SSC GD Constable GK Practice Set

 

SSC GD Constable GK Practice Set : नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम एसएससी जीड़ी कॉस्टेबल के विगत प्रतियोगी

परीक्षा में सभी प्रश्न पूछे गये है बार बार ये सभी आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आप सभी इस प्रश्न को सरसरी नजर से

एक बार अवश्य पढ़े । और आपने दोस्तों के पास भी शेयर कीजिए । दोस्तों  आपको बता दू कि ये प्रैक्ट्रिस सेट 10 है ।  

SSC GD Constable GK Practice Set

प्रैक्ट्रिस सेट – 10

SSC GD Constable GK Practice Set
SSC GD Constable GK Practice Set

प्रश्न 01-  लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ।

1.भारतीय संविधान के 61 वें संशोधन अधिनियम द्वारा 1989 में

2.भारतीय संविधान के 65 वें संशोधन अधिनियम द्वारा 1990 में

3.भारतीय संविधान के 66 वें संशोधन अधिनियम द्वारा 1990 में

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 02- भारत के किस क्षेत्र को धान का कटोरा नाम से जाना जाता है ।

1.गंगा  – सिन्धु का मैदान

2.कृष्णा – गोदावरी का मैदान

3.केरल  – तमिलनाडू का क्षेत्र

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 03- विदर्भ  निम्न में से किस राज्य के एक भाग का नाम रहा है । 

1.गुजरात 

2.महाराष्ट्र

3.बिहार

4.मध्य प्रदेश

उत्तर-2

प्रश्न 04- पल्लव नरेश नरसिंह वर्मन प्रथम ने सप्तरथ मन्दिर का निर्माण कहाँ करवाया था।

1.महाबलीपुरम्

2.कांची 

3.पुरी में

4.मदुरै में

उत्तर –1

प्रश्न 05- सोडा बाइकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी है क्योंकि  –

1.गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन  डाईऑक्साइड उत्पन्न करता है जो आग को बुझा देती है ।

2.यह आग के लिए आवरण की तरह कार्य करता है 

3.यह पानी छोड़ना है जो आग को बुझा देता है 

4.यह आग उत्पन्न करता है जो आग को बुझा देता है ।

उत्तर – 1

प्रश्न 06- सर क्रिक विवाह किन देशों से संबंधित है ।

1.भारत और पाकिस्तान

2.भारत और चीन

3.भारत और म्यांमार 

4.इनमें से कोई नहीं 

उत्तर – 1

प्रश्न 07- विश्व का सबसे पुराना भाप इंजन कौन सा है ।

1.फेयरी क्वीन

2.रॉयल ओरिएंट

3.ओरिएंट एक्सप्रेस

4.रॉयल एक्सप्रेस

उत्तर – 1

प्रश्न 08- डबल रोटी में फुलाव कौन सी गैस से लाया जाता है ।

1.ऑक्साजीन

2.कार्बन मोनोक्साइड

3.कार्बन डाईऑक्साइड

4.अमोनिया

उत्तर – 3

प्रश्न 09- द फेडरेशन ऑफ इन्टरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) का मुख्यालय किस देश में स्थित है।

1.ब्राजील

2.स्विट्जरलैंड

3.जर्मनी

4.फ्रांस

उत्तर – 2

प्रश्न 10- किस शासक ने अपने सिक्कों पर शाक्यमुनी  बुद्ध की आकृति अंकित करवाई थी।

1.अशोक

2.कनिष्क

3.विम कडफिसेस

4.हर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 11- वर्ष 1924 में प्रथम शीतकालीन ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए गये ।

1.रूस

2.ब्रिटेन

3.फ्रांस

4.अमेरिका

उत्तर – 3

प्रश्न 11- पीलिया रोग किसके सही रूप में काम नहीं कर पाने से होता है ।

1.गुर्दा 

2.फेफड़े

3.यकृत 

4.अमाशय

उत्तर – 3

प्रश्न 12- भक्ति आन्दोलन के प्रसिद्ध संत चैतन्य महाप्रभू का जन्म बंगाल के किस जगह में हुआ था।

1.मालदा

2.सुन्दरवन 

3.नादिया

4.बर्धमान

उत्तर – 3

प्रश्न 13- वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है , कहलाता है ।

1.वोल्टमीटर

2.गैल्वेनोमीटर

3.विद्युत जनरेटर 

4.विद्युतमीटर

उत्तर – 4

प्रश्न 14- स्वेज नहर जोड़ती है।

1.भूमध्य सागर एवं लाल सागर को

2.भूमध्य सागर एवं कैस्पियन सागर को 

3.लाल सागर को हिन्द महासागर के साथ 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 15- अध्यापक दिवस किस की स्मृति में मनाया जाता है ।

1.महात्मा गाँधी

2.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

3.सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर –3

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षित बेरोजगार युवाओं का एक स्व- नियोजन कार्यक्रम है ।

1.प्रधानमंत्री की रोजगार योजना

2.स्वर्ण जयंती सहकारी रोजगार योजना

3.राष्ट्रीय सामाजिक सहायक योजना

4.उपरोक्त में से कोई भी नहीं 

उत्तर – 1

प्रश्न 17- किस स्थित में, चिकनी मिट्टी में सुघट्यता का गुण दृष्टिगोचर होता है ।

1.इसमें सही मात्रा में पानी को मिलाने से

2.इसे अत्यधिक गर्म करने से

3.इसे गूँथने के पश्चात् कमरे के तापक्रम पर सुखाने से 

4.उपरोक्त किसी में भी नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 18- धर्म, नस्ल, जाति , लिंग अथवा जन्म – स्थान के आधार पर भेद -भाग को …. में निषेध बताया गया है ।

1.अनुच्छेद  – 14

2.अनुच्छेद – 16

3.अनुच्छेद 15

4.अनुच्छेद 17

उत्तर – 3

प्रश्न 19- सच्चर समिति का संबंध किससे है ।

1.भारतीय मुसलमान समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से 

2.भारत के अनुसूचित जातियों की सामाजिक, आर्थिक एंव शैक्षणिक स्थिति से 

3.भारत के अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से 

4.उपरोक्त में से किसी से भी नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 20- भारत पर तैमूर के आक्रमण के समय दिल्ली सल्तनत पर किस राजवंश का शासन था ।

1.खिलजी 

2.मुगल 

3.तुगलक

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

SSC GD GK Practice Set 01-09 (यहाँ से दे) Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप  Click here 
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: