SSC GD General Knowledge Questions and Answers in Hindi – जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों इस लेख में हम आपको एसएससी
जीडी कॉस्टेबल सामान्य ज्ञान प्रैक्ट्रिस सेट 11 दोस्तों ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले
एसएससी जीडी कॉस्टेबल के परिक्षा में पूछे गये है । अगर आप प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 10 तक नहीं पढ़ा है तो नीचे दिये गये लिंक पर
क्लिक करें और प्रैक्ट्रिस सेट दे । तो आइये टेस्ट्र सीरिज प्रारम्भ करते है । इसे भी जाने आप राष्ट्रध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को
अपनाया । ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 अनुपात 2 है । संसद में मंत्रिपरिषद् को संसद का विश्वास खोने पर त्यागपत्र देना
होता है । विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को मनाया जाता है भारत का प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा है जो 1984 में अंतरिक्ष गया ।
प्रथम पंचवर्षीय योजना 13 अप्रैल, 1951 को प्रारम्भिक की गई । सूर्य के प्रभाव से चिकित्सा करने की प्रक्रिया को हीलियोथिरेपी कहते है ।
भारत भारतीयों के लिए है का नारा दयानंद सरस्वती ने दिया । समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा फ्रांस की राज्यक्रान्ति की देन है ।
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपेक्सी ( इक्वेडोर) है । इसकी ऊँचाई 19613 फीट है । आर्थिक योजना का अभिप्राय है स्रोत
विनियोजन । 1950 में जयप्रकाश नारायण ने सर्वोदय योजना प्रस्तुत की । योजना आयोग , गैर संवैधानिक संस्था है इसे परामर्शदात्री
संस्था भी कहते है । प्रथम मानवरहित अंतरिक्षयान लुना 16 है 1970 में सोवियन संघ द्वारा लूना 16 नामक प्रथम मानवरहित अंतरिक्ष
यान छोड़ा गया ।
SSC GD General Knowledge Questions and Answers in Hindi
प्रश्न 01- वह युक्ति जिसके द्वारा ऑकडों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है , कहलाता है ।
1.मोडेम
2.माउस
3.मॉनीटर
4.ओ.सी. आर.
उत्तर – 1
प्रश्न 02- शाक्य राजवंश के किस राजकुमार ने एक महान धर्म की स्थापना की ।
1.वर्द्धमान महावीर
2.अजातशत्रु
3.सिद्धार्थ
4.अशोक
उत्तर – 3
प्रश्न 03- हुमायूँ एवं शेरशाह के बीच चौसा का युद्ध कब हुआ था ।
1.1543 ई. में
2.1539 ई. में
3.1556 ई. में
4.1565 ई. में
उत्तर – 2
प्रश्न 04- विश्व के एकमात्र देश का नाम क्या है जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर उसका मानचित्र अंकित रहता है ।
1.बरुण्डी
2.कैमरून
3.साइप्रस
4.लक्जमबर्ग
उत्तर – 4
प्रश्न 05- अनुच्छेद 356 के आधार पर जम्मू – कश्मीर में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था।
1.1955
2.1957
3.1956
4.1958
उत्तर –3
प्रश्न 07-निम्नलिखित में से अशोक का कौन शिलालेख पाँच भवन राज्यों में धर्म – प्रचारकों के भेजने का वर्णन करता है ।
1.द्तीय शिलालेख
2.तृतीय शिलालेख
3.चतुर्थ शिलालेख
4.तेरहवाँ शिलालेख
उत्तर- 4
प्रश्न 08-बौद्ध संघों के आचरण के नियमों का संकलन निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में मिलता है ।
1.विनय पिटक
2.सुत्त पिटक
3.अभिधम्म पिटक
4.अंगुत्तर निकाय
उत्तर – 1
प्रश्न 09- व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है ।
1.भारतीय स्टेट बैंक
2.भारत सरकार
3.वित्त मंत्रालय
4.भारतीय रिजव बैंक
उत्तर – 4
प्रश्न 10- निम्नलिखित में से किस मुगल सेनापति ने शिवाजी को पुरन्दर की संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए वाध्य किया ।
1.शाइस्ता खाँ
2.बहादूर खाँ
3.मिर्जा राजा जयसिंह
4.राजा जसवंत सिंह
उत्तर – 3
प्रश्न 11-भारत में डचों द्वारा सर्वप्रथम फैक्ट्री कहाँ स्थापित की गई ।
1.मछलीपटट्म
2.चिन्सुरा
3.कासिमबाजार
4.करीकल
उत्तर – 1
प्रश्न 12- किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है ।
1.जब यह सभी राज्यों में चुनाव ल़़ड़ती हो
2.जब यह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम – से – कम 5 प्रतिशत मत प्राप्त कर लेती हो
3.यदि इसे चार या अधिक राज्यों में राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो
4.अगर वह कम – से कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले ।
उत्तर – 3
प्रश्न 13- भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था।
1.वर्ष 1962 में
2.वर्ष 1966 में
3.वर्ष 1978 में
4.वर्ष 1987 में
उत्तर – 1
प्रश्न 14-ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने जहाँगीर के दरबार में निम्न में से पहले किसको भेजा था ।
1.सर थामस रो
2.हॉकिन्स
3.वास्कोडिगामा
4.जॉव चार्नाक
उत्तर – 2
प्रश्न 15- यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए, तो उसका प्रतिरोध होगा –
1.1/16 गुणा हो जाएगा
2.आधा रह जायेगा
3.दोगुना हो जायेगा
4.एक – चौथाई रह जायेगा
उत्तर – 4
प्रश्न 16 – श्री हरिकोटा रेन्ज , जो कि भारत का उपग्रह छोड़ने का केन्द्र है , किस राज्य में स्थित है ।
1.महाराष्ट्र
2.तमिलनाडू
3.आऩ्ध्र प्रदेश
4.केरल
उत्तर – 3
प्रश्न 17- आइन्सटीन को नोबेल पुरस्कार निम्न में से किस कार्य के लिए मिला था।
1.प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या
2.सापेक्षिकता का सिद्धान्त
3.इलेक्ट्रॉन की खोज
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 18- प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है ।
1.सल्फर
2.क्लोरीन
3.फ्लोरीन
4.ब्रोमीन
उत्तर – 1
प्रश्न 19- निम्न में से किस एक्ट को जवाहरलाल नेहरू द्वारा दासता का चार्टर कहा गया था।
1.गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट 1919
2.गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935
3.रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773
4.पिट्स इण्डिया एक्ट 1784
उत्तर – 2
प्रश्न 20- किस मुगल बादशाह ने ब्रिटिश आश्रय को छोड़कर मराठों का संरक्षण स्वीकार किया था ।
1.शाहआलम
2.मुहम्मदशाह
3.अकबर द्तीय
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 21- क्रान्ति शत्रुओं से मुक्ति का युद्ध है और संविधान मुक्तिदाताओं और शान्ति का शासन है । कथन है ।
1.डैंटन
2.मालोवट
3.रोबसपियरे
4.माउनियर
उत्तर – 1
प्रश्न 22- अलाउद्दीन खिलजी के निम्नलिखित सेनाध्यक्षों में से कौन सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना ।
1.गाजी मलिक
2.जफर खाँ
3.मलिक काफूर
4.उबेग खाँ
उत्तर – 1
प्रश्न 23- ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है ।
1.जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते है
2.जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी की विपरीत दिशाओं में होता है
3.जब चन्द्रमा और सूर्य के गुरूत्वीय आकर्षण विपरीत दिशाओं में होता है
4.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 24- बी.सी.जी. वैक्सीन किससे रक्षा प्रदान करने के लिए लगाई जाती है।
1.काली खाँसी
2.तपेदिक
3.छोटी चेचक
4.विषाणु ज्वर
उत्तर – 2
प्रश्न 25- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने स्वाधीन भारत की सरकार की घोषणा की थी ।
1.26 जनवरी, 1942 को
2.21 अक्टूबर , 1943 को
3.15 अगस्त, 1942 को
4.5 मार्च, 1944 को
उत्तर – 2
SSC GD General Knowledge Questions and Answers in Hindi ( 01-10) | Click here |
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से करें डाउनलोड | क्लिक करें |
बस कंडेक्टर भर्ती ऑनलाइन करें आवेदन | क्लिक करें |