SSC GD GK Notes PDF in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC GD GK Notes PDF in Hindi
आप सभी को पता ही होगा कि एसएससी जीडी कॉस्टेबल से सामान्य ज्ञान से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है इसमें वे ही प्रश्न होगे जो
विगत एसएससी जीडी के विगत परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है
दोस्तों अगर आपने SSC GD GK Quiz ( प्रैक्ट्रिस सेट नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और टेस्ट दे ।
SSC GD GK Notes PDF in Hindi

1.दादा साहब फाल्के प्रदान किया जाता है – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
2.दादा साहब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे मिला –श्रीमती देविका रानी को
3.भारत में कब परियोजना हाथी लॉन्च किया गया था – 1992 में
4.चिम्मिनी वन्यजीव अभयारण्य भारत के किस राज्य में स्थित है – केरल
5.क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है – गोवा
6. भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियाँ कौन सी है – इलायची या कार्डमम
7.विदर्भ किस राज्य के एक भाग का नाम रहा है – महाराष्ट्र
8.सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन सा स्तर सुरक्षित रखता है – ओजोन स्तर
9.भुकंप किससे मापा जाता है – रिक्टर पैमाने में
10.कौन सी अंतर्राष्ट्रीय संस्था पुरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा की देखभाल करती है – UN
11.लवण जो जल का अवशोषण करता है क्या कहलाता है – ह्राग्रोस्कोपिय लवण
12.भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरूआत कब हुई – 1973 में
13- ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है – डेसीबल में
14- दिल्ली चलों का नारा किसने दिया था – सुभाषचंद्र बोस
15- विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है – 22 मार्च को
16- भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी – दामोदर घाटी परियोजना
17- अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था – बौद्ध धर्म
18- मोटर गाडियों से निकलने वाली गैस कौन सी है – कार्बन मोनोऑक्साइड
19- गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोजन
20-सैयद वंश का अतिम शासक कौन था – अलाउद्दीन आलम शाह
21- दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी ने कौन सी उपाधि धारण की – गाजी
22- लोदी वंश का कौन सा शासक अपने सरदारों को मकसद ए अली कहकर पुकारता था – निजाम खाँ
23- भूकम्प तथा इससे सम्बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन किस नाम से जाना जाता है – सेस्मोलॉजी
24- भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य मे है – मेघालय में
25- जस्ता के लिए प्रसिद्ध जावरा खाने किस राज्य में स्थित है – राजस्थान में
26- भारत कितनी बार वनडे क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुँचा है – तीन बार
27- सापेक्षता का सिद्धान्त किसने दिया था – अल्बर्ट आइंस्टीन
28- भारत में ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण किसके द्वारा किया गया था – शेर शाह सूरी
29- भारत के चुनाव आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी – 25 जनवरी, 1950 को
30- सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी – एम. फातिमा बीवी
31- भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कौन से अनुच्छेद शक्तियों और कर्तव्यों के बारे में वर्णित है – अनुच्छेद 149 और 150
32- उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है – 62 वर्ष
33- एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है – 120/80
34- पॉकेट वीटो में भारत के राष्ट्रपति किसी विधेयक को कितने समय के लिए अपने पास रख सकते है – अनिश्चित काल के लिए
35- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित यूरोपीय अध्यक्ष कौन था – जॉर्ज यूले
36- भारत आने वाले पहले अंग्रेज जहाज का नाम क्या था – रेड ड्रैगन
37-पुर्तगालियों ने कब और कहाँ अपना पहला दुर्ग स्थापित किया – 1503, कोचीन
38- वास्कोडिगामा भारत जिस समुद्री रास्ते से आया था उसे क्या नाम दिया गया – केप ऑफ गुड होप
39- जिस स्थान पर बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई वह स्थान है – बोधगया
40-महात्मा बुद्ध के गृहत्याग की घटना क्या कहलाती है – महाभिनिष्क्रमण
41-लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है – 552
42-विधान परिषद के सदस्य चुने जाने के लिए विधान सभा में किस प्रकार मतदान होता है – खुला मतदान
43-भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलम्बित करने की सत्ता किसके पास है – राष्ट्रपति
44- दल – बदल विरोधी अधिनियम के अन्तर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्य की अयोग्यता अथवा योग्यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्त है – लोकसभा अध्यक्ष को
45- भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्यता देता है – निर्वाचन आयोग
46-आपात काल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्दर होना अनिवार्य है – 1 माह के अन्दर
47- संविधान की प्रारूप समिति के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा था – जवाहरलाल नेहरू
48- भारतीय संविधान की कौन सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है – संविधान संशोधन
49- सतपुड़ा पर्वत शिखर किस राज्य में स्थित है – मध्य प्रदेश में
50-ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – ऑडियोमीटर
51-वायुमंडल में बादलों के तैरने का क्या कारण है – कम घनत्व
52- दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है – 25 सेंटीमीटर
53- वॉशिंग मशीन की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है – अपकेंद्रण
54-.रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी – हेनरी बेकुरल ने
55-वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था – हेमू को
56- महाराष्ट्र के किस 19 वीं सदी के समाज सुधारक को लोकहितवादी के नाम से जाना जाता था – गोपाल हरि देशमुख
57-1920 में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की – लाला लाजपत राय ने
58-महात्मा गाँधी की शिष्या ब्रिटिश महिला मेडेलीन स्लेड को किस नाम से जाना जाता है – मीरा बेन के नाम से
59-विश्व रेडक्रास दिवस किस तारीखी को मनाया जाता है – 8 मई को
60-सूर्योदय का देश के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है – जापान
61-ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है – केरल का
62-जय जवान , जय किसान का नारा किसने दिया था – लाला बहादूर शास्त्री को
63-हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था – 1576 में
64-किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता है – विटामिन के
65-ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है – अभिनव बिंद्रा
66- सन् 2016 में ओलंपिक खेल कहाँ हुआ था – रियो डी जिनेरो ( ब्राजील में)
67-संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते है – 2 वर्ष के लिए
68- संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में भाषाण देने वाले पहले भारतीय कौन थे – अटल बिहारी वाजपेयी
69- संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद के कितने देश सदस्य होते है – 15
70-भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी – सुचेता कृपलानी
71-किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया था – तांबा
72- दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है – राजघाट
73- भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है – 3:2
74- मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गयी – 1971 में
75- भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम समय तक चला – 1909 का इन्डियन कोसिंल एक्ट
76- एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है – पृथ्वी और सूर्य के बीच की
77-बर्फ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढाने पर बर्फ का गलनांक – घट जाता है
78- वह धातु जो अम्ल एव क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकलती है – जिंक
79- कम्प्यूटर की आई. सी . चिप्स किस पदार्थ की बनी होती है – सिलिकॉन की
80- चिकित्सा शास्त्र में विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है – हिप्पोक्रेटस
81- दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया – ग्रेट ब्रिटेन के सहयोग से
82- वर्तमान में विश्व की सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम भारत के किस राज्य में स्थित है – मेघालय
83-मलेरिया की दवा कुनैन किस वृक्ष की छाल से प्राप्त की जाती है – सिनकोना की छाल से
84- लोहा किस प्रकार के चट्टानों में पाया जाता है- आग्नेय चट्टानों में
85- भारत में प्रथम स्थापित परमाणु संयंत्र कौन सा है – तारापुर परमाणु संयंत्र
86- कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को तो स्पष्ट देख सकता है, परन्तु पास की वस्तुओं को स्पष्ट देखने में कठिनाई अनुभव करता है उसकी दूष्टि में क्या दोष है – दूर दृष्टि का दोष
87- देश के पहले कानून मंत्री कौन थे – डॉ. अम्बेडकर
88- डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा – 2 साल 11 महीने 18 दिन
89- मसौदा संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे – डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
90-त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान कौन सा है – जिला परिषद
91- नींबू और आम में कौन सा विटामिन पाया जाता है – विटामिन सी
92- फ्लाइंग सिख के नाम से किसे जाना जाता है – मिल्खा सिंह
93- भूदान आंदोलन किसने शुरू किया था – विनोबा भावे
94- मध्यकाल में दक्षिण भारत विशेषकर मराठा साम्राज्य में किस प्रकार के कर वसूल किए जाते थे – चौथ और सरदेशमुखी
95- नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन है – रविंदनाथ टैगोर
96- डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक किसने लिखी है – पं. जवाहर लाल नेहरू
97- महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
98- मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है – पीयूष ग्रन्थि को
99- गौतम बुद्ध का बचपन का क्या नाम था – सिद्धार्थ
100-दूरबीन का अविष्कार किसने किया था – गैलीलियो गैलिली ने
यहाँ से करें पी.डी.एफ. डाउऩलोड
SSC GD GK Notes PDF in Hindi | Click here / Click here |
SSC GK Quiz 2022 Free | Click here |
Polity Notes PDF Free Download | Click here |
Modern History Notes PDF +Quiz | Click here |