SSC GD Constable GK Question Answer in Hindi

 

SSC GD Constable GK Question Answer in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज से हमारे वेबसाइट पर SSC GD

Constable Gk  सामान्य ज्ञान क्वीज प्रैक्ट्रिस सेट 04 दोस्तों इसमें कुल 25 प्रश्न है जो आने वाले सभी एसएससी

जीडी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण  है आप को बता दू कि ये प्रश्न एसएससी जीडी में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा में

भी पूछे जाएगे । दोस्तो आप को बता दू ये प्रैक्ट्रिस  सेट 04 है अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 03 तक नहीं दिया

है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके दे सकते है । 

SSC GD Constable GK Question Answer in Hindi

SSC GD Constable GK Question Answer in Hindi
SSC GD Constable GK Question Answer in Hindi

प्रश्न 01- महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था ।

1.बेलूर

2.सोमनाथ

3.हलेबिड

4.कोणार्क

उत्तर –2

इसे भी जाने – भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाले अरब मु्स्लिम थे । महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ के प्रसिद्ध मंदिर को 1025 में लूटा गया था।

प्रश्न 02- रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था।

1.अबुल फजल

2.अब्दुल लतीफ

3.बदायूनी

4.ईश्वर दास

उत्तर – 3

आप भी जाने – रामायण का फारसी में अनुवाद 1589 ई. में अब्दुल कादिर बदायूंनी ने किया था।

प्रश्न 03-भारत में ब्रिटेन की ओर संपत्ति कीे अपवहन  (Drain of Wealth) का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था।

1.गोपाल कृष्ण गोखले

2.सुरेंद्रनाथ बनर्जी

3.दादाभाई नौरोजी

4.लाला लाजपत राय

उत्तर – 3

आप भी जाने – दादाभाई नौरोजी को महान वृद्ध पुरुष ( ग्रैंड ओल्डमैन ऑफ इंडिया) कहा जाता है । यह प्रथम भारतीय थे जिन्हें 1892 ई. में उदारवादी दल की ओर से ब्रिटेन के हाउस ऑफ  कॉमन्स का सदस्य चुना गया ।

प्रश्न 04-सारे जहाँ से अच्छा राष्ट्रपति गीत निम्नलिखित में से  किसने किया था ।

1.मोहम्मद इकबाल

2.अमीर खुसरो

3.बहादूरशाह जफर

4.मिर्जा गालिब

उत्तर – 1

व्याख्या  – सारे जहाँ से अच्छा राष्ट्रभक्ति गीत मोहम्मद इकबाल ने लिखा  था।

प्रश्न 05- दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था।

1.नवजीवन

2.हरिजन

3.इंडियन ओपीनियन

4.अफ्रीकन न्यूज 

उत्तर – 3

इसे भी जाने – दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम इंडियन ओपीनियन था।

प्रश्न 06- प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है ।

1.अनुच्छेद 19

2.अनुच्छेद 14

3.अनुच्छेद 21

4.अनुच्छेद 16

उत्तर – 1

इसे भी जाने – प्रेस की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद  19 (क) के तहत वाक् – स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य के मौलिक अधिकार में निहित है ।

प्रश्न 07- कोई राज्य  उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है , जिन्हें वह बनाए रखता है . यह किसका कथन है ।

1.मेकियावेली

2.मैकाईवर

3.लास्की

4.जे. एस. मिल

उत्तर – 3

उत्तर – कोई राज्य उन अधिकारों द्वार जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है यह कथन लास्की का है ।

प्रश्न 08- ऐसे व्यक्ति कौन है जो राज्य सभा के सदस्य होते हुए राज्य सभा और लोक सभा दोनों में बोल सकते है ।

1.राज्य सभा का उपाध्यक्ष

2.राज्य सभा में सदन का नेता 

3.राज्य सभा के मनोनीत सदस्य

4.वे मंत्री जो राज्य सभा के सदस्य है 

उत्तर – 4

प्रश्न 09- वह पहला राज्य कौन सा है  जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया ।

1.तमिलनाडू

2.केरल

3.आंध्र प्रदेश

4.कर्नाटक

उत्तर – 4

प्रश्न 10- किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ।

1.1951

2.1950

3.1947

4.1956

उत्तर – 4

प्रश्न 11- भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषाएं  बाद में जोड़ी गई थी।

1.अंग्रेजी, सिंधी , मराठी, संस्कृत

2.संस्कृत, सिंधी कोंकणी , मणिपुरी

3.सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली 

4.मराठी , उड़िया , कोंकणी, नेपाली

उत्तर – 3

प्रश्न 14- निम्नलिखित में से किस कारण से वनों के लिए विशाल क्षेत्र  रखने की आवश्यकता है ।

1.कार्बन डाईऑक्साइड के अवशोषण के लिए

2.वन्य जीवन के संरक्षण के लिए

3.अधिक वर्षा के लिए

4.पारिस्थितिक संतुलन के लिए

उत्तर – 4

प्रश्न 15- किसी धातु को पाचन  सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए निम्न में से कौन सी कसौटी अपनाई जाती है।

1.न्यू ऊष्णा चालकता 

2.अधिक विशिष्ट ऊष्मा

3.न्यून वैद्युत चालकता 

4.अधिक ऊष्मा चालकता 

उत्तर – 2

प्रश्न 16- जब कई कम्प्यूटरों  को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के, परस्पर जोड़ दिया जाता है , तो उसे क्या कहते है ।

1.सूदूर संचार नेटवर्क

2.स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क

3.विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क

4.मूल्य योजक नेटवर्क 

उत्तर – 2

प्रश्न 17- जल में कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण आ जाती है।

1.कैल्शियम तथा सोडियम के क्लोराइड

2.कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा कार्बोनेट

3.कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट 

4.कैल्शियम तथा सोडियम के कार्बोनेट

उत्तर – 3

प्रश्न 18- मानव शरीर की कौन सी ग्रांथि , पीयूष ग्रान्थि से हॉर्मोनों के रिसाव को नियंत्रित करती है।

1.थाइरॉइड ग्रन्थि

2.हाइपोथैलेमस ग्रंथि

3.थाइमस ग्रांथि

4.एड्रिनल ग्रंथि

उत्तर – 2

प्रश्न 19- पारिस्थितिक अनुक्रमण के कारण ग्रासलैंड में घास के स्थान पर वृक्ष नहीं लगाए जाते है क्योंकि –

1.सीमित सूर्य प्रकाश तथा पोषकों की कमी के कारण

2.दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

3.कीट तथा कवक की उपस्थिति 

4.समिति जल तथा अग्नि का होना 

उत्तर – 4

प्रश्न 20- संसद की किस वित्तिय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता ।

1.लोक सभा समिति 

2.लोक उपक्रम समिति

3.प्राक्कलन समिति

4.व्यय समिति

उत्तर – 3

प्रश्न 21- भारतीय रेल के राजस्व  में निम्नलिखित में से किसका प्रमुख योगदान रहता है ।

1.कोच आय 

2. फुटकर आय 

3.माल यातायात आय

4.यात्री आय 

उत्तर – 3

प्रश्न 22- गाँधी को प्रभावित करने वाली पुस्तक अन्टू द लास्ट का लेखक है ।

1.बेरिस येल्तसिन

2.पुश्किन 

3.जॉन रस्किन

4.रस्किन बॉन्ड

उत्तर – 3

प्रश्न 23- भारत के किस नगर को भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है ।

1.मुम्बई

2.चेन्नई

3.बंगलुरू

4.हैदराबाद

उत्तर – 3

प्रश्न 24- ईंटो के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है  ।

1.लाल -पीली

2.लवणीय

3.पीटमय और कार्बनिक 

4.लैटेराइट

उत्तर – 4

प्रश्न 25- क्रिकेट का प्रथम विश्व कप कब आयोजित हुआ था।

1.1975 ई. में

2.1983 ई. में

3.1976 ई. में

4.1980 ई. में

उत्तर – 1

SSC GD Constable Recruitment 2022 यहाँ से जाने आप A To Z जानकारी  ( 75813 Post) क्लिक करें
SSC GD Quiz 2022 ( 01-03) क्लिक करें

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: