SSC GD Constable GK GS CA Quiz in Hindi

 

SSC GD Constable GK GS CA Quiz in Hindi : जय हिन्द मेंरे प्रिय साथियों आज के इस लेख में हम जानगे SSC GD Constable 

के विगत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न तथा वर्तमान में जो करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जायेगे वे इस लेख में जानगे

और इसमें हम आपको पता दू कि सामान्य ज्ञान , सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करेगे

तो आइये जानते है । दोस्तों में कुल 25 प्रश्न होगे जो प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होगे ।

SSC GD Constable GK GS CA Quiz in Hindi

 

प्रश्न 01- महान पुरुष बिरसा मुंडा किस राज्य से सम्बन्धित है ।

1.असम

2.बिहार 

3.पंजाब

4.झारखंड

उत्तर – 4

प्रश्न 02- मौर्यकाल में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी पाटीलपुत्र थी ।

1.अशोक 

2.कनिष्क 

3.चन्द्रगुप्त मौर्य 

4.बिन्दुसार

उत्तर – 3

प्रश्न 03- निम्नलिखित मे से कौन सीमांत गाँधी के नाम से जाना जाता है ।

1.खान अब्दुल गफ्फार खान

2.गोपाल कृष्ण गोखले

3.महात्मा गाँधी

4.बाल गंगाधर तिलक 

उत्तर – 1

प्रश्न 04- परमाणु परीक्षण निम्न में से अधिकांश किस स्थान पर किया जाता है ।

1.पोखरण

2.कर्नाल

3.चांदीपुर 

4.लोदीपुर 

उत्तर –1

प्रश्न 05- कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का उद्धाटन किस राज्य में किया गया है ।

1.मेघालय

2.अरूणाचल प्रदेश

3.मणिपुर 

4.असम

उत्तर –2

प्रश्न 06- किस राज्य में उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

1.मेघालय

2.त्रिपुरा

3.मणिपुर 

4.असम

उत्तर –3

प्रश्न 07- 2022 में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर ग्लोबल पार्टनरशिप का अध्यक्ष कौन सा देश है  ।

1.यूके

2.बांग्लादेश

3.भारत

4.श्रीलंका

उत्तर –3

प्रश्न 08-कौन सा शब्द दूसरों से सम्बन्धित नहीं है ।

1.कार्निया

2.रेटिना

3.शिष्य

4.नजर

उत्तर –4

प्रश्न 09- भारतीय सेना द्वारा एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास शत्रुनाश किस राज्य में आयोजित किया गया था ।

1.ओडिशा

2.मध्य प्रदेश

3.राजस्थान

4.उत्तराखंड

उत्तर – 3

प्रश्न 10- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ।

1.विजयलक्ष्मी पण्डित 

2.एनी बेसेंट

3.सुचेता कृपलानी

4.सरोजिनी नायडू

उत्तर –2

प्रश्न 11- ब्रिटिश द्वारा भारत में सर्वप्रथम बंदरगाह कहाँ स्थापित किया गया था ।

1.बम्बई

2.सूरत

3.कलकत्ता

4.चेन्नई

उत्तर –2

प्रश्न 12- चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ।

1.स्पुतनिक 

2.वेलेटीना टेरेस्कोवा

3.राकेश शर्मा

4.नील आर्मस्ट्रांग 

उत्तर – 4

प्रश्न 13- भारतीय और किन देशों के बीच द्वीपक्षीय अभ्यास का 13 वाँ संस्करण रॉयल नवी, नसीम अल बह्र – 2022 ने की ।

1.ओमान

2.फ्रांस

3.अमेरीका

4.यूनाइटेड किंगडम

उत्तर – 1

प्रश्न 14- चिन-कुकी-मिजो जातीय समुदाय किस देश से सम्बन्धित है।

1.रूस

2.चीन

3.थाईलैंड

4.बांग्लादेश

उत्तर – 4

प्रश्न 15- कौन सा बैंक अक्टूबर 2022 के लिए डेबिट कार्ड बाजार का नेतृत्व करना जारी रखता है ।

1.बैंक ऑफ बड़ौदा 

2.केनरा बैंक 

3.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

4.पंजाब नेशनल बैंक 

उत्तर – 3

प्रश्न 16- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता है ।

1.1 मार्च 

2.12 मार्च 

3.28 फरवरी

4.8 मार्च 

उत्तर –4

प्रश्न 17- काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है ।

1.कपास 

2.गन्ना

3.चना

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर –1

प्रश्न 18- भारत में दूसरी बार मेट्रों रेल किस शहर में चलाई गई ।

1.बंगलौर 

2.दिल्ली

3.कलकत्ता

4.मुम्बई

उत्तर – 2

प्रश्न 19- प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ।

1.डॉ. राजमन्नार 

2.के. सी. पन्त 

3.के. सी. नियोगी

4.ए.के. चंदा

उत्तर –3

प्रश्न 20- सोनजल –  2022 किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में आयोजित होने वाला वार्षिक युवा उत्सव है ।

1.हिमाचल प्रदेश

2.उत्तराखंड

3.जम्मू और कश्मीर 

4.आंध्र प्रदेश

उत्तर –3

प्रश्न 21- सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है  ।

1.ताप्ती नदी पर 

2.नर्मदा नदी पर 

3.महानदी पर 

4.गोदावरी नदी पर 

उत्तर –2

प्रश्न 22- निम्नलिखित मे से किस नगर में भारतीय प्रमाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है ।

1.मद्रास

2.इलाहाबाद 

3.दिल्ली

4.भोपाल

उत्तर –3

प्रश्न 23- निम्नलिखित मे से कौन सी बहुउद्देशीय परियोजना नहीं है ।

1.दामोदर नदी घाटी परियोजना

2.तुंगभद्रा परियोजना 

3.शिवसमुंद्र परियोजना

4.हीराकुंड परियोजना

उत्तर – 3

प्रश्न 24- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्व स्वराज्य की मांग की थी ।

1.1935

2.1911

3.1929

4.1857

उत्तर –3

प्रश्न 25- प्लासी की लड़ाई में लॉर्ड क्लाइव ने किसको हराया था ।

1.आसिफुद्दौला को 

2.सिराजुद्दौला को 

3.मीर कासिम को 

4.बहादूरशाह जफर को

उत्तर –2

Geography Quiz for All Exams ( Practice Set)  Click here 
SSC GD Constable GK Mock Test + PDF Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप  क्लिक करें

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: