जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों SSC GD Constable Hindi Question and Answer in Hindi ये सभी प्रश्न विगत प्रतियोगी परीक्षा में
पूछे गये है और आने वाले एसएससी जीडी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों ये प्रैक्ट्रीस सेट 02 है इसमे कुल 20 प्रश्न होगे जो
अति महत्वपूर्ण होगे । आप सभी को पता है कि एसएससी जीडी के परीक्षा में हिन्दी के भी प्रश्न अवश्य पूछे जायेगे तो आइये जानते है सभी
प्रश्न के बारे में । इसे भी जाने आप – भारतीय संविधान में हिन्दी भाषा को मान्यता कब प्रदान की गई – 14सितम्बर,
1949 को , हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है – पूर्वी हिन्दी , एक मनई के दुइ
बेटवे रहिन । ओह माँ लुहारा अपने बाप से कहिस – दादा धन माँ जवन हमार बखरा लागत होए तवन हमका दै द .। यह
अवतरण हिन्दी की किस बोली में है – अवधी , हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है ।
पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत कौन सी बोली नहीं आती है। कन्नौजी हिन्दी की किस उपभाषा की एक बोली है – पश्चिमी
हिन्दी । कन्नड़ का संबंध किस भाषा परिवार से है – द्रविड़ भाषा परिवार से । दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का
मुख्यालय कहाँ पर स्थित है – चेन्नई । हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है – शौरसेनी से । संविधान के
अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है – हिन्दी के विकास के लिए निर्देश । अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास
किस लिपि में हुआ – ब्राही लिपि में । भारतीय संविधान के किस अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है –
343-351 तक , हिन्दी की आदि जननी किसे कहते है – संस्कृत को । हिन्दी की विशिष्ट बोली ब्रजभाषा किस रूप में
सबसे अधिक प्रसिद्ध है -काव्यभाषा । हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है – अपभ्रंश से । भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस
राज्य का गठन हुआ – आंध्र प्रदेश, किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने के निर्णय लिया गया – 14 सितम्बर,
1948 ई. । देवनागरी लिपि का विकास माना जाता है – ब्राह्री में । देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में
हुआ माना जाता है – गुजरात में । मानक हिन्दी का आधार क्या है – खड़ी बोली में । हिन्दी के अतिरिक्त कौन सी भाषा
देवनागरी लिपि में लिखी जाती है – नेपाली । भारतीय संविधान में हिन्दी भाषा को मान्यता कब प्रदान की गई – 14
सितम्बर, 1949 को । संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को संघ की राजभाषा का दर्जा मिला – अनुच्छेद
343 में ।
SSC GD Constable Hindi Question and Answer in Hindi
प्रश्न 01-हिंदी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन सा है ।
1.सतसई
2.पृथ्वीराज रासो
3.रामलला नहछू
3.आल्हा उदल
उत्तर – 2
प्रश्न 02- रवींद्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ……जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा ।
1.दर्शन
2.संगीत
3.साहित्यिक
4.चित्रंकला
उत्तर – 3
प्रश्न 03- लोक में प्रचलित उक्ति जिसका मूल अर्थ बना रहता है और स्वतंत्र रूप से उसका प्रयोग भी किया जाता है , दिए गए विकल्पो में से सही उक्ति का चयन करें ।
1.लोकोक्ति
2.मुहावरा
3.विशेषण
4.सर्वनाम
उत्तर – 1
प्रश्न 04 – थोथा चना बाजे घना मुहावरे के अर्थ का चयन करें ।
1.चने को बजाना ।
2.चने रूपी खिलौने से खेलना
3.बहुत आवाज करना
4.दिखावा बहुत करना परन्तु सारा न होना ।
उत्तर – 4
प्रश्न 05- यहाँ लगभग कोई दो दर्जन के करीब संतरे है । इस वाक्य की अशुद्धि दूर करने के लिए निम्न में से सही वाक्य पहचानिए ।
1.यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे है ।
2.यहाँ करीब कोई दर्जन संतरे है ।
3.यहाँ लगभग दो दर्जन के गरीब संतरे है ।
4.यहाँ कोई दो दर्जन के करीब संतरे है ।
उत्तर – 1
प्रश्न 06- अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता है दिए गए विकल्पों में से कहावत का सही अर्थ बताएं ।
1.स्वंय ही सब कार्य करना आवश्यक है ।
2.संकट में पड़े बिना अच्छा फल नहीं मिलता ।
3.मृत्यु के पश्चात् ही स्वर्ग दिख पाता है।
4.स्वर्ग देखने है तो मरो ।
उत्तर – 2
प्रश्न 07- कादम्बरी किस लेखक की रचना है ।
1.भवभूति
2.बाणभट्ट
3.विद्यापति
4.कबीर
उत्तर – 2
प्रश्न 08- संगीत का प्रभाव जरुर पड़ता है प्रस्तुत वाक्य निम्न वर्णित में से किस लोकोक्ति का उचित अर्थ है ।
1.ऊँठ के मुहँ में जीरा
2.खरबूज को देखकर खरबूजा रंग बदलता है ।
3.अंधा क्या माँगे दो आँखे
4.पर उपदेश कुशल बहुतेरे
उत्तर – 2
प्रश्न 09- हिन्दी के सफलतम उपन्यासों में गिना जाने वाला आपका बंटी की उपन्यासकार कौन है ।
1.चित्रा मुद्गल
2.मन्नू भंडारी
3.मृदुला गर्ग
4.कृष्णा
उत्तर – 2
प्रश्न 10- कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय । ये खाए बौरात है वे पाए बौराय । यहाँ कौन सा अलंकार प्रयोग हुआ है।
1.उपमा
2.श्लेष
3.अनुप्रास
4.यमक
उत्तर – 4
प्रश्न 11- कला और बूढा चाँद के लिए सुमित्रानंदन पन्त को किस साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
1.ज्ञानपीठ पुरस्कार
2.मंगला प्रसाद पारितोषिक
3.हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार
4.व्यास सम्मान
उत्तर – 3
प्रश्न 12- विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती है ।
1.तीन
2.चार
3.पाँच
4.दो
उत्तर – 1
प्रश्न 13- जिस तरह मजबूत इमारतों के लिए मजबूत … की जरूरत होती है , ठीक उसी तरह सफलता के लिए भी साफ …. की जरूरत होती है । दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करके रिक्त स्थानों की पूर्ति करके वाक्य पूर्ण कीजिए ।
1.ईंट, बुनियाद
2.कारीगर, प्रतिष्ठान
3.बुनियाद – नजरिये
4.जड़ , विचार
उत्तर – 3
प्रश्न 14- बघेली बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है।
1.रांची
2.सिलीगुड़ी
3.जोधपुर
4.जबलपुर
उत्तर – 4
प्रश्न 15- पंच परमेश्वर के लेखक कौन है ।
1.मुंशी प्रेंमचंद
2.महादेवी वर्मा
3.जयशंकर प्रसाद
4.रामचंद्र शुक्ल
उत्तर – 1
प्रश्न 16- नेताजी ने आजाद हिंदी फौजी का नियंत्रण किया । वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें ।
1.नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया ।
2.नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया ।
3.नेताजी ने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया ।
4.नेताजी ने आजाद हिंद फौज का नियंत्रण किया ।
उत्तर – 3
प्रश्न 17- सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन सी थी।
1.प्राकृत
2.संस्कृत
3.ब्रजभाषा
4.खड़ी बोली
उत्तर – 3
प्रश्न 18- परीक्षा में कठिन प्रश्नों को देखकर मेरी अकल चकराने लगी । वाक्य में आये मुहावरे का अर्थ कौन सा विकल्प दर्शाता है ।
1.गुस्से से भर जाना
2.अनदेखा करना
3.शर्मिदा होना
4.कुछ समझ में न आना
उत्तर – 4
प्रश्न 19- उत्प्रेक्षा अलंकार कब हो सकता है ।
1.उपमेय व उपमान में समानता की स्थापना हो ।
2.जब उपमेय पर उपमान का आरोप हो ।
3.उपमेय का निषेध कर उपमान की स्थापना हो ।
4.उपमेय में उपमान की कल्पना हो ।
उत्तर – 4
प्रश्न 20- किस भाषा के लिए सन् 1995 में साहित्यकार एम. टी. वासुदेवन् नायर को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
1.कन्नड़
2.मलयालम
3.तमिल
4.उर्दू
उत्तर – 2 ( यहाँ से करें डाउनलोड ) ↓
SSC GD Constable GK Quiz + PDF | Click here |
Vividh GK Quiz in Hindi + PDF | Click here |