SSC GD Special GK Quiz 2023 : नमस्कार दोस्तों आज हम एसएससी जीडी के विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान और
सामान्य विज्ञान से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे दोस्तों
आप को बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है परीक्षा की दृष्टि से एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य
पढ़े । तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में तो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी होगा ।
SSC GD Special GK Quiz 2023
प्रश्न 01- कैबुल लामजाओं जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रयी उद्यान है, कहाँ पर है ।
1.मणिपुर
2.मेघालय
3.मिजोरम
4.असम
उत्तर – मणिपुर
प्रश्न 02- निम्न में से कौन सा दिवस अक्टूबर महीने में नही मनाया जाता है ।
1.विश्व पर्यावरण दिवस
2.भारतीय वायु सेना दिवस
3.संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस
4.अन्तर्राष्ट्रीय अहिसा दिवस
उत्तर – विश्व पर्यावरण दिवस ये 5जून को मनाया जाता है ।
प्रश्न 02- भारत का कौन सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है जिसमें चार जिले है , किन्दु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती ।
1.दादर तथा नागर हवेली
2.पुदुचेरी
3.चण्डीगढ़
4.अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
उत्तर – 2
प्रश्न 03- उस रोजगार की स्थिति को क्या कहते है , जिसमें कृषि श्रमिकों की उत्पादकता शून्य होती है ।
1.चक्रीय बेरोजगारी
2.मौसमी बेरोजगारी
3.प्रच्छन्न बेरोजगारी
4.ढांचागत बेरोजगारी
उत्तर – 2
प्रश्न 04- संविधान सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धान्त किसी बैंक में देय उस चैक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है ।
1.के.टी. शाह
2.के.एम. मुंशी
3.आस्टिन
4.बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर – 1
प्रश्न 05- निम्न में से किसने और कब , पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था ।
1.1825 चार्ल्स मेटकाफ
2.1787 जॉन टावर
3.1837 जेम्स प्रिसिप
4.1810 हैरी स्मिथ
उत्तर – 3
प्रश्न 06- किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है । उसका तीन – चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है।
1.4 महीने
2.8 महीने
3.6 महीने
4.12 महीने
उत्तर – 2
प्रश्न 07- एक श्वेत ठोस पदार्थ A गर्म करने पर एक गैस निकालता है , जो चूने के पानी को दूधिया बना देती है । बचा हुआ पदार्थ गर्म अवस्था में पीला रहता है , लेकिन ठण्डा होने पर श्वेत हो जाता है , तदनुसार , वह ठोस A क्या है ।
1.जिंक सल्फेट
2.लैड सल्फेट
3.जिंक कार्बोनेट
4.लैड कार्बोनेट
उत्तर – 3
प्रश्न 08- अम्लीय वर्षा में क्या होता है , जिससे वनस्पतियाँ नष्ट हो जाती है ।
1.ओजोन
2.सल्फ्यूरिक अम्ल
3.नाइट्रेट
4.कार्बन मोनोऑक्साइड
उत्तर – 2
प्रश्न 09- उस युक्ति को क्या कहा जाता है , जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपान्तरित करती है ।
1.इण्टरफेस
2.इण्टरप्रेटर
3.I/O पोर्ट
4.मोडेम
उत्तर – 4
प्रश्न 10- बाल गंगाधर तिलक किसे अपना राजनीतिक गूरू कहते थे ।
1.स्वामी विवेकानन्द जी को
2.शिशिर कुमार घोष को
3.राजा राममोहन राय को
4.दादाभाई नौरोजी को
उत्तर – 2
प्रश्न 11- कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है, क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल –
1.उस स्थान पर शून्य होता है
2.चन्द्रमा के आकर्षण के बल द्वारा सन्तुलित होता है
3.अभिकन्द्र बल के समान होता है
4.सैटेलाइट के विशेष डिजाइन के कारण प्रभावहीन होता है
उत्तर – 3
प्रश्न 12- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पाँच स्थायी सदस्य कौन से है ।
1.कनाडा, चीन, फ्रांस, यूएसए, यूके
2.जर्मनी, चीन, रूस. यूएसए, यूके
3.चीन, फ्रांस, रूस , यूएसए. यूके
4.जापान , जर्मनी, रूस, यूएसए. यूके
उत्तर – 3
प्रश्न 13- भारत में गेहूं का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ।
1.पंजाब
2.मध्य प्रदेश
3.उत्तर प्रदेश
4.हरियाणा
उत्तर – 3
प्रश्न 14- भारत के राष्ट्रपति के पद को भरने के लिए निर्वाचन का आयोजन निम्नलिखित में से कौन करता है ।
1.भारत का राष्ट्रपति
2.भारत का निर्वाचन आयोग
3.भारत का अटॉर्नी – जनरल
4.भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
उत्तर – 2
प्रश्न 15- मौरिश शब्द किस देश के आदिवासी लोगों के लिए प्रयुक्त होता है ।
1.फिजी
2.दक्षिण अमेरिका
3.न्यूजीलैंड
4.तस्मानिया
उत्तर – 2
प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किस वृक्ष से निकाली गई औषधि से मलेरिया रोग से छुटकारा पाया जा सकता है।
1.बेलाडोला वृक्ष
2.ओक वृक्ष
3.सिनकोना वृक्ष
4.नीम वृक्ष
उत्तर – 3
प्रश्न 17- संविधान सभा द्वारा अंगीकृत उद्देश्य प्रस्ताव निम्न मे से किसका आधार है ।
1.मौलिक कर्तव्य
2.प्रस्तावना
3.नीति – निर्देशक तत्व
4.मौलिक अधिकार
उत्तर – 2
प्रश्न 18- तकनीकी शिक्षा संस्थान, चिकित्सा शिक्षा संस्थान एवं विश्वविद्यालय में अनाचरण प्रतिबन्धित करने सम्बन्धि विधेयक 2010 का नया नाम क्या है ।
1.उच्च शिक्षा संस्थान विधेयक 2011
2.विश्वविद्यालय शिक्षा संस्थान विधेयक
3.शिक्षा विधेयक 2011
4.शिक्षा सस्थान विधेयक 2011
उत्तर – 1
प्रश्न 19- राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है ।
1.केवल एक बार
2.तीन बार
3.दो बार
4.कभी नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 20- निम्नलिखित स्थानों में से किसमं रैयतबाड़ी बन्दोबस्त लागू किया गया था ।
1.बंगाल और बिहार में
2.उत्तर प्रदेश और पंजाब में
3.उत्तर पश्चिमी प्रान्त और पंजाब में
4.मद्रास और मुम्बई में
उत्तर – 4
प्रश्न 21- स्वेदेशी आन्दोलन शुरू किया गया था।
1.बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
2.भारतीय माल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों की आर्थिक दशा में सुधार करने की दृष्टि से
3.जालियाँवाला बाग में भारतीयों की हत्या के विरोध के रूप में
4.भारत में एक जिम्मेदार सरकार न बना सकने में ब्रिटिश सरकार की असफलता के कारण
उत्तर – 1
प्रश्न 22- माइक्रोचिप का आविष्कार करने के लिए किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ।
1.जैक सेट क्लेयर किलबी
2.एरिक कॉर्नेल
3.कार्ल वाईमेन
4.वूल्फगाँग कैटरली
उत्तर – 1
प्रश्न 23- तराईन की पहली लड़ाई में पृथ्वीराज ने किसको पराजित किया था ।
1.कुतुबुद्दीन ऐबक
2.महमूद गजनवी
3.अलाउद्दीन खिलजी
4.मुहम्मद गोरी
उत्तर – 4
प्रश्न 24- द्धैध शासन किस गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था।
1.1909 के
2.1935 के
3.1919 के
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 25- अलीग़ढ़ में मोहम्मद एग्लो ओरिएन्टल महाविद्यालय को किसने स्थापित किया था .
1.मौलाना अबुल कलाम आजाद
2.मोहम्मद अली जिन्ना
3.सर सैयद अहमद खाँ
4.बदरुद्दीन तैयबजी
उत्तर – 3
SSC GD Book PDF Free Download | Click here |
ViVidh Notes PDF in Hindi | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ | क्लिक करें |