SSC GD Constable Maths Quiz in Hindi

 

SSC GD Constable Maths Quiz in Hindi : आप को इस लेख में हम  एसएससी जीडी कॉस्टेबल के विगत परीक्षा में पूछे गये मैथ्स

के महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार – बार पूछे गये है उसी प्रश्न को हम इस लेख में जानगे और आप को बता दू कि सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है

परीक्षा की दृष्टि से क्योकि ये प्रश्न बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत उपयोगी हो सकता है । अतः आप एक बार

अवश्य टेस्ट दे ।  परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर । 

 

SSC GD Constable Maths Quiz in Hindi

SSC GD Constable Maths Quiz in Hindi
SSC GD Constable Maths Quiz in Hindi

प्रश्न 01- 100 पुस्तकों का लागत मूल्य 60 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है । लाभ अथवा हानि की प्रतिशतता कितनी होगी । 

1.66  1/4 प्रतिशत

2.66 प्रतिशत

3.66   2/3 प्रतिशत

4.66  3/4 प्रतिशत

उत्तर – 3

प्रश्न 02- एक राशि जिसका ब्याज वार्षिक रूप से जोड़ा जाता है  10% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में 12,1000 रु. हो जाएगी ।  वह राशि है ।

1.10000 रु. 

2.12000 रु. 

3.6000 रु. 

4.8000 रु . 

उत्तर – 1

प्रश्न 03- यदि किसी संख्या का 3/4 उस संख्या के 1/6 से 7 अधिक है , तो उस संख्या का 5/3 है ।

1.18

2.15

3.12

4.20

उत्तर – 4

प्रश्न 04- दो मिश्र धातुओं में टिन और लोहा क्रमशः 1: 2   और 2 : 3 के अनुपात में है । यदि दोनों मिश्र धातुओं को क्रमशः 3ः4 के अनुपात में (वजन द्वारा) मिश्रित कर दिया जाता है तो नई बनी मिश्र धातु में टिन और लोहे का अनुपात है ।

1.10 : 21

2.13 :  22

3.12 : 23

4. 14 : 25

उत्तर – 2

प्रश्न 05- एक विक्रेता ने एस साइकिल 10 प्रतिशत के लाभ पर बेची । यदि वह साइकिल 10 प्रतिशत कम कीमत पर खरीदता और उसे 60 रु.  अधिक पर बेचता तो उसे 25 प्रतिशत का लाभ होता । साइकिल का लागत मूल्य था ।

1.2400 रु. 

2.2000 रु. 

3.2600 रु. 

4.2200 रु. 

उत्तर – 1

प्रश्न 06- एक सीसा अयस्क की खान में धातुओं की प्रतिशतता 60 प्रतिशत है । अब धातुओं के रजत की प्रतिशतता 3/4 प्रतिशत है और शेष सीसा है । यदि खान से निकाले गए इस अयस्क का द्रव्यमान 8000 क्रिया है , तो सीसा का द्रव्यमान (किग्रा. में) है ।

1.4763

2.4762

3.4761

4. 4764

उत्तर- 4

प्रश्न 07-एक घड़ी का अंकित मूल्य 720 रु. था । एक व्यक्ति ने दो उत्तरोत्तर छूट प्राप्त करके उसे 550.80 रु. में खरीदा पहली छूट 10 प्रतिशत थी दूसरी छूट कितनी थी ।

1.12 प्रतिशत

2.18 प्रतिशत

3.15 प्रतिशत

4.14 प्रतिशत

उत्तर – 3

प्रश्न 08- चार संख्याओं का योग 48 है । जब पहली दो संख्याओं में 5 और 1 जोड़ा जाए और तीसरी और चौथी संख्याओं में से 3 और 7 घटाया जाए , तो संख्याएं समान हो जाएगी । वे संख्याएँ है  । 

1.9, 7, 15 , 17

2.5 , 11 , 13 , 19

3.4 , 12 , 12 , 20

4.6 , 10, 14 , 18

उत्तर – 4

प्रश्न 09-20 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की उत्तरोत्तर छूट देने के बाद एक वस्तु का विक्रय मूल्य  3060 रु. हो जाता है । उसका अंकित मूल्य कितना होगा ।

1.4000 रु.

2.4400 रु. 

3.5000 रु. 

4.4500 रु 

उत्तर  – 4

प्रश्न 10- एक व्यक्ति 4 किमी. प्रति घंटा की गति से चलते हुए  एक निश्चित दूरी को 2 घंटे 45 मिनट में तय करता है । 16.5 किमी. प्रति घंटा की गति से दौड़ते हुए वह  व्यक्ति  उस  दूरी को कितने मिनट में तय करेगा ।

1.40 मिनट 

2.45 मिनट

3.35 मिनट

4.50 मिनट

उत्तर – 1

प्रश्न 11- एक नौका में 15 नाविकों का औसत वजन उस समय 1.6 किग्रा. बढ़ जाता है जब  उनमें से  42 किग्रा. वजन वाले एक नाविक के स्थान पर दूसरे व्यक्ति आता है । नए व्यक्ति का वजन ( किग्रा. में) ज्ञात करें । 

1.67 रु. 

2.65 रु. 

3.43 रु. 

4.66 रु. 

उत्तर – 4

प्रश्न 12- चार संख्याओं में पहली तीन का औसत 16 है और अतिम तीन का औसत 15 है । यदि  अंतिम संख्या 20 है , तो पहली संख्या क्या है ।

1.25

2.23

3.21

4.28

उत्तर – 2

प्रश्न 13- 100 पुस्तकों का लगात मूल्य 60 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है । लाभ अथवा हानि की प्रतिशतता है ।

1.66 प्रतिशत

2.66 2/3 प्रतिशत 

3.66  32 प्रतिशत 

4.67 प्रतिशत

उत्तर – 2

प्रश्न 14- एक व्यक्ति अपनी आय का 75 प्रतिशत खर्च करता है । उसकी आय 20 प्रतिशत बढ़ जाती है । और वह अपना खर्च 10 प्रतिशत बढ़ा लेता है । उसकी बचत कितनी बढ़ेगी ।

1.10 प्रतिशत

2.37  1/2 प्रतिशत

3.25 प्रतिशत

4.50 प्रतिशत

उत्तर – 4

प्रश्न 15 – एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके लागत मूल्य से 40 अधिक है । तो 12 प्रतिशत लाभ प्राप्त करने के लिए उस पर दी जाने वाली छूट की दर है ।

1.20 प्रतिशत

2.15 प्रतिशत

3. 21 प्रतिशत

4.18 प्रतिशत

उत्तर – 1

कुछ महत्वपूर्ण नोट्स यहाँ से करें डाउऩलोड

भारतीय संविधान नोट्स यहाँ से डाउनलोड करें  क्लिक करें 
मध्यकालीन इतिहास नोट्स यहाँ से करें डाउनलोड  क्लिक करें 
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: