भारत में विशेष राज्यों
की कुल संख्या 11 है . संसद की मंजूरी से राष्ट्रपति आपातकाल प्रभावी रह सकता है अनिश्चिित काल तक , भारत के
राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग किया था वह भारतीय डाकघर (संशोधन विधेयक)
था। प्रथम सदन अपनी सदस्य संख्या के 1/4 सदस्यों से लिखित रूप से पीठासीन पदाधिकारी को देता है । गाडगिल
नियम राज्यों को केन्द्रीय योजना सहायता के संदर्भ में है ।
SSC GK GK GS Quiz in Hindi

प्रश्न 1- भारत की सबसे उत्तर -पश्चिम क्या कहलाती है ।
1.इंदिरा प्वाइंट
2.रेडक्लिफ सीमा
3.केपकोमोरिन
4.इंदिरा कॉल
उत्तर – 4
प्रश्न 02- ओलंपिक खेलों में भारत ने प्रथम बार हॉकी का स्वर्ण पदक जीता था।
1.1928 में
2.1980 में
3.1932 में
4.1954 में
उत्तर – 1
प्रश्न 03- एलिसा टेस्ट (ELISA Test) किस बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है ।
1.पोलियो
2.तपैदिक
3.एड्स
4.कैन्सर
उत्तर – 3
प्रश्न 04- अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है।
1.अनुच्छेद 48
2.अनुच्छेद 50
3.अनुच्छेद 49
4.अनुच्छेद 51
उत्तर – 4
प्रश्न 05- ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किया था ।
1.न्यूटन ने
2.गैलिलियों ने
3.कैपलर ने
4.कॉपरनिकस ने
उत्तर – 3
प्रश्न 06- पंचायतों के निर्वाचन में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ।
1.21 वर्ष
2.25 वर्ष
3.30 वर्ष
4.18 वर्ष
उत्तर – 1
प्रश्न 07- अण्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया ।
1.दक्षिण गंगोत्री
2.यमनोत्री
3.मैत्री
4.गंगोत्री
उत्तर – 1
प्रश्न 08- अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार सन् 1967 में स्थापित किया गया था, परन्तु सर्वप्रथम पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था।
1.सन् 1967 में
2.सन् 1970 में
3.सन् 1968 में
4.सन् 1969 में
उत्तर – 4
प्रश्न 09- एयर फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज कहाँ पर स्थापित है ।
1.बंगलौर
2.कोयम्बटूर
3.हैदराबाद
4.किरकी
उत्तर – 2
प्रश्न 10- निम्नांकित में किसको क्रिकेट में चाइनामैन कहते है ।
1.जो बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करें
2.बल्लेबाज के नजदीक खड़ा वह क्षेत्ररक्षक जो हेलमैट नहीं पहनता हो
3.वह कप्तान जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं आता
4.बाँए हाथ के धीमे गेन्दबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ – ब्रेक गेंद
उत्तर – 4
प्रश्न 11- चकमा निम्न में से किस देश के शरणार्थी है ।
1.बांग्लादेश
2.पाकिस्तान
3.श्रीलंका
4.भूटान
उत्तर – 1
प्रश्न 12- 26 जनवरी, 1930 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय कांग्रेस के किस अधिवेशन में लिया गया था।
1.बम्बई
2.लखनऊ
3.सूरत
4.लाहौर
उत्तर – 4
प्रश्न 13- भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का समुद्र तट सबसे लम्बा है ।
1.केरल
2.तमिलनाडु
3.गुजरात
4.आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – 3
प्रश्न 14- शरीर में लोहे की कमी से कौन सी बीमारी हो जाती है ।
1.रक्तक्षीणता
2.हाइड्रोफोबिया
3.रिकेट्स
4.स्कर्वी
उत्तर – 1
प्रश्न 15- डंडिया लोक नृत्य मुख्य रूप से कहाँ प्रचलित है ।
1.नागालैण्ड
2.महाराष्ट्र
3.गुजरात
4.असम
उत्तर – 3
प्रश्न 16- भारत में संविधान सभा का सृजन किया गया था ।
1.शिमला सम्मेलन , 1945 द्वारा
2.कैबिनेट मिशन, 1946 द्वारा
3.भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 द्वारा
4.क्रिप्स प्रस्ताव , 1942 द्वारा
उत्तर – 2
प्रश्न 17- भारतीय संसदीय शासन व्यवस्था में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है।
1.संसद
2.प्रधानमंत्री
3.नौकरशाही
4.राष्ट्रपति
उत्तर – 4
प्रश्न 18- महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्माण कहाँ हुआ था ।
1.लुम्बिनी
2.कुशीनगर
3.कपिलवस्तु
4.बोधगया
उत्तर – 2
प्रश्न 19- निम्नलिखित में से किसने विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और अन्ततः इसे कानूनी मान्यता दिलवाई ।
1.राजा रामोहन राय
2.ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
3.एम. जी. रानाडे
4.एनी बेसेन्ट
उत्तर – 2
प्रश्न 20- सरदार सरोवर परियोजना के साथ मुख्यतः कौन सी नदी जुड़ी है।
1.गंगा
2.नर्मदा
3.ब्रह्रापुत्र
4.कृष्णा
उत्तर – 2
प्रश्न 21 – भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या कितनी थी ।
1.8
2.7
3.9
4.13
उत्तर – 2
प्रश्न 22- हैदरअली ने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की सहायता से एक अत्याधुनिक शस्त्रगार का निर्माण कहाँ कराया था।
1.मैसूर
2.डिडिंगुल
3.श्रीरंगपट्टनम्
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 23- पानीपत के तृतीय युद्ध के समय मराठा पेशवा कौन था ।
1.माधवराव ।।
2.नारायण राव
3.बाजीराव ।।
4.बालाजी बाजीराव
उत्तर – 4
प्रश्न 24-विश्व मानक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ।
1.1 सितम्बर
2.16 अक्टूबर
3.14 अक्टूबर
4.1 दिसम्बर
उत्तर – 3
प्रश्न 25- रेफ्रिजरेटर में जल को ठण्डा करने के लिए कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है।
1.क्लोरीन
2.अमोनिया
3.ऑक्सीजन
4.हाइड्रोजन
उत्तर – 2
इसे भी जाने आप – भारतीय संविधान में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दक्षिण अफ्रीका के संविधान पर आधारित है ।
प्रस्तावना में प्रतिस्थापित समानता और बन्धुता के आदर्श की प्रेरणा फ्रांसीसी क्रांति 1789 से ली गई ।
राष्ट्रपति शासन घोषित किया जा सकता है जब राष्ट्रपति इस बात से सहमत हों कि राज्य का शासन संविधान के उपबंधों के अनुसार नहीं चल रहा है । अनुच्छेद 61 में राष्ट्रपति का महाभियोग प्रक्रिया का वर्णन है । प्रथम सदन अपनी सदस्य संख्या के 1/4 सदस्यों से लिखित रूप से पीठासीन पदाधिकारी को देता है ।
यहाँ से कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड करें आप
भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ. | क्लिक करें |
एसएससी स्पेशल सामान्य ज्ञान क्वीज यहाँ से दे | क्लिक करें |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ आप जल्दी से देखें | क्लिक करें |