SSC GD Constable GK Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम एसएससी जीडी कॉस्टेबल सामान्य ज्ञान प्रैक्ट्रिस
सेट 03 इसमें कुल 25 प्रश्न होगे आप को बता दू की ये प्रैक्ट्रिस सेट 04 है अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर प्रैक्ट्रिस सेट 02 नहीं
दिया है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप टेस्ट दे सकते है । तो आइये जानते है।
SSC GD Constable GK Quiz in Hindi

प्रश्न 01- आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाला मसाला लौग (लॉन्ग) पौधा के किस भाग से प्राप्त होता है।
1.पुष्प कली से
2.तना से
3.जड़ से
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 02- तृतीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कब किया गया ।
1.17 नवंबर, 1932
2.17 दिसम्बर, 1933
3.15 मार्च 1932
4.16 जनवरी 1931
उत्तर – 1
प्रश्न 03- स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूँगा यह कथन किसका है।
1.बाल गंगाधर तिलक
2.लाला हरदयाल
3.सुभाष चन्द्र बोस
4.महात्मा गाँधी
उत्तर – 1
प्रश्न 04- कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं में वास्तविक रूप में विभाजन किस अधिवेशन में हुआ ।
1.कलकत्ता अधिवेशन
2.सूरत अधिवेशन
3.मद्रास अधिवेशन
4.इलाहाबाद अधिवेशन
उत्तर – 2
प्रश्न 05- जलियावाला हत्याकांड घटना कब हुई ।
1.13 अप्रैल 1919
2.18 मार्च 1919
3.12 मार्च 1916
4.10 जनवरी 1922
उत्तर – 1
प्रश्न 06- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को अधिकार राज्य भाषा घोषित किया था ।
1.अनुच्छेद 344
2.अनुच्छेद 345
3.अनुच्छेद 343
4.अनुच्छेद 350
उत्तर – 3
प्रश्न 07- उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है कितनी है –
1.32
2.31
3.33
4.40
उत्तर – 2
प्रश्न 08- वर्ष 1945 में आजाद हिन्द फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमें की पैरवी निम्नलिखित में से किसने नहीं की थी ।
1.भूलाभाई देसाई
2.सरदार वल्लभभाई पटेल
3.पंडित जवाहरलाल नेहरू
4.डॉ. कैलाश नाथ काटजू
उत्तर – 2
प्रश्न 09- निम्न में से किस आंदोलन में महात्मा गाँधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था ।
1.असहयोग आंदोलन
2.रौलट सत्याग्रह
3.बारदौली सत्याग्रह
4.अहमदाबाद की हड़ताल
उत्तर – 4
प्रश्न 10- भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता, मद्रास, बंबई) की स्थापना किस वर्ग में हुई ।
1.1857
2.1881
3.1885
4.1905
उत्तर – 1
प्रश्न 11- निम्नलिखित में कौन सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से संबंधित है ।
1.हंटन आयोग
2.पब्लिक सर्विस आयोग
3.पील आयोग
4.साइमन कमीशन
उत्तर – 3
प्रश्न 12- अबुल फजल द्वारा अकबरनामा पूरा किया गया था।
1.सात वर्षों में
2.नौ वर्षों में
3.आठ वर्षों में
4.दस वर्षों में
उत्तर – 1
प्रश्न 13- गीत गोविंद का रचयिता कौन था ।
1.लक्ष्मणसेन
2.गोवर्द्धनाचार्य
3.धोयी
4.जयदेव
उत्तर – 4
प्रश्न 14- उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियो दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है ।
1.कुशीनगर
2.सारनाथ
3.कौशाम्बी
4.देवीपाटन
उत्तर- 3
प्रश्न 15- भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है ।
1.भारत का राष्ट्रपति
2.संसद
3.विधि आयोग
4.भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
उत्तर – 2
प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है ।
1.जे. एल. नेहरू – शांति वन
2.राजीव गाँधी – कर्म भूमि
3.इंदिरा गाँधी – शक्ति स्थल
4.एल. बी. शास्त्री – विजय घाट
उत्तर – 2
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से किसे भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी समझा जाता है ।
1.भारत के मुख्य न्यायाधीश
2.महान्यायवादी
3.महान्यायाभिकर्ता
4.महाधिवक्ता
उत्तर – 2
प्रश्न 18- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है।
1.अनुच्छेद 52
2.अनुच्छेद 55
3.अनुच्छेद 54
4.अनुच्छेद 57
उत्तर –4
प्रश्न 19-निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन खून का थक्का बनाने में सहायक होता है।
1.विटामिन के
2.विटामिन बी -2
3.विटामिन बी 1
4.विटामिन डी
उत्तर – 1
प्रश्न 20- दक्षिण अफ्रीका से वापस आकर महात्मा गाँधी ने कहाँ से प्रथम सफल सत्याग्रह शुरू किया ।
1.चौरा – चौरी
2.डांडी
3.चम्पारण
4.बारदोली
उत्तर – 3
प्रश्न 21- नीली क्रांति संबंधित है।
1.खाद्यान्न उत्पादन से
2.तिलहन उत्पादन से
3.दुग्ध उत्पादन से
4.मत्स्य उत्पादन से
उत्तर – 4
प्रश्न 22- प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में सम्मिलित नहीं है ।
1.बेसिक शिक्षा
2.पोषाहार, पेयजल तथा स्वास्थ्य
3.ग्रामीण सड़कें एवं आवास
4.लघु उद्योग
उत्तर – 4
प्रश्न 23- निम्नलिखित में से किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कान्फ्रेंस में भाग लिया था।
1.मौलाना मोहम्मद अली
2.महात्मा गाँधी
3.पण्डित जवाहरलाल नेहरू
4.अबुल कलाम आजाद
उत्तर – 1
प्रश्न 24- रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है ।
1.कृष्किन्धा कांड
2.सुंदर कांड
3.बाल कांड
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 25- एक कम्प्यूटर की स्मृति (Memory) को प्रायः किलोवाइट या मेगाबाइट द्वार व्यक्त किया जाता है , एक बाइट है ।
1.आठ बाइनरी अंक
2.आठ दशमलव पद्धति वाले अंक
3.दो बाइनरी अंक
4.दो दशमलव अंक
उत्तर – 1
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और नोट्स डाउनलोड करें आप
SSC GD Constable GK Quiz in Hindi (01-03) | Click here |
SSC GK Notes PDF ( Polity ) | Click here |
Indian History Quiz Free | Click here |
Good question