SSC GD General Knowledge Mock Test

 

SSC GD General Knowledge Mock Test :  जय हिन्द दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम एस एस सी जी डी  कॉस्टेबल  के विगत

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये बार बार प्रश्न का संग्रह इस लेख में जानगे जो आप को बताये कि प्रतियोगी परीक्षा में किस प्रकार से प्रश्न पूछे

गये है और आने वाले  प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे दोस्तों अगर आप अभी तक हमारे द्वारा चलाया गया प्रैक्ट्रिस सेट

01 से लेकर 05 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप टेस्ट दे सकते है ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है आप को

बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे जो एस एस एसी के विगत गत प्रतियोग परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए

भी बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों आइये जानते है । प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में ।

SSC GD General Knowledge Mock Test

SSC GD General Knowledge Mock Test
SSC GD General Knowledge Mock Test

प्रश्न 01- 44 वें संशोधन  के तहत कौन सा कानूनी अधिकार बन गया है।

1.शिक्षा का अधिकार 

2.संपत्ति का अधिकार

3.न्यायिक उपचार का अधिकार 

4.काम करने का अधिकार

उत्तर – 2

प्रश्न 02-कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए इनमें से प्रयोग में लाई जाने वाली गैस का क्या कहा जाता है ।

1.एसिटिलिन

2.अमोनिया

3.कार्बन मोनो ऑक्साइड

4.इथिलिन

उत्तर – 1

प्रश्न 03- दलदली भूमि के अंदर से इनमें से कौन सी गैस निकलती है।

1.इथेन

2.ब्यूटेन

3.मिथेन

4.प्रोपेन

उत्तर – 1

प्रश्न 04- घरेलू फ्रिज में सामान्यतः इनमें से कौन सा प्रशीतक उपयोग में लिया जाता है।

1.नियोन

2.फ्रियोन

3.नाइट्रोजन

4.ऑक्सीजन

उत्तर –  2

प्रश्न 05- युद्ध में प्रयोग की जाने वाली विषैली गैस ल्यूसाइट इनमें से किस से बनाई जाती है ।

1.क्लोरिन

2.एसेटिलिन

3.अमोनिया

4.नाइट्रो बेंजीन

उत्तर – 2

प्रश्न 06 – बिहू निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकप्रिय उत्सव  है ।

1.ओडिशा

2.बंगाल 

3.ओडिशा

4.असम

उत्तर – 4

प्रश्न 07- भारत में प्रथम स्थापित परमाणु संयंत्र कौन सा है ।

1.तारापुर परमाणु संयंत्र

2.केटनॉक परमाणु संयंत्र

3.कुंडनकुलम परमाणु संयंत्र

4.अन्य

उत्तर- 1

प्रश्न 08- महात्मा गाँधी को अधनंगा फकीर किसने कहा है ।

1.हिटलर

2.जिन्ना

3.चर्चिल 

4.माउंटबेटन

उत्तर – 3

प्रश्न 09- महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था।

1.सुभाष चन्द्र बोस ने

2.जवाहरलाल नेहरू ने

3.बल्लभ भाई पटेल ने

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 10- विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ।

1.नर्मदा 

2.सिंधु

3.कोसी

4.गोदावरी

उत्तर – 1

प्रश्न 11- 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ।

1.लॉर्ड कैनिंग 

2.नील आर्मस्ट्रांग 

3.जॉन मथाई

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 12- भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नहीं पर बनाई गई थी ।

1.कावेरी नदी 

2.गंडक नदी 

3.दामोदर नदी 

4.यमुना नदी 

उत्तर – 3

प्रश्न  13- भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है।

1.तमिलनाडु

2.आंध्र प्रदेश 

3.कर्नाटक 

4.केरल

उत्तर – 2

प्रश्न 14-राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्करीर्णन शब्द सत्यमेव जयते किस सन्दर्भ से लिया गया है ।

1.पुराण

2.महाभारत

3.जातक

4.मुण्डकोपनिषद्

उत्तर – 4

प्रश्न 15- पहला मानव – विकास सूचकांक किस अर्थ शास्त्री ने तैयार किया था।

1.प्रो. अमर्त्य सेन ने 

2.महबूब ऊल हक ने

3.डॉ. मनमोहन सिंह ने

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

डाक विभाग में निकली 98000 पदों पर बंपर भर्ती योग्यता 10 वीं पास यहाँ से देखें सम्पूर्ण जानकारी – क्लिक करें

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस पर डॉक्टर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

1.डॉ. विधानचंद राय 

2.डॉ. एस. राधाकृष्णऩ

3.डॉ. जाकिर हुसैन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 17- किस महापुरुष की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

1.महात्मा गाँधी

2.सरदार भगत सिंह 

3.चंद्रशेखर आजाद 

4.स्वामी विवेकानन्द

उत्तर – 4

प्रश्न 18- किस भारतीय हॉकी खिला़डी का जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

1.रूप सिंह 

2.जयपाल 

3.मेजर ध्यानचंद

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 19- किस अभिक्रिया द्वारा पौधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ।

1.किंवन 

2.विसरन

3.दहन

4.प्रकाश संश्लेषण

उत्तर – 2

प्रश्न 20- पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है।

1.तांबा और जस्ता का 

2.निकल और तांबा का 

3.लोहा और निकल का 

4.लोहा और जस्ता का 

उत्तर – 3

SSC GD General Knowledge Mock Test (01-05) Click here
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स यहाँ से डाउनलोड करें  क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: