SSC GD Geography 25 Question Answer in Hindi : जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आज के इस टॉपिक में हम भारत का भूगोल
और विश्व का भूगोल से 25 प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे दोस्तों ये सभी प्रश्न एसएससी जीडी के परीक्षा में बार बार पूछे गये है और और
आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये सभी प्रश्न एसएससी जीडी के परीक्षा में आने
की सम्भवना है तो आइये देखते है ।
SSC GD Geography 25 Question Answer in Hindi
प्रश्न 01- वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन से पत्तन का निर्माण किया गया ।
1.एन्नौर
2.हल्दिया
3.पारादीप
4.न्हावा शेवा
उत्तर – 4
प्रश्न 02- भारतीय शाकभाजी अनुसंधान संस्थान स्थित है ।
1.वाराणसी में
2.नई दिल्ली में
3.इलाहाबाद में
4.कानपुर में
उत्तर – 1
प्रश्न 03- निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ।
1.रामागुण्डम – उर्वरक
2.चितरंजन – लोकोमोटिव
3.कोरबा – एल्यूमीनियम
4.पिपरी – कीटनाशक दवाएँ
उत्तर – 4
प्रश्न 04- निम्नलिखित में से कौन सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है ।
1.चाय
2.लौह
3.जूट
4.चीनी
4.लौह एवं इस्पात
उत्तर – 4
प्रश्न 05- निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ।
1.भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम एकीकृत इस्पात संयंत्र राउरकेला इस्पात संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित हुआ ।
2.विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इकाई है ।
3.महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट लिमिटेड, भारत इस्पात प्राधिकरण (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की समानुषंगी है ।
4.सलेम इस्पात संयंत्र भारत में जंगरोधी (स्टेनलेस) इस्पात का प्रमुख उत्पादक है ।
उत्तर – 1
प्रश्न 06- भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ।
1.गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति लक्षित हुई है ।
2.विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है ।
3.भारत में ऊर्जा का उपभोग करने वाला प्रमुखतम क्षेत्र उद्योग है ।
4.भारत में उत्पादित कुल व्यवसायिक ऊर्जा में गैर – पारम्परिक ऊर्जा स्रोतो का योगदान एक प्रतिशत से कम है ।
उत्तर – 4
प्रश्न 07- नर्मदा बचाओ आन्दोलन किस बांध की ऊँचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है ।
1.इंदिरा सागर
2.गाँधी सागर
3.सरदार सरोवर
4.उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 08- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ।
1.शिवसमुद्रम प्रपात – कावेरी
2.चुलिया प्रपात – चम्बल
3.जोग प्रपात – कृष्णा
4.धुँआधार प्रपात – नर्मदा
उत्तर – 2
प्रश्न 09- दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के सम्बन्ध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए है । राज्यों और नदियों के नाम है ।
1.पंजाब एवं राजस्थान – व्यास एवं बनास
2.उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश – केन एवं बेतवा
3.कर्नाटक एवं तमिलनाडु – कृष्णा एवं कावेरी
4.उत्तर प्रदेश एवं बिहार – गोमती एवं शारदा
उत्तर – 2
प्रश्न 10- कौन सी नदी रिफ्ट घाटी या भ्रंश – द्रोणी (Fault Trough) से होकर बहती है ।
1.नर्मदा
2.गंगा
3.ब्रह्रापुत्र
4.कृष्णा
उत्तरर – 1
प्रश्न 11- नीचे लिखे राज्यों और जनजातियों के युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।
1.असम – मीरी
2.नगालैंड – कोन्यक
3.अरूणाचल प्रदेश – अप्तानी
4.मध्य प्रदेश – लंबाड़ा
उत्तर – 4
प्रश्न 12- उत्तरी पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों मे निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है ।
1.दिनारिक
2.मंगोलायड
3.मेडिटेरियन
4.प्रोटो -ऑस्ट्रेलॉयड
उत्तर – 2
प्रश्न 13- पृथ्वी ग्रह की संरचना मं प्रावार (मैटर) के नीचे, क्रोड निम्नलिखित में से किस एक से बना है ।
1.लौह
2.एल्युमीनियम
3.क्रोमियम
4.सिलिकॉन
उत्तर – 1
प्रश्न 14- बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमाओं की खोज निम्न में से किस एक वैज्ञानिक ने की थी ।
1.न्यूटन
2.कैप्लर
3.गैलीलियो
4.कॉपरनिकस
उत्तर – 3
प्रश्न 15- निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।
1.प्रेयरीज – उत्तरी अमेरिका
2.पम्पाज – दक्षिणी अमेरिका
3.स्टेपीज – यूरोप
4.वेल्ड – ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – 4
प्रश्न 16- स्वेज नहर के दोनों सिरो पर स्थित पत्तन -युग्म है ।
1.काहिरा तथा अलेक्जेड्रिया
2.स्वेज तथा काहिरा
3.काहिरा तथा पोर्ट सईद
4.पोर्ट सईद तथा स्वेज
उत्तर – 4
प्रश्न 17- अधिकांश मौसम गतिविधियाँ जिस वायुमण्डलीय परत में होती है वह है ।
1.ओजोनमण्डल
2.क्षोभमण्डल
3.आयनमण्डल
4.बहिर्मण्डल
उत्तर – 2
प्रश्न 18- दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बायी ओर विचलन का क्या कारण है ।
1.तापमान
2.पृथ्वी का घूर्णन
3.चुम्बकीय क्षेत्र
4.दाब
उत्तर – 2
प्रश्न 19- निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ।
1.गोंड -अफ्रीका
2.लैप्स – भारत
3.ओरान – जापान
4.एस्किमो – कनाडा
उत्तर – 4
प्रश्न 20- विश्व में सबसे अधिक एल्युमीनियम उत्पादक देश है ।
1.जर्मनी
2.ईरान
3.भारत
4.अमेरिका
उत्तर – 4
प्रश्न 21- विश्व में यूरेनियम का वृहत्तम भंडार पाया जाता है ।
1.ऑस्ट्रेलिया में
2.कनाडा में
3.ब्राजील में
4.दक्षिण अफ्रीका में
उत्तर – 1
प्रश्न 22- एगमार्क क्या है –
1.अण्डो की एक विनियमित मण्डी
2.कृषकों की एक सहकारी समिति
3.अण्डा उत्पादन हेतु एक सहकारी समिति
4.गुणवत्ता गारण्टी की मोहर
उत्तर – 4
प्रश्न 23- हरित खेती में सन्नहित है ।
1.जैविक खेती एवं बागवानों पर जोर
2.बागवानी तथा पुष्पकृषि पर ध्यान केन्द्रित करते समय कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से बचाव
3.समेकित कीट प्रबंधन , समेकित पोषक पदार्थ आपूर्ति एवं समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन
4.खाद्य फसलों , बागवानी एवं पुष्पकृषि पर जोर
उत्तर – 3
प्रश्न 24-गुलाबी क्रान्ति सम्बन्धित है ।
1.कपास से
2.अंगूर से
3.लहसून से
4.प्याज से
उत्तर – 4
प्रश्न 25- केसर का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन निम्न में से किस राज्य में होता है ।
1.जम्मू और कश्मीर
2.पंजाब
3.हिमाचल प्रदेश
4.केरल
उत्तर – 1
SSC GD Mock Test (01-10) | Click here |
Study Notes PDF Download | Click here |
एस.एस.सी. जीडी बुक 2023 पी.डी.एफ. डाउऩलोड करें – क्लिक करें