SSC GK कौन सा फल खाने से दांत साफ हो जाता है? : नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे वेबसाइट में स्वागत है आज के इस
लेख में हम टॉप सामान्य ज्ञान के प्रश्न पर चर्चा करेगे जो कि आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो
सकते है । तथा हमारे द्वारा पूछे गया है प्रश्न SSC GK कौन सा फल खाने से दांत साफ हो जाता है? का सही उत्तर भी नीचे तक
जानगे तो आइये जानते है हमारे द्वारा पूछे गये सवाल और जवाव का सही उत्तर इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भी
देखेगे । तो आइये जानते है। SSC GK Eating which fruit cleans the teeth?
SSC GK कौन सा फल खाने से दांत साफ हो जाता है?
प्रश्न – दिल्ली से पहले भारती की राजधानी कहाँ थी ।
उत्तर – कलकत्ता थी
प्रश्न – दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ।
उत्तर – 1 अप्रैल 1912 में
प्रश्न – दिल्ली का किसका पुराना नाम है ।
उत्तर – इंद्रप्रस्थ
प्रश्न -दिल्ली का पहला राजा कौन था ।
जवाब – चंद्रबरदाई की रचना पृथ्वीराज रासो ने तोमर वंश राजा अनंगपाल को दिल्ली का संस्थापक बनाया गया है । दिल्ली में तोमर वंश का शासनकाल 900-1200 इसवी तक माना जाता है ।
प्रश्न – भारत की दूसरी राजधानी कौन सी है । (SSC GK Eating which fruit cleans the teeth?)
उत्तर – 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध तक शिमला ग्रीष्मकालीन राजधानी बन गया था।
प्रश्न – दिल्ली का आखिरी राजा कौन था ।
जवाब – हेमू अथवा सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य
प्रश्न – दिल्ली में कुल कितने जिले है ।
उत्तर – 11 जिले है ।
प्रश्न – दिल्ली का नाम कैसे पड़ा ।
उत्तर – किंवदंती के अनुसार इस शहर का नाम राजा ढीलू के नाम पर रखा गया था जो ईसा पूर्व पहली शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन करता था ।
प्रश्न – अकबर की पहली राजधानी कौन थी ।
जवाब – मुगल स्रामट अकबर ने 1572 से 1585 ईस्वी के बीच फतेहपुर सीकरी को अपनी राजधानी बनाया था .
प्रश्न – ऐसा कौन सा शहर जो 1 दिन के लिए भारत की राजधानी बना था ।
उत्तर – सन् 1858 में इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित किया गया था ।
प्रश्न – भारत का पहला हिन्दू शासक कौन था ।
उत्तर – चंद्रगुप्त मौर्य
Read More :पंचायत विभाग लेखपाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर में निकली 9070 पदों पर भर्ती आवेदन करें
प्रश्न – भारत का अंतिम मुस्लिम शासक कौन था ।
उत्तर – बहादूर शाह द्वितीय या बहादूर शाह जफर
प्रश्न – जिला को अंग्रेजी में क्या कहते है ।
उत्तर – District
प्रश्न – इलाहाबाद का पुराना नाम क्या है ।
उत्तर – प्रयागराज
प्रश्न – पृथ्वी पर सबसे पहला धर्म कौन सा है ।
उत्तर – हिन्दू धर्म

प्रश्न – कौन सा फल खाने से दांत साफ हो जाता है?
उत्तर – सेब ( सेब खाने से हमारे दांत पर मौजूद दांतों को साफ करने वाले खनिजों की मात्रा बढती है । जिसके कारण दांतों पर मौजूद स्टेन और प्लैक हट जाते है ।
ध्यान दे – GK पढ़े और पैसा कमाएँ
प्रश्न – सरपंच को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है ।
उत्तर – Gram Pradhan , Mukhiya
प्रश्न -प्रयागराज में कौन सी भाषा बोली जाती है।
उत्तर – अवधी
Read Also : ऐसा क्या है जो दूसरो को खाना खिलता है पर खुद नहीं खाता है