SSC GD Constable Math Online Test in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कि एसएससी जीडी
के परीक्षा में मैथ्स के आये हुए प्रश्न के बारे में जो बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये
जानते है । इस तरह के प्रश्न एसएससी जीडी के परीक्षा में आयु हुए है ।
SSC GD Constable Math Online Test in Hindi
प्रश्न 01- तीन क्रमागत संख्याओं का औसत 33 है , तो उन क्रमिक संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या क्या होगी ।
1.15
2.19
3.17
4.21
उत्तर –3
प्रश्न 02- जब एक संख्या ए में 20 प्रतिशत की वृद्धि होती है और फिर यह 20 कम हो जाती है , तो हमें 160 प्राप्त होता है ।यदि संख्या ए में 20 प्रतिशत की कमी होती है और 20 की वृद्धि होती है , तो हमें क्या प्राप्त होगा ।
1.144
2.152
3.140
4.148
उत्तर – 3
प्रश्न 03- एक 79 मीटर ऊँचे गोल खम्भे पर एक बन्दर एक मिनट में 4 मीटर चढ़ता है लेकिन दूसरे मिनट ही 1 मीटर नीचे खिसक जाता है । खम्भे के ऊपरी सिरे पर बन्दर को पहुँचने में लगने वाला समय होगा ।
1.50 मिनट
2.55 मिनट
3.61 मिनट
4.51 मिनट
उत्तर – 4
प्रश्न 04- एक कक्षा में दो अनुभाग है । अनुभाग ए में 30 विद्यार्थी ह और अनुभाग बी में 20 विद्यार्थी है । गणित की परीक्षा में दोनों अनुभागों का माध्य अंक 40 है । दोनों अनुभागों के प्राप्तांक कुल अंकों का अन्तर होगा ।
1.0
2.-400
3.8
4.400
उत्तर – 4
प्रश्न 05- एक आयत की लम्बाई और चौडाई क्रमशः 12 प्रतिशत और 10 प्रतिशत बढ़ाई जाती है । इसके क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि की गणना करें .
1.21.2 प्रतिशत
2.23.2 प्रतिशत
3.22 प्रतिशत
4.20 प्रतिशत
उत्तर – 2
प्रश्न 06- एक बल्लेबाज का 16 पारियों में एक औसत रन है । 17 वीं पारी में उसने 80 रन बनाए , जिससे उसका औसत 2 से बढ गया । उसका 17 वीं पारी के बाद रनों का औसत है ।
1.45 रन
2.44 रन
3.48 रन
4.42 रन
उत्तर – 3
प्रश्न 07- दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमशः 30 प्रतिशत और 37 प्रतिशत कम है । पहली संख्या से दूसरी संख्या कितने प्रतिशत कम है ।
1.15 प्रतिशत
2.20 प्रतिशत
3.10 प्रतिशत
4.30 प्रतिशत
उत्तर – 3
प्रश्न 08- चार धावकों ने एक वृत्ताकार पथ पर एक ही बिन्दु से अपनी दौड़ आरम्भ की । उन्होंने उस पथ का एक
चक्कर पूरा करने में क्रमशः 200 सेकण्ड, 300 सेकण्ड, 360 सेकण्ड तथा 450 सेकण्ड लगाए । तदनुसार वे दोबारा
पहली बार अपने आरम्भिक बिन्दु पर कितन समय बाद मिल पाएंगे ।
1.1800 सेकण्ड
2.2400 सेकण्ड
3.3600 सेकण्ड
4.4800 सेकण्ड
उत्तर – 1
प्रश्न 09- 120 तथा 300 के बीच कितने पूर्ण वर्ग संख्याएँ है ।
1.5
2.7
3.6
4.8
उत्तर – 3
प्रश्न 10- वह कौन सी संबसे छोटी संख्या है , जिसमें संख्याओं 3 , 5, 6, 8 , 10 तथा 12 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में शेष 2 आता हो, परन्तु 13 से भाग देने पर शेष कुछ नहीं आता हो .
1.312
2.1562
3.962
4.1586
उत्तर – 3
प्रश्न 11- 1/9 + 1/6 + 1/12 + 1/20 +1/30 +1/42 + 1/56 +1/72 बराबर है ।
1.1/2
2.1/9
3.0
4.1/2520
उत्तर – 1
प्रश्न 12- पाँच परिणामों का औसत है 46 एवं पहले चार परिणामों का औसत 45 है। पाँचवाँ परिणाम है ।
1.1
2.12.5
3.10
4.50
उत्तर – 4
प्रश्न 13- मनोज सामान्य समय से 15 मिनट पहले बस स्टॉप के लिए घर से निकलता है । उसे बस स्टॉप तक पहुँचने
में 10 मिनट का समय लगता है । यदि वह बस स्टॉप पर प्रातः 8.40 बजे पहुँचा हो , तो सामान्यतः वह घर से बस
स्टॉप के लिए कितने बजे प्रस्थान करता है ।
1.प्रातः 8.30 बजे
2.प्रातः 8.40 बजे
3.प्रातः 8.35 बजे
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 4 ( सही होगा 8.45 बजे)
प्रश्न 14- वह पाँच अंकों वाली सबसे बड़ी संख्या, जिसमें 16 , 24, 30 अथवा 36 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 10 शेष रहता हो, है ।
1.99279
2.99370
3.99350
4.99269
उत्तर – 2
प्रश्न 15- दो संख्याएं 4ः5 के अनुपात में है तथा उनका ल.स. 120 है । संख्याएं है ।
1.30, 40
2.40, 32
3.36 , 20
4.24 , 30
उत्तर – 4
SSC GD Mock Test (01- 10) | Click here |
Polity Quiz in Hindi | Click here |