SSC GD में पूछे जाने वाले प्रश्न 2022

 

SSC GD में पूछे जाने वाले प्रश्न 2022 : SSC GD Constable के परीक्षा में बार – बार पूछे गये प्रश्न सामान्य ज्ञान

और सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर जो बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि सभी प्रश्न एसएससी जीडी के परीक्षा

में बार बार पूछे गये है और आने वाले एसएससी जीडी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें

वे ही प्रश्न है जो एसएससी जी पूराने पेपर में पूछे गये है और  तो एक बार अवश्य पढ़े । परीक्षा से पहले तो आइये देखते

है ।  SSC GD FAQs 2022

 

SSC GD में पूछे जाने वाले प्रश्न 2022

सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्न एसएससी जीडी में

 

किस राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने पहली बार भाग लिया था  – दूसरे 

ओलम्पिक खेलों में हॉकी महिला टीम  ने पहली बार भाग लिया  – 1980 में

क्रिकेट का पहला एक दिवसीय मैच खेला गया था  – 5 जनवरी, 1971 में

विश्व एथरलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय एथलीट कौन थी  – सीमा अतिल 

एक दिवसीय मैंच में दोहरा शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी कौन था  – सचिन तेंदूलकर 

भारत में 18 मई, 1974 को अपना प्रथम विस्फोट में पोखरण ( राजस्थान) में किया था । 

भारत में पंचायती राजव्यवस्था  सर्वप्रथम 1959 में राजस्थान के नागौर जिले में लागू हुई थी । 

राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक 14 दिनों में लौटा दिए जाने चाहिए । 

राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की अधिकतम संख्या 12 होती है ।

भटनागर पुरस्कार का संबंध विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र से है ।

पृथ्वी के वातावरण  में ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन का प्रतिशत मिलकर 99 प्रतिशत बनता है ।

प्रकाश का रंग प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर निर्भर करता है ।

लाल रूधिर कणिकाओं का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है । 

भारत के केन्द्रीय बैक का नाम भारतीय रिजर्व बैंक है । 

मौलिक अधिकार भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य बताता है । 

1829 में सती प्रथा का उन्मूलन लॉर्ड विलियम बेन्टिक ने किया था । 

भारतीयों के लिए महान सिल्क मार्ग कनिष्क ने आरंभ कराया था । 

संघीय मंत्री परिषद् अपने आचारण के लिए लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है ।

कान्हा किसली अभयारण्य मध्य प्रदेश में स्थित है । 

बौद्ध धर्म प्रचार के लिए अशोक ने महेन्द्र और संघमित्रा को श्रीलंका भेजा था । 

ट्रांसफार्मर का प्रयोग वोल्टेज नियंत्रित करने में किया जाता है । 

भारत में एकमात्र  राज्य पश्चिम बंगाल है जिसकी सीमाएँ सिक्किम को स्पर्श करती है ।

ओलाम्पिक खेलों की शुरूआत ग्रीस देश से हुई । 

जन गण मन राष्ट्रीय गान 27 दिसम्बर, 1911 ई. को कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था। 

चोल वंश का अंतिम शासक राजेन्द्र तृतीय था ।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 को संविधान की आत्मा कहा जाता है ।

कालिंजर के बारूद खजाने  में आगलग जाने के कारण शासक शेरशाह की मृत्यु हुई थी ।

जीवों की रक्षा पराबैंगनी किरणों से ओजोन परत करती है ।

भारत का सबसे लम्बा बाँध  हीराकुण्ड  बाँध जो महानदी पर उड़ीसा में स्थित है ।

श्रीमद् भागवत् मूलत किस भाषा में लिखी गई है  संस्कृत भाषा में । 

विश्व मानवाधिकार दिवस  10 दिसम्बर को मनाया जाता है । 

मध्यकालीन भारतीय इतिहास में स्थायी सेना के लिए अलाउद्दीन खिलजी विख्यात था । 

पोलियों के टीका की खोज जॉन्स ई. सॉल्स ने किया था । 

गैसों का दाब मैनोमीटर यंत्र से मापा जाता है । 

राजनीति के उस-पार  नामक पुस्तक के लेखक अटल बिहारी वाजपेयी है । 

भारत में आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक मुहम्मद – बिन – कासिम था ।

लोदी वंश का प्रथम शासक बहलोल लोदी थी । 

भारतीय संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है । 

विकास के उत्परिवर्तन के सिद्धांत को चार्ल्स डार्विन ने प्रतिपादित किया था । 

फलों को कृत्रिम विधि से पकाने के लिए एथीलीन गैस का प्रयोग होता है ।

सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माणकर्ता दिल्ली सल्तनत का सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी था । 

मुगलकाल में सूरत को काबूल का मक्का कहा जाता था । 

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष होती है  । 

संविधान सभा द्वारा भारत को तैयार करने केलए सात समितियो का गठन किया गया था । 

भारतवर्ष में शुष्क शीतकाल की संभावना जम्मू – कश्मीर में है ।

साइमन कमीशन  के विरूद्ध लाहौर शहर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में लाला लाजपत राय को गंभीर चोट आई थी। 

नागार्जून  सागर परियोजना कृष्णा नदी पर है ।

पृथ्वी के बाहरी भाग को क्रस्ट कहा जाता है ।

आगरा शहर की स्थापना सिकन्दर लोदी ने किया था । 1504 में

18 कैरेट में 75 प्रतिशत शुद्ध सोना पाया जाता है । 

प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन वर्ष 1951 में नई दिल्ली में किया गया था । 

भूकम्प को सिस्मोग्राफ यंत्र से मापा जाता है । 

राष्ट्रीय राजमार्ग की व्यवस्था की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है । 

भारत में उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित सभी संदेह तथा विवादों का निर्णय सर्वोच्च न्यायालय करता है ।

हीनयान तथा महायान बौद्ध धर्म के दो भाग है । 

ब्रह्राण्ड में सर्वाधिक मात्रा में पाई जानेवाली गैस हाइड्रोजन है । 

विश्व जनसंख्या दिवस  11 जुलाई को मानाया जाता है ।

इकेबाना फूल सजाने की जपानी कला है ।

मौसम संबंधी सभी घटनाएँ क्षोभमण्डल में परिघटित होती है ।

भारत का सबसे लम्बा समुद्री पुल ब्राद्रा वर्ली सी लिंक को 24 मार्च 2010 को खोला गया था ।

गुप्त संवत् की स्थापना चन्द्रगुप्त प्रथम ने 319-20 ई. में की थी । 

संघीय मंत्रीपरिषद् के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में लाया जाता है ।

कैंसर का उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियों आइसोटोप कोबाल्ट – 60 का प्रयोग किया जाता है । 

मानव में गुर्दे का रोग कैडमियम के प्रदूषण से होती है । 

बहमनी राज्य की स्थापना अलाउद्दीन हसन द्वारा की गई थी  । 

डाण्डी मार्च 12 मार्च 1930 को प्रारम्भ हुई था ।

भारत में सूचना का अधिकार एक विधिक अधिकार है । 

पृथ्वी पर  सम्पूर्ण  जलमंडल का मात्र 2.5 प्रतिशत भाग ही स्वच्छ जल या मीठा जल है ।

संयुक्त राष्ट्र संघ  के महासचिव की नियुक्ति महासभा द्वारा की जाती है । 

कला की गंधार शैली का विकास कनिष्क के काल में हुआ था । 

हाटमेल का सृजन  सबीर भाटिया ने किया था । 

सूफी संतो के निवास स्थान को  खानकोह कहा जाता है । 

विश्व रिकार्डों  की पहली गिनीज पुस्तक अगस्त 1954 में प्रकाशित हुई थी ।

सुप्रसिद्ध  गीत सारे जहाँ से अच्छा को मोहम्मद इकबाल ने तैयार किया था । 

पालक के पत्तों में भारी मात्रा में लौह होता है । 

भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता सर चार्ल्स मेटकॉफ को कहते है ।

विद्युत बल्व विद्युत ऊर्जा को प्रकाश और ताप ऊर्जा में परिवर्तित करता है । 
कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को इल्तुतमिश ने पुरा करवाया था ।
1857 के आंदोलन के सरकारी इतिहासकार एस.एन. सेन थे । 
मुगलों के खिलाफ मराठों की सपुलता का मुख्य कारण युद्ध की गोरिल्ला तकनीक था । 

कार की बैठरी में सल्फ्यूरिक अम्ल का इस्तेमाल किया जाता है । 

फैदोमीटर का उपयोग समुद्र की गहराई मापने के लिए किया जाता है । 

हवाई जहाज का निर्माण  राइट ब्रदर्स ने किया था । 

समझौता एक्सप्रेश अमृतसर लाहौर के बीच चलती है । 
तीसरी बौद्ध सभा का आयोजन अशोक के शासनकाल में हुआ था । 
वायुमंडल की सबसे निचली परत क्षोभमंडल कहलाती है  । 
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 78(1) राष्ट्रपति  को सरकार से सूचना  प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करता है । 

डांडी मार्च साबरमती से प्रारम्भ हुआ था ।  SSC GD FAQs 2022

SSC GD Quiz in Hindi (01-10 )  Click here 
Polity Quiz for All Exams  (01-10) Click here

SSC GD Book Notes Free DownloadClick here 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: