SSC GD Math Question Answer Hindi – जय हिन्द दोस्तों आज का इस लेख में जानगे मैथ्स के विगत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे
गये एसएससी जीडी के सभी प्रश्न आये हुए है विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है आप को बता दू कि ये सभी प्रश्न एसएससी जीडी
के परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले प्रतियोगी परीक्षा केलिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें कुल 20 प्रश्न है जो बार – बार पूछे जाते है
SSC GD Math Question Answer Hindi
प्रश्न 01- दो धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार है कि पहली संख्या और दूसरी की दुगुनी संख्या का योग 8 है और उनका अन्तर 2 है । संख्याएँ कौन सी है ।
1.7 , 5
2. 3, 5
3.6 , 4
4. 4, 2
उत्तर – 4
प्रश्न 02- 10, 000 के निकटतम वह संख्या क्या है जो 3 , 4 , 5 , 6 , 7 तथा 8 से पूर्णतः विभाजित हो ।
1.9240
2.10080
3.9996
4.10000
उत्तर – 2
प्रश्न 03- एक संख्या से जब 15 घटाया जाता है , तो वह घटकर 80 प्रतिशत हो जाती है , तो उस संख्या का 40 प्रतिशत कितना होगा ।
1.75
2.60
3.30
4.90
उत्तर – 3
प्रश्न 04- एक संख्या के 75 प्रतिशत में जब 75 जोड़ा जाता है , तो प्राप्त परिणाम उसी संख्या के बराबर होता है , तो उस संख्या का 40 प्रतिशत ज्ञात करें ।
1.100
2.120
3.80
4.160
उत्तर – 2
प्रश्न 05- एक विक्रेता ने एक वस्तु की कीमत उत्पादन लागत से 40 प्रतिशत अधिक पर निर्धारित की । उसे बेचने
समय वह 20 प्रतिशत की छूट देता है और उत्पादन लागत ( रु.) में कितनी है ।
1.320
2.360
3.420
4.400
उत्तर – 4
प्रश्न 06- एक दुकानदार अपने समान पर क्रय मूल्य से 20 प्रतिशत अधिक अंकित करता है , परन्तु वह नगद भुगतान
पर 30 प्रतिशत की छूट देता है , तो उसकी सही हानि प्रतिशत क्या है ।
1.8 प्रतिशत
2.16 प्रतिशत
3.10 प्रतिशत
4.20 प्रतिशत
उत्तर- 2
प्रश्न 07- झील की पारदर्शी जल – सतह से 30 मी. ऊपर किसी बिन्दु से देखने पर किसी वायुयान का उन्नयन कोण
30 अंश दिखता है और झील के पानी में वायुयान के प्रतिबिम्ब का अवनमन कोण 60 अंश दिखता है । वायुयान की
झील की जलीय सतह से ऊँचाई क्या होती है ।
1.60 मी.
2.50 मी.
3.45 मी.
4.50 मी.
उत्तर – 1
प्रश्न 08- यदि दो व्यक्तियों की आयु 4ः7 में है । एक व्यक्ति की आयु, दूसरे व्यक्ति से 30 वर्ष अधिक है । तो उनकी
आयु का योग ज्ञात करें ।
1.110
2.100
3.70
4.40
उत्तर – 1
प्रश्न 09- एक बक्से में रु. 56 एक रुपया, 50 पैसे व 25 पैसे के सिक्कों के रूप मे है । 50 पैसे के सिक्के , 25 पैसे के
सिक्कों से दुगने तथा एक रूपये के सिक्कों से चार गुणा है । तो 50 पैसे के कितने सिक्के है ।
1.52
2.64
3.32
4.16
उत्तर – 2
प्रश्न 10- किसी व्यक्ति में तीन साझेदार ए , बी तथा सी क्रमशः रु. 42000, रु. 48000 तथा रु. 32000 निवेश करते है । साझेदारी की शर्त
यह है कि प्रत्येक अपनी पूँजी पर 7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा जो लाभ में से ही दिया जाएगा तथा शेष लाभ वे निवेशित पूँजी के
अनुपात में बाँटेगे । यदि एक वर्ष के अन्त में कुल रु. 32940 का लाभ हुआ हो, तो उसमें से ए का हिस्सा क्या होगा ।
1.रु. 12960
2.रु. 11340
3.रु. 8640
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 11- दूध से भरे हुए तीन बर्तनों की धारिता 3ः2ः1 है । तीनों को पानी से मिला दिया जाता है । वर्तनों में दूध और
पानी का अनुपात 5ः2 , 4ः1 और 4ः1 हो जाता है । पहले से 1/3, दूसरे से 1/2 और तीसरे से 1/7 मिश्रण निकालकर
एक नए बर्तन में रखा जाता है । नए मिश्रण में पानी का प्रतिशत बताओं ।
1.32
2.30
3.28
4.24
उत्तर – 4
प्रश्न 12- रु. 800 की राशि साधारण ब्याज की किसी दर से 3 वर्षों में रु. 956 हो जाती है । यदि ब्याज दर 4 प्रतिशत
बढ़ा दी जाए तो रु. 800 की धनराशि का 3 वर्ष में मिश्रधन क्या होगा ।
1.रु. 1020.80
2.रु. 1025
3.रु. 1052
4.रु. 1050
उत्तर – 3
प्रश्न 13- दो व्यक्तियों ने रु. 1400 में एक काम करने का ठेका लिया । उनमें से एक इस काम को 7 दिनों में कर सकता
है , जबकि दूसरा इसे 8 दिनों में कर सकता है । एक लड़के की सहायता से उन्होने 3 दिनों में काम खत्म कर दिया , तो
लड़के का कितने रूपये मिलेगे ।
1.रु. 300
2.रु. 275
3.रु. 325
4.रु. 250
उत्तर – 2
प्रश्न 14- एक नल किसी टंकी को पानी से 40 मिनट में भरताहै और एक अन्य नल भरी टंकी को 60 मिनट में खाली
करता है । यदि दोनों नलों को खोल दिया जाता है तब खाली टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ।
1.2 घंटे
2.3 घंटे
3.2.5 घंटे
4.3.5 घंटे
उत्तर – 1
प्रश्न 15- दो पाइप एक बाल्टी को क्रमशः स्वतन्त्र रूप से 20 मिनट और 25 मिनट में भर सकती है । दोनों पाइपों को एक साथ खोल जाता
है और 5 मिनट बाद दूसरे पाइप को बंद कर दिया जाता है । बाल्टी के शेष भाग को भरने के लिए पहली पाइप द्वारा
कितना समय लिया जाएगा ।
1.11 मिनट
2.20 मिनट
3.16 मिनट
4.15 मिनट
उत्तर – 2
प्रश्न 16- किसी कमरे का फर्श 100 मी. लम्बा तथा 3 मी. चौड़ा है । उस फर्श को कालीन से कवर करने का खर्च ज्ञात
करें , जबकि 50 सेमी. चौड़े कारपेट का मूल्य रु. 15 मीटर है ।
1.रु. 4500
2.रु. 7500
3.रु. 9000
4.रु. 1900
उत्तर – 3
प्रश्न 17- कोई व्यक्ति 450 कि.मी. अपने घर जाने के लिए ऑशिक रूप से रेलगाड़ी से और ऑशिक रूप से कार से यात्रा करता है । यदि
वह 240 कि.मी. रेलगाड़ी से और शेष यात्रा कार से करे तो उसे 8 घण्टे 40 मिनट का समय लगता है । यदि वह 180 कि.मी. रेलगाड़ी से
और शेष यात्रा कार से करे तो 20 मिनट का समय अधिक लगता है । कार को कि.मी. / घं. में चाल बताइए ।
1.45
2.60
3.50
4.48
उत्तर – 1
प्रश्न 18- 4 पुरुष तथा 9 महिलाएं किसी काम को 8 दिनों में समाप्त करते है और 2 पुरुष तथा 9 महिलाएँ भी काम
को 8 दिनों में समाप्त करते है तो 18 महिलाएँ काम को कितने दिनों में समाप्त करेगी ।
1.5 1/3 दिन
2.5 2/3 दिन
3.4 1/3 दिन
4. 4 2/3 दिन
उत्तर – 1
प्रश्न 19 – किसी धनराशि पर 10 प्रतिशत वार्षिक दर से 3 वर्षों का चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज का अन्तर रु. 31 है ।
1.रु. 1500
2.रु. 1200
3.रु. 1100
4.रु. 1000
उत्तर – 4
प्रश्न 20- यदि पिता व पुत्र की आयु का अनुपात 5ः2 और उनकी आयु का गुणनफल 1000 है, तो 10 साल बाद पिता की आयु क्या होगी ।
1.50
2.60
3.80
4.100
उत्तर – 2
Math Quiz in Hindi Practice Set | Click here |
SSC GD Constable Quiz in Hindi Free | Click here |
SSC Science Notes PDF Free Download | Click here |