SSC GD Constable GK Quiz in Hindi

 

SSC GD Constable GK Quiz in Hindi  : नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम एसएससी जी डी

कॉस्टेबल  के पूराने पेपर में पूछे गये बार बार प्रश्न इस लेख में हम क्वीज के रूप में जानगे और को पता ही की

2022 में एसएससी ने जी.डी. के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आउट आ गया है  SSC GD Constable के

लिए आप को सबसे पहले  से ही तैयारी करना बहुत ही जरुरी है  आप तैयारी करना प्रारम्भ कर दे । दोस्तों इसमें

कुल 25 प्रश्न है और यह प्रैक्ट्रिस सेट 01 है । तो आइये टेस्ट प्रारम्भ करते है ।

SSC GD Constable GK Quiz in Hindi

SSC GD Constable GK Quiz in Hindi
SSC GD Constable GK Quiz in Hindi

प्रश्न 01- दिल्ली  दरबार ( 1911 ई.) के समय भारत के वायसराय कौन  थे । 

 1.लॉर्ड कर्जन

2.लॉर्ड इर्विन

3.लॉर्ड मिण्टो

4.लॉर्ड हार्डिंग

उत्तर – 4

प्रश्न 02- ब्रह्रा विद्या का संबंध किस वैदिक साहित्य से है । 

1.वेद 

2.उपनिषद्

3.स्मृति

4.पुराण

उत्तर –2

प्रश्न 03- न्याय दर्शन प्रवर्तक किसे माना जाता है ।

1.जैमिनी

2.गौतम

3.पंतजालि

4.कपिल

उत्तर –2

प्रश्न 04- भारत नाम की उत्पत्ति का संबंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ।

1.अशोक मौर्य 

2.भरत चक्रवर्ती 

3.चन्द्रगुप्त मौर्य

4.महाराणा प्रताप

उत्तर –2

प्रश्न 05- हड़प्पा सभ्यता में विशाल स्नानागार का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है ।

1.हड़प्पा

2.मोहनजोदड़ों

3.लोथल

4.धौलावीरा

उत्तर –2

प्रश्न 06- निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ।

1.हड़प्पा  -रावी

2.मोहनजोदड़ो  – सिन्धु

3.कालीबंगा  – घग्घर 

4.लोथल  – सतलज

उत्तर –4

प्रश्न 07- खिलाफत आन्दोलन के अग्रगण्य नेताओं में थे ।

1.मुहम्मद अली

2.शौकत अली 

3.अबुल कलाम आजाद

4.उपरोक्त सभी

उत्तर –4

प्रश्न 08- मोपला विद्रोह 1921 ई. में कहाँ हुआ था।

1.केरल

2.उड़ीसा

3.पंजाब

4.बंगाल

उत्तर –1

प्रश्न 09- भारत का आदर्श राष्ट्रीय वाक्य सत्यमेव जयते कहाँ से लिया गया है ।

1.कठोपनिषद् से 

2.मुण्डकोपनिषद् से 

4.छान्दोग्य उपनिषद् से 

4.ऋग्वेद से

उत्तर –2

प्रश्न 10- प्रचीन सिक्कों को क्या कहा जाता था ।

1.प्राचीन मुद्रा

2.दीनार

3.आहत सिक्के

4.स्वर्ण सिक्के

उत्तर –3

प्रश्न 11- मध्यप्रदेश के निम्न में से किस जिले से होकर भारतीय मानक समय रेखा गुजरती है ।

1.विलासपुर

2.जबलपुर

3.भोपाल

4.मंडला

उत्तर –3

प्रश्न 12- सोन, नर्मदा तथा महानदी नदियों का उत्पत्ति – स्थल अमरंकटक कहाँ स्थित है।

1.मैकाल श्रेणी

2.मकालू श्रेणी

3.राजमहल पहाड़ियाँ

4.महादेव पहाड़ियाँ

उत्तर –1

प्रश्न 13- निम्न में से किस राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या सबसे अधिक है।

1.बिहार

2.पश्चिम बंगाल

3.उत्तर प्रदेश

4.पंजाब

उत्तर –3

प्रश्न 14- भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ।

1.मानस राष्ट्रीय उद्यान

2.बांदीपुरम राष्ट्रीय उद्यान

3.कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

4.जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर – 4

प्रश्न 15- कैबिनेट मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या  था।

1.संविधान सभा का गठन करना 

2.राज्यों का पुनर्गठन करना 

3.लोकसभा का गठन करना 

4.राज्यसभा का गठन करना 

उत्तर –1

प्रश्न 16- भारत छोड़ों आंदोलन कब प्रारम्भ किया गया था।

1.15 मार्च 1945

2.18 मई  1947

3.1 जनवरी 1956

4.8 अगस्त 1942

उत्तर –4

प्रश्न 17- जोग या गरसोप्पा जलप्राप्त किस नदी पर स्थित है।

1.नर्मदा नदी

2.सरस्वती नदी 

3.शरावती नदी 

4.सिंधु नदी 

उत्तर –3

प्रश्न 18- दक्षिण भारत में नीलगिरि पहाड़ियों के दक्षिणी छोर पर स्थित दर्रे को कहा जाता है।

1.भोरघाट दर्रा

2.थलगट दर्रा

3.पालघाट दर्रा

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 19- भारत के निम्नलिखित में से किस द्वीप में सक्रिय ज्वालामुखी पाया जाता है ।

1.बैरन द्वीप

2.लिटिल निकोबार द्वीप

3.माया बंदर द्वीप

4.नानकॉरी द्वीप

उत्तर –1

प्रश्न 20- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति से सम्बन्धित प्रधानमंत्री के कुछ कर्तव्यों को व निर्दिष्ट करता है।

1.अनुच्छेद 74

2.अनुच्छेद 75

3.अनुच्छेद 78

4.अनुच्छेद 79

उत्तर –3

प्रश्न 21- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन सी है ।

1.सैडिल पीक

2.माउंट थुइल्लर

3.माउंट दियावालो

4.माउंट कोयल

उत्तर –1

प्रश्न 22- भारत में सबसे पहले निम्नलिखित में से किस राज्य में सूरज दिखाई देता है ।

1.मिजोरम

2.असम

3.अरूणाचल प्रदेश

4.नागालैंड

उत्तर –3

प्रश्न 23- निम्नलिखित में से कौन सा महादवीप औसत ऊँचाई के आधार पर विश्व का सबसे ऊँचा महाद्वीप है ।

1.एशिया

2.उत्तरी अमेरिका

3.अंटार्कटिका

4.दक्षिण अमेरिका

उत्तर –3

प्रश्न 24- द्तीय गोलमेज सम्मेलन में काँग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया ।

1.मोतीलाल नेहरू

2.जवाहरलाल नेहरू

3.महात्मा गाँधी

4.अबुल कलाम आजाद 

उत्तर –3

प्रश्न 25- साइमन कमीशन विरोधी प्रदर्शन के दौरान लाहौर में पुलिस लाठी चार्ज में घायल हुए नेता थे ।

1.डॉ. सत्यपाल

2.डॉ. सैफूद्दीन किचलू

3.लाला लाजपत राय

4.शहीद भगतसिंह

उत्तर –3

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और नोट्स डाउनलोड करें आप 

SSC GK Notes PDF Free Download  Click here 
Modern History Notes PDF Free Download  Click here 
Polity Notes PDF Free Download  Click here 
error: Content is protected !!