SSC GD Exam Analysis 12 January 2023 All Shifts

 

SSC GD Exam Analysis 12 January 2023 All Shifts : जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आप सभी जानते है

कि एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती SSC GD Constable की परीक्षा 10 जनवरी 2023 से शुरू हो

चुकी है तथा यह परीक्षा 14 फरवरी 2023 तक चलेगी । आप को इस लेख में हम SSC GD Exam Analysis 12

January 2023 All Shifts जो प्रश्न पूछे गये है वही प्रश्न इस लेख में जानगे परीक्षा से पहले एक बार आप अवश्य

देख ले । इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत बना सकते है । 

SSC GD Exam Analysis 12 January 2023 All Shifts

 

प्रश्न – अस्पृश्यता का अंत भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में है ।

उत्तर – अनुच्छेद 17 में

प्रश्न – मार्च 2023 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किसने दूसरी बार शपथ ली ।

उत्तर – योगी आदित्यनाथ

प्रश्न – अवध साम्राज्य पर अंग्रेजों द्वारा कब कब्जा कर लिया गया था।

उत्तर – 1856 ई. में

प्रश्न – 36 वें राष्ट्रीय खेल 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया था ।

उत्तर – गुजरात में

प्रश्न – 11 वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य नारा क्या था ।

उत्तर – तेज और अधिक समावेशी विकास की ओर था

प्रश्न – टिन का मुख्य अयस्क क्या है ।

उत्तर – कैसीटेराइट

प्रश्न – किस त्यौहार को त्यौहारों का त्यौहार के रूप में जाना जाता है ।

उत्तर – हॉर्नबिल फेस्टिवल जो नागालैंड में 1 से 10 दिसंबर तक माना जाता है ।

प्रश्न – 16 वीं आई पी एल 2023 के लिए नीलामी में सबसे महंगा खिलाडी सैम करण को किसने खरीदा ।

उत्तर – किंग्स इलेवन पंजाब

प्रश्न – भारतीय मुक्केबाज एम.सी मैरी कॉम किस राज्य से सम्बन्धित है ।

उत्तर – मणिपुर राज्य से

प्रश्न – जब बेरियम क्लोराइड के विलयन में सोडियम सल्फेट का विलयन मिलाया जाता है तो सफेद अवक्षेप किसके

बनने के कारण होता है ।

उत्तर- बेरियम सल्फेट

प्रश्न – बूलर झील कहाँ पर स्थित है ।

उत्तर – जम्मू व कश्मीर राज्य में

प्रश्न – ऐहोल शिलालेख रविकीर्ति द्वारा लिखा गया था । वह राजा के दरबारी कवि थे ।

उत्तर- पुलकेशिन द्तीय के

प्रश्न – बुद्ध पूर्णिमा सागा दावा त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ।

उत्तर – सिक्किम मे

प्रश्न – अगस्त 2022 में वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद् की प्रथम महिला महानिदेशक कौन बनी है ।

उत्तर – नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी

प्रश्न – विदेशी वस्तुओं का मूल्य बढ़ाने वाला एक कारक है –

उत्तर – Customs Duty

प्रश्न – सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है ।

उत्तर – भारत का

प्रश्न – नयी लोकसभा को कितने माह तक भंग नहीं किया जा सकता है ।
उत्तर – अनुच्छेद 83 के उपबंध 2 के तहत यह प्रावधान किया गया है कि यदि गठन के बाद पहली बैठक के 5 साल पूरे
होने पर लोकसभा भंग नहीं की जाती है तो उसे स्वत भंग माना जाएगा ।

प्रश्न – नेशनल पार्क जो सेटेलाइट से कनेक्टेड है स्थित है-

उत्तर कांजीरगा ( जो असम में है)

प्रश्न – ब्राह्राणों पर जजिया कर कौन लगाया था ।
उत्तर- फिरोज तुगलक ने
प्रश्न – स्वदेशी आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव किस राज्य पर पड़ा ।

उत्तर – बंगाल

इसे भी जाने आप 

Top SSC GD Constable प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज  – क्लिक करें 

रेलवे नई भर्ती 2023 यहाँ से करें आवेदन क्लिक करें

कैसे आप इस तरीका से पैसा कमा सकते है जाने आप भी –  क्लिक करें

 

1 thought on “SSC GD Exam Analysis 12 January 2023 All Shifts”

Comments are closed.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: