SSC GD Constable History Quiz in Hindi

 

SSC GD Constable History Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानगे एसएससी

जीडी के परीक्षा में पूछे गये इतिहास से प्रश्न दोस्तों आप को बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत गत एसएससी के परीक्षा में

बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।  1937 में संपन्न विधान सभा

चुनावों में इंडियन  नेशनल कांग्रेस को निम्न में से किस प्रांत में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था – पंजाब से । अखिल भारतीय

हरिजन संघ की स्थापना किसने की थी – महात्मा गाँधी । भारतीय संघ में रजवाड़ों का विलय अधिकाधिक किस सन् में

हुआ – 1947 में । भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्न मे ंसे

किसने किया – चौधरी रहमत अली  व उसके मित्रो ने । महात्मा गाँधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए

प्रथम सत्याग्रही कौन चुना गया – विनोबा भावे ने । यह कथन हम भारत को या तो आजाद करेगे या आजादी के प्रयास

में दिवंगत होगे किससे जुड़ा है – भारत छोड़ो आन्दोलन से । भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री थे –

चार्चिल । भारत छोड़ों आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ – 9 अगस्त, 1942 में । भारत में कौन सी शताब्दी में गियर यंत्रावली

का प्रवेश हुआ  – चौदहवीं शताब्दी में ।  कौन से सिख गुरू द्वारा गुरुमुखी लिपि का आरंभ किया गया था  – गुरु अंगद

द्वारा ।  निम्न संविधान में से किस एक के द्वारा पहली बार संविधान में दल – बदल विरोधी प्रावधान किया गया  – 52

वाँ संशोधन ।

SSC GD Constable History Quiz in Hindi

प्रश्न 01- राजतरंगिणी के लेखक कल्हण के समय शासक था ।

1.जयसिंह 

2.गोविंदचंद्र 

3.हर्ष 

4.जयचंद्र 

उत्तर – 1

प्रश्न 02- निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है ।

1.मुहम्मद – बिन – तुगलक

2.बहलोल लोदी 

3.फिरोज तुगलक

4.सिकन्दर लोदी 

उत्तर – 4

प्रश्न 03- गाँधी के नाम से पहले महात्मा जोड़ा गया ।

1.चंपारन सत्याग्रह के दौरान

2.1919 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में

3.खिलाफत आंदोलन के आरंभ के समय

4.रौलेट एक्ट के विरूद्ध सत्याग्रह के दौरान

उत्तर –1

प्रश्न 04- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, रौलेट एक्ट ने  किस कारण से सार्वजनिक रोष उत्पन्न किया ।

1.इसमें धर्म की स्वतंत्रता को कम किया ।

2.इसने भारतीय परंपरागत शिक्षा को दबाया ।

3.इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल  भेजने के लिए अधिकृत किया 

4.इसमें श्रमिक संघ ( ट्रेड यूनियन) की गतिविधियों को नियंत्रित किया ।

उत्तर – 3

प्रश्न 05- रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था।

1.अबुल कलाम आजाद 

2.रवीन्द्रनाथ टैगोर 

3.गाँधीजी 

4.,स्वामी श्रद्धांनंद 

उत्तर – 4

प्रश्न 06- वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू- मुश्लिम एकता पर भाषण दिया ,वे थे ।

1.महात्मा गाँधी

2.लाला लाजपत राय 

3.महामना मालवीय

4.स्वामी श्रद्धानंद 

उत्तर – 4

प्रश्न 07- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था।

1.1917

2.1920

3.1918

4.1928

उत्तर – 2

प्रश्न 08- महात्मा गाँधी  ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था।

1.कम्युनल अवॉर्ड के समय

2.कलकता के दंगों के समय

3.जलियावाला बाग दुर्घटना के समय

4.दिल्ली के दंगो के समय

उत्तर – 1

प्रश्न 09- महात्मा गाँधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए प्रथम सत्याग्रही कौन चुना गया ।

1.जवाहरलाल नेहरू

2.सरोजनी नायडू

3.सरदार पटेल

4.बिनोबा भावो

उत्तर – 4

प्रश्न 10- अमेरिकी पत्रकार, जो महात्मा गाँधी  के भारत छोडो़ आंदोलन के दौरान उसके साथ था, का नाम था।

1.लुई फिशर

2.वेब मिलर

3.विलियम एल, शिवेर

4.नेगली फार्सन 

उत्तर – 1

प्रश्न 11- प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध की पूर्वसंध्या पर निम्नलिखित में से कौन सा त्रिगुट में सम्मिलित नहीं था।

1.ट्रावनकोर का राजा 

2.निजाम

3.मराठे

4.अंग्रेज

उत्तर – 1

प्रश्न 12- निम्नलिखित कांग्रेस अधिवेशनों मेे से किस एक में मूलभूत अधिकारों तथा आर्थिक नीति पर प्रस्ताव पारित किया गया ।

1.वेलगाँव , 1924

2.लाहौर , 1929

3.कलकत्ता , 1928

4.कंराची , 1931

उत्तर – 4

प्रश्न 13- निम्न में से किस एक भवन में चतुष्केन्द्रीय मेहराब ( ट्यूडर मेहराब ) का एक प्रमुख वास्तु  तत्व के रूप में प्रयोग किया गया है ।

1.अलाई दरवाजा

2.कुव्वत – उल – इस्लाम मस्जिद 

3.पफतहपुर सीकरी के भवन

4.चित्तौड़ दुर्ग 

उत्तर – 2

प्रश्न 14- भारत में विभिन्न व्यापारिक मार्गों के तुलनात्मक गुणों का बुद्धिमत्तापूर्वक गुण -विवेचन किया गया है ।

1.कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

2.टॉलेमी के भूगोल में

3.मेगस्थनीज की इंडिका में

4.प्लिनी की नेचुरल हिस्ट्री में

उत्तर – 1

प्रश्न 15- भारत के साथ समुद्री व्यापार आरंभ करने में निम्न में कौन अग्रणी थे ।

1.डच

2.पुर्तगाली

3.अंग्रेज

4.फ्रांसीसी

उत्तर – 2

प्रश्न 16- किस दिल्ली सुल्तान ने सबसे छोटे  किसान से लेकर ग्रामीण बिचौलिए जैसे वर्ग तक सब पर भूमि कर की एक समान दर लागू की ।

1.बलबन

2.गयासुद्दीन तुगलक

3.अलाउद्दीन खिलजी

4.मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर – 3

प्रश्न 17- निम्न में से कौन 1962 में भारत के उत्तरी भाग पर चीन द्वारा किए गए आक्रमण के समय भारत का रक्षा मंत्री था ।

1.मोरारजी देसाई

2.टी.टी. कृष्णमाचारी

3.वी.के. कृष्णमेनन

4.जगजीवन राम

उत्तर – 4

प्रश्न 18- 1908 में मुस्लिम लोग के स्थायी अध्यक्ष के रूप में किसका चुनाव हुआ था।

1.नवाब सलीमुल्ला 

2.आगा खाँ

3.सैयद अहमद खाँ

4.सैयद अमीर अली

उत्तर – 2

प्रश्न 19- किस विख्यात समाज सुधारक द्वारा ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी गई ।

1.स्वामी विवेकानन्द

2.राजा राममोहन राय

3.एम. जी. रानाडे

4.रामकृष्ण परमहंस

उत्तर – 1

प्रश्न 20- डेमिनियन पद ( स्टेट्स) के प्रदान करने के  आधार पर भारत व पाकिस्तान की दो केंद्रीय सरकारों को अन्तरिक करने का सुझाव किसने दिया ।

1.जवाहर लाल नेहरू व सरदार पटेल

2.गाँधी जी व जवाहर लाल नेहरू

3.लॉर्ड़ माउंटबेटन व जवाहर लाल नेहरू

4.वी.पी. मेनन व सरदार पटेल

उत्तर – 4

इसे भी जाने आप – अगस्त प्रस्ताव को पूरी तरह अस्वीकार करते हुए  कांग्रेस ने गांधीजी के नेतृत्व में व्यक्तिगत

सत्याग्रह शुरू किया । यह सत्याग्रह ब्रिटिश सरकार की भारत नीति के प्रति नैतिक विरोध की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति

थी । व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरूआत 17 अक्टूबर , 1940 को हुई । विनोबा भावे प्रथम सत्याग्रही थे तथा  पं.

जवाहरलाल नेहरू दूसरे थे ।

SSC GD Constable Mock Test + PDF  Click here 
Polity Quiz for All Exams + PDF Click here 

फ्री मोबाइल योजना 2022-23 .यहाँ से आप आवेदन करेंक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: