SSC GD Current Affairs Mock Test in Hindi

 

SSC GD Current Affairs Mock Test in Hindi  – जय हिन्द दोस्तों आज का इस लेख में हम एसएससी जीडी

कॉस्टेबल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनिन्दा करंट अफेयर्स के प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे आप सभी को बता ही

होगा की SSC GD  के प्रतियोगी परीक्षा में करंट अफेयर्स से भी प्रश्न अवश्य  पूछे जायेगे आप सभी इस करंट अफेयर्स

के सभी प्रश्न को एक बार अवश्य पढ़े । जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है सभी

प्रश्न के बारे में । 

 

SSC GD Current Affairs Mock Test in Hindi

 

प्रश्न 01- द वर्ल्डः ए  फैमिली हिस्ट्री पुस्तक के लेखक कौन है । 

1.चेतन भगत 

2.अमीश त्रिपाठी

3.ग्रिगोरी पोटेमकिन

4.साइमन सेबग 

उत्तर – 4

प्रश्न 02- गाँधी मंडेला फाउंडेशन द्वारा शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ।

1.कैलाश सत्यार्थी

2.दलाई लामा

3.बराक ओबामा

4.मलाला यूसूफजई 

उत्तर – 2

प्रश्न 03- कतर विश्व कप 2022 के आधिकारिक शुभंकर का नाम क्या है ।

1.जाकुमी

2.लाइब

3.स्ट्राइकर

4.फुलेको

उत्तर- 2

प्रश्न 04- किस फोरम ने गरीब देशों का समर्थन करने के लिए नुकसान और क्षति कोष लॉन्च किया है।

1.WEF वार्षिक शिखर सम्मेलन 

2.आसियान वार्षिक शिखर सम्मेलन

3.जी – 20 वार्षिक शिखर सम्मेलन

4.सीओपी – 27

उत्तर – 4

प्रश्न 05- हाल ही में नरेन्द्र मोदी जी ने दोन्यी पोलो हवाईअड्डे का लोकापर्ण किया ये हवाई अड्डे कहाँ स्थित है ।

1.ईटानगर में

2.देहरादून में

3.मोदी नगर में

4.पिथौरागढ़ में

उत्तर – 1

प्रश्न 06-निर्वाचन आयोग में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया ।

1.आशीष गोयल

2.नीलम गोयल

3.वरूण गोयल

4.अरूण गोयल

उत्तर – 4

प्रश्न 07- आईटीटीएफ – एटीटीयू एशियाई कप टूर्नामेट में पदक जितने वाली कौन पहली भारतीय महिला बनी ।

1.विनेश फोगाट

2.मनिका बत्रा

3.पीवी सिंधू

4.श्रीजा अकुला

उत्तर – 2

प्रश्न 08- 48 वीं नेशनल जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप की राज्य की टीम ने स्वर्ण पदक पर विजय प्राप्त की ।

1.पंजाब

2.असम

3.हरियाणा

4.राजस्थान

उत्तर – 3

प्रश्न 09- हाल ही में किसने खादी एवं उद्योयोग आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला ।

1.गोविंद निहलानी

2.विशाल भारद्वाज 

3.अनूप कुमार सिंह 

4.विनीत कुमार 

उत्तर – 4

प्रश्न 10- किस बैंक ने हाल ही में एएसीपीएल और उसकी सहायक कंपनी एएफपीएल के साथ साझेदारी की ।

1.बैंक ऑफ बडौदा

2.देना बैक 

3.पंजाब नेशनल बैक 

4.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर – 1

प्रश्न 11- 53 वें इफ्फी फिल्म फेस्टिवल में तेलुगु फिल्मों के किस अभिनेता को इंडियन फिल्म  पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।

1.महेश बाबू

2.राम चरण

3.चिरंजीवी

4.नगेंद्र बाबू

उत्तर – 3

प्रश्न 12- भारत ने जलवायु मॉडलिंग और क्वांटम प्रौद्योगिकियों जैसे हाई-टेक क्षेत्रों में सहयोग के लिए किसके साथ हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किए है ।

1.ऑस्ट्रेलिया

2.यूरोपीय संघ 

3.ईरान

4.जापान

उत्तर – 2

प्रश्न 13-कौन हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस टूर्नामेट 2022 महिला एकल कांस्य पदक जितने वाली भारतीय पहली बनी ।

1.श्रीजा अकुला 

2.मनिका बत्रा

3.चानू सिखोम मीराबाई

4.सेना नेहवाल

उत्तर – 2

प्रश्न 14- किस राज्य में स्वच्छता के मामले इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था का मसौदा तैयार किया जाएगा ।

1.उत्तर प्रदेश

2.महाराष्ट्र

3.उत्तराखण्ड

4.राजस्थान

उत्तर – 1

प्रश्न 15- कौन सा देश 2023 में पहले ओलंपिक ई – स्पोर्ट्स वीक की मेजबानी करेगा ।

1.जापान

2.ऑस्ट्रेलिया

3.सिंगापुर

4.इटली

उत्तर – 3

प्रश्न 16- कौन सा राज्य में हाल ही में 22 लाख किसानों का 14 हजार करोड रुपए का कर्जा माफ कर चुकी है ।

1.कर्नाटक 

2.हरियाणा

3.जम्मू एवं कश्मीर 

4.राजस्थान

उत्तर – 4

प्रश्न 17- दक्षिण भारतीय किस अभिनेत्री ने मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार का खिताब अपने नाम कर लिया है।

1.सामंथा रूथ प्रभु

2.साई पल्लवी 

3.अनुष्का शेट्टी 

4.प्रियामणि

उत्तर –1

प्रश्न 18- हाल ही में किसने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के पद को संभाला है ।

1.नजीव् रजाक 

2.अजमीन अली 

3.रफीजी रमली

4.अनवर इब्राहिम

उत्तर – 4

प्रश्न 19- एसएसबीसी एशियाई  एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किन खिलाड़ियों ने अपने – अपने सेमीफाइनल मुकाबले में कांस्य पदक जीते है ।

1.अमीत और अरविंद कुमार साहनी

2.पुनीत और सुमित साहनी

3.चारू और आशीष कुमार साहनी

3.चारू और आशीष कुमार साहनी

4.सुमित और गोविंद कुमार साहनी

उत्तर – 4

प्रश्न 20- ब्रिटेन के रक्षा सिख नेटवर्क द्वारा लंदन में एक समारोह में कौन सी पुस्तकें जारी की गई ।

1.वीतनेम गुटका 

2.कृतनेम गुटका

3.नितनेम गुटका

4.सितनेम गुटका

उत्तर – 3

SSC GD Special Notes PDF  Click here 
SSC GD Mock Test in Hindi Test ( सीरिज) Click here 

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: