SSC GD Constable World Geography Quiz in Hindi -नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम एसएससी जीडी के विगत
प्रतियोगी परीक्षा में विश्व का भूगोल से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे ये सभी प्रश्न एसएससी जीडी के परीक्षा में पूछे गये है और
आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में ये आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण है । इसमें कुल 20 प्रश्न होगे एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढ़े ।
SSC GD Constable World Geography Quiz in Hindi
प्रश्न 01- यदि पृथ्वी का व्यास वर्तमान व्यास का आधा हो जाए परन्तु उसका औसत घनत्व न बदले तब पृथ्वी की सतह पर किसी वस्तु के भार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।
1.चौथाई रह जाएगा
2.कोई परिवर्तन नहीं होगा
3.तिहाई रह जाएगा
4.आधा रह जायेगा
उत्तर – 4
प्रश्न 02- सूर्य में ऊर्जा का जनन होता है ।
1.नाभिकीय संलयन की अभिक्रिया से हाइड्रोजन के हीलियम में रूपान्तर होने से
2.नाभिकीय विखण्डन की अभिक्रिया से हाइड्रोजन के हीलियम में रूपान्तर होने से
3.नाभिक में हाइड्रोजन के परमाणुओं के टकराने से
4.नाभिक में गैसों के संलयन से
उत्तर – 1
प्रश्न 03- कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था।
1.सी.वी. रमन ने
2.एस. चन्द्रशेखर ने
3.एच. जे. भाभा ने
4.हरगोविन्द खुराना ने
उत्तर – 2
प्रश्न 04- सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की अधिकतम दूरी सूर्योच्च कहलाती है . यह स्थिति आती है ।
1.21 मार्च को
2.4 जुलाई को
3. 23 सितम्बर को
4.25 दिसम्बर को
उत्तर – 2
प्रश्न 05- सर्वप्रथम यह किसने बताया कि पृथ्वी और अन्य ग्रह सूर्य के इर्द-गिर्द घूमते है ।
1.गैलीलियो ने
2.कापर निक्स
3.कैपलर
4.न्यूटन
उत्तर – 3
प्रश्न 06- यदि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन बन्द कर दे तो क्या होगा ।
1.पृथ्वी पर ऋतुएँ नहीं होगी
2.वर्तमान की भॉति दिन – रात नहीं होंगे
3.उत्तरी ध्रुव के दाएं गोलार्ध
4.पृथ्वी बुद्ध की भॉति एक उत्प्रेषण ग्रह बन जाएगा
उत्तर – 2
प्रश्न 07 – एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन मान और झुकाव के समतुल्य है । यह कथन है ।
1.यूरेनस के विषय में
2.शनि के विषय में
3.नेप्च्यूर के विषय में
4.मंगल के विषय में
उत्तर – 4
प्रश्न 08 – किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव पृथ्वी के समतुल्य होता है ।
1.पृथ्वी
2.चन्द्रमा
3.शुक्र
4.मंगल
उत्तर –4
प्रश्न 09- अधिकांश मौसमी गतिविधियाँ जिस वायु मण्डलीय परत में होती है , वह है ।
1.ओजोन मण्डल
2.क्षोभ मण्डल
3.आयन मण्डल
4.बहिर्मण्डल
उत्तर – 2
प्रश्न 10- पृथ्वी की भू-पर्पटी की संरचना में किस तत्व की मात्रा सर्वाधिक पायी जाती है ।
1.ऑक्सीजन
2.एल्यूमिनियम
3.सिलिकान
4.लोहा
उत्तर – 1
प्रश्न 11- इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमीकल यूनियन द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह नहीं है ।
1.यूरेनस
2.नेप्च्यून
3.प्लूटो
4.जुपिटर
उत्तर – 3
प्रश्न 12- मनुष्य ने जब चन्द्रमा पर कदम रखा था , उस समय किसने कहा था, एक आदमी के लिए एक छोटा कदम है परन्तु मानवता के लिए बड़ी छलांग है ।
1.इन्दिरा गाँधी ने
2.रिचर्ड एम. निक्सन
3.एडविन एल्ड्रिन ने
4.नील आर्मस्ट्रॉग ने
उत्तर – 4
प्रश्न 13- सूर्य ग्रहण होता है ।
1.जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
2.जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाता है
3.जब पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है ।
4.जब पृथ्वी दीर्घ वृत्ताकार मार्ग पर गति करने लगती है
उत्तर – 1
प्रश्न 14- यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है , तो वह अवस्थित होता है ।
1.विषुवत रेखा पर
2.दक्षिणी ध्रुव पर
3.कर्क रेखा पर
4.उत्तरी ध्रुव पर
उत्तर – 1
प्रश्न 15- निम्नलिखित में से चन्द्रमा तथा सूर्य दोनों द्वारा पृथ्वी को एक ही दिशा में आकर्षित करने का परिणामस्वरूप कौन सा ज्वार उत्पन्न होता है ।
1.वृहत् ज्वार
2.उच्च ज्वार
3.लघु ज्वार – भाटा
4.निम्न ज्वार – भाटा
उत्तर – 2
प्रश्न 16- श्रीहरिकोटा रैज जो कि भारत का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र है किस राज्य में स्थित है ।
1.महाराष्ट्र
2.आन्ध्र प्रदेश
3.तमिलनाडू
4.केरल
उत्तर – 2
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।
1.अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र – अहमदाबाद
2.राष्ट्रीय दूर संवेदन केंद्र – हैदराबाद
3.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन उपग्रह केन्द्र – श्री हरिकोटा
4.विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र – तिरुवनंतपुरम
उत्तर – 3
प्रश्न 18 – निम्नलिखित में से वह प्रथम भारतीय स्कॉलर कौन था जिसने गणित को एक भिन्न ( पृथक) विषय के रूप में बताया था ।
1.ब्रहागुप्त
2.आर्यभट्ट
3.वाराहमिहिर
4.रामानुज
उत्तर – 2
प्रश्न 19- भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में कौन सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है।
1.सिलिकॉन
2.ऑक्सीजन
3.कार्बन
4.कैल्शियम
उत्तर – 2
प्रश्न 20- एण्डीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी निम्न में से कौन सी है ।
1.एकाकागुआ
2.ओजोल डेल सेलाडो
3.चिम्बारेजी
4.हुएला
उत्तर – 1
विश्व का भूगोल नोट्स यहाँ से करें डाउनलोड | क्लिक करें |
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 | क्लिक करें |