SSC GD Constable Indian Economy GK Mock Test in Hindi

SSC GD Constable Indian Economy GK Mock Test in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज का इस लेख में हम सब जानगे कि

एसएससी जीडी के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में भारतीय  अर्थव्यवस्था से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण

प्रश्न उत्तर  जानगे जो बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है । 

SSC GD Constable Indian Economy GK Mock Test in Hindi

 

प्रश्न 01- भारत में राष्ट्रीय आय का प्राक्कलन किया जाता है । 

1.योजना आयोग द्वारा 

2.भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा

3.केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा

4.राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा

उत्तर – 3

प्रश्न 02- हरा सूचकांक विकसित किया गया है ।

1.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा

2.विश्व बैक द्वारा

3.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 03- भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है ।

1.पिछड़ी हुई 

2.विकासशील 

3.विकसित 

4.अल्पविकसित 

उत्तर – 2

प्रश्न 04- भारत में नियोजित अर्थ व्यवस्था आधारित है ।

1.गाँधीवादी व्यवस्था पर 

2.पूँजीवादी व्यवस्था पर 

3.समाजवादी व्यवस्था पर 

4.मिश्रित अर्थव्यवस्था पर 

उत्तर – 4

प्रश्न 05- भारत के निम्न राज्यों में से किसमें प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है .

1.बिहार 

2.औडिसा

3.उत्तर प्रदेश

4.पश्चिम बंगाल 

उत्तर – 1

प्रश्न 06- भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।

1.हिमाचल प्रदेश

2.मध्य प्रदेश

3.केरल

4.आंध्र प्रदेश

उत्तर – 2

प्रश्न 07– भारत में अनवरत योजना किस वर्ष में कार्यशाील थी ।

1.1968-69

2.1978-79

3.1990-91

4.1988-89

उत्तर – 2

प्रश्न 08- भारत में योजना का प्रारंभ वास्तव में द्तीय पंचवर्षीय योजना से हुआ । भारतीय योजना  के वास्तुकार कौन थे ।

1.जवाहर लाल नेहरू

2.सी.डी. देशमुख

3.मोरारजी देसाई

4.पी.सी. महालनोबिस

उत्तर – 4

प्रश्न 09-  निम्नलिखित योजनाओं में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में नहीं है ।

1.आठवी योजना में

2.दसवीं योजना में

3.नवीं योजना में

4.ग्यारहवीं योजना में

उत्तर- 4

प्रश्न 10- शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से निम्नलिखित से औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक, भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया था ।

1.2100

2.2400

3.2700

4.3000

उत्तर – 2

भारतीय अर्थव्यवस्था नोट्स पी.डी.एफ.  क्लिक करें 
SSC GD Mock Test Quiz  Click here 

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: