SSC GD Hindi Mock Test 25 Questions : जय हिन्द मेंरे प्रिय साथियों आज के इस टॉपिक में हिन्दी के अति
महत्वपूुर्ण प्रश्न जानगे जो एसएससी जीडी के प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही
महत्वपूर्ण होगे दोस्तों इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो अति महत्वपूर्ण होगे ये सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अति
महत्वपूर्ण है परीक्षा से पहले एक बार अवश्य पढ़े । तो आइये जानते है । क्वीज के रूप में ।
इसे भी जाने – वह छोटी से छोटी ध्वनि जिसके टुकड़े नहीं हो सकते, उसे क्या कहते है – वर्ण
किसी स्वर के उच्चारण में लगने वाले समय को कहते है – मात्रा
जिन वर्णों के उच्चारण में दूसरे वर्णों की सहायता की आवश्यकता नहीं होती, उन्हें क्या कहते है – स्वर
हिन्दी में मूलतः वर्णों की संख्या कितनी है – 52
लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए है तथा जिस रूप में ये लिखे जाते है उसे कहते है – लिपि
SSC GD Hindi Mock Test 25 Questions
प्रश्न 01- दिए गए विकल्पो में से सही का चयन कर रिक्त स्थानों को भरे – ये चारो …….. आपस में वैज्ञानिक विषयों पर ….. करते रहते है ।
1.एकत्रित, पढाई
2.मिलकर, प्रयोग
3.अकसर, चर्चा
4.जुड़कर, टिप्पण
उत्तर – 3
प्रश्न 02- पुरानी हिन्दी, उर्दु और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन सी है ।
1.साहित्यिक भाषा
2.मानक भाषा
3.हिन्दुस्तानी भाषा
4.पश्चिमी भाषा
उत्तर – 3
प्रश्न 03- काली घटा का घमंड घटा। पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार पहचानिए –
1.रूपक
2.अनुप्रास
3.माननीय
4.यमक
उत्तर – 4
प्रश्न 04- परीश्रा में कठिन प्रश्नों को देखकर मेरी अकल चकराने लगी वाक्य में आये मुहावरे का अर्थ कौन सा विकल्प दर्शाता है ।
1.गुस्से से भर जाना
2.अनदेखा करना
3.शर्मिदा होना
4.कुछ समझ मे न आना
उत्तर – 4
प्रश्न 05- किस भाषा के लिए सन् 1995 में साहित्यकार एम.टी. वासुदेबन् नायर को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
1.कन्नड़
2.मलयालम
3.तमिल
4.उर्दु
उत्तर – 2
प्रश्न 06- घर का पर्यायवाची शब्द निम्न में से कौन सा है ।
1.अनल
2.वात
3.उरग
4.आलय
उत्तर – 4
प्रश्न 07- बच्चों की कहानियाँ लिखने वाले और चाचा चौधरी पात्र के रचनाकार कौन है ।
1.अनिल कुमार
2.प्राण कुमार शर्मा
3.आबिद सुरती
4.अनंत पाई
उत्तर – 2
प्रश्न 08- चादर का बहुवचन दिए गए विकल्पो में से कौन सा विकल्प दर्शाता है ।
1.चादर – चादर
2.चादरें
3.चादरों
4.चदराओं
उत्तर – 2
प्रश्न 09- बघेली बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है ।
1.रांची में
2.जबलपुर में
3.जोधपुर में
4.सिलीगुड़ी में
उत्तर – 2
प्रश्न 10- पिछले दो दिनों से पड़ रही ठंड और शीतलहर से …. जीवन अस्त व्यस्त हो गया । दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके वाक्य पूर्ण कीजिए ।
1.जन
2.व्यक्तिगत
3.लोक
4.व्यक्ति
उत्तर – 1
प्रश्न 11- जब कोई बात सीधे – सादे रूप में न कहकर किसी के माध्यम से कही जाए तो वहाँ कौन सा अलंकार होता है ।
1.अन्योक्ति
2.संदेह
3.विरोधाभास
4.व्यतिरेक
उत्तर – 1
प्रश्न 12- कला और बुढ़ा चाँद के लिए सुमित्रानंदन पंत को किस साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
1.ज्ञानपीठ पुरस्कार
2.मंगल प्रसाद परितोषिक
3.हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार
4.व्यास सम्मान
उत्तर – 3
प्रश्न 13- जहाँ एक शब्द अनेक अर्थों में प्रयुक्त होता है , वह कौन सा अलंकार होता है ।
1.यमक
2.श्लेष
3.शब्दश्लेष
4.अर्थश्लेष
उत्तर – 2
प्रश्न 14- पृथ्वीराज रासो किस कवि की रचना है ।
1.जगनिक
2.चंदरबरदाई
3.सारंगधर
4.नरपति नाल्ह
उत्तर – 2
प्रश्न 15- आधा तीतर आधी बटेर । मुहावरे का अर्थ बताइये ।
1.आधा – आधा खाना
2दो चीजों का मिश्रण
3.तीतर और बटेर मिलाकर खाना
4.बेमेल चीजों का मिश्रण
उत्तर – 4
प्रश्न 16- कितनी नावो में कितनी बार रचना को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
1.ज्ञानपीठ पुरस्कार
2.सरस्वती सम्मान
3.व्यास सम्मान
4.देव पुरस्कार
उत्तर – 1
प्रश्न 17- जो सर्वनाम शब्द वक्ता, श्रोता अथवा किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है , उसे क्या कहते है ।
1.संबंधवाचक सर्वनाम
2.अनिश्चयवाचक सर्वनाम
3.पुरुषवाचक सर्वनाम
4.निजवाचक सर्वनाम
उत्तर – 3
प्रश्न 18- आप अपने माता-पिता को पत्र लिख रहे हैं ,तो पत्र के आरंभ में किन शब्दों का प्रयोग करेगे ।
1.महोदय
2.प्रियवर
3.प्रिय
4.श्रद्धैय
उत्तर -4
प्रश्न 19- बड़े न हूजे गुनन बिनु वरद बढाई पाए , कहत धूतरे सो कनक, गहनो गढ़ो न जाए ।। प्रस्तुत पंक्तियों में से कौन सा अलंकार है ।
1.अतिशयोक्ति
2.अर्थान्तरन्यास
3.प्रतिवस्तुपमा
4.विरोधाभाष
उत्तर – 3
प्रश्न 20- काली घटा का घमण्ड घटा, नभ मण्डल तारक वृंद खिले । प्रस्तुत पंक्तियों में से कौन सा अलंकार है ।
1.लाटानुप्रास
2.श्लेष
3.यमक
4.वक्रोक्ति
उत्तर – 1
प्रश्न 21- मोक्ष की इच्छा रखने वाला वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है ।
1.योगी
2.मुमुक्षु
3.मुक्तिकामी
4.तपस्वी
उत्तर – 2
प्रश्न 22- शुद्ध संयुक्त वाक्य का उदाहरण है ।
1.मै परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ ।
2.मै वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है ।
3.मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ ।
4.मुझे परीक्षा देनी है और मै गोरखपुर जा रहा हूँ ।
उत्तर – 4
प्रश्न 23- अनाहूत शब्द का विलोम है ।
1.परोक्ष
2.विजय
3.सुगम
4.आहूत
उत्तर – 4
प्रश्न 24- आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली। वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है ।
1.आज्ञावाचक वाक्य
2.प्रश्नवाचक वाक्य
3.निषेधवाचक वाक्य
4.इच्छावाचक वाक्य
उत्तर – 3
प्रश्न 25- दो व्यंजन जब एक साथ मिलते है जो क्या कहलाते है ।
1.संयुक्त व्यंजन
2.अंतःस्थ
3.अल्पप्राण
4.महाप्राण
उत्तर – 1
हिन्दी चैप्टर वाइज नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें | क्लिक करें |
SSC GD Mock Test 2023 (01-10) | क्लिक करे |
पैसा कमाने का तरीका जाने आप – क्लिक करें