SSC GD Constable Exam General Knowledge and General Awareness Geography ; एसएससी जीडी कॉस्टेबल के परीक्षा
को देखते हुए आपको इस लेख में सामान्य ज्ञान और भूगोल के अति महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करगे आप सभी को बता दू कि
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण प्रश्न होगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में एक बार अवश्य पढ़े । दोस्तों
एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । और परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण होगा । तो आइये जानते है एक बार अवश्य पढ़े । तो आइये
जानते है सभी प्रश्न के बारे में ।
SSC GD Constable Exam General Knowledge and General Awareness Geography
प्रश्न 01- मथुरा तेल शोधनशाला के लिये कच्चा खनिज तेल कहाँ से मिलता है ।
1.मुम्बई हाई क्षेत्र में
2.गुजरात तेल क्षेत्र में
3.असम तेल क्षेत्र में
4.कावेर डेल्टा से
उत्तर – 1
प्रश्न 02- भारत में सबसे पहले रेल बम्बई ( मुम्बई) से थाने तक चली, वह किस वर्ष में चलाई गई ।
1.12 जनवरी, 1856
2.16 अप्रैल, 1853
3.15 मार्च, 1854
4.16 अप्रैल, 1863
उत्तर – 2
प्रश्न 03- नेशनल बुक ट्रस्ट इण्डिया शिक्षा , विज्ञान और साहित्य की उच्च रचनाओं का प्रकाशन करती है , इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा किस वर्ष में की गई है ।
1.वर्ष 1957 में
2.वर्ष 1951 में
3.वर्ष 1968 में
4.वर्ष 1967 में
उत्तर – 1
प्रश्न 04- लोहे तथा निकिल जैसे सधन धात्विक पदार्थों में निर्मित भूगर्भ की आन्तरिक परत को कहते है ।
1.निफे
2.सिमा
3.सियाल
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 05- विश्व में चावल की कृषि के अन्तर्गत अधिकतम क्षेत्रफल निम्म में से किस देश में है ।
1.ब्राजील
2.चीन
3.भारत
4.रूस
उत्तर – 2
प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ।
1.एन्टीबायोटिक्स लिमिटेड – ऋषिकेश
2.मझगाँव डॉक – मुम्बई
3.गार्डन रीच वर्कशाप – कोलकाता
4.डीजल लोकोमोटिव वर्क्स – चितरंजन
उत्तर – 4
प्रश्न 07- मैक – मोहन रेखा निम्नलिखित में से किन दो देशों को अलग करती है ।
1.भारत – म्यान्मार
2.भारत – अफगानिस्तान
3.भारत – चीन
4.भारत – पाकिस्तान
उत्तर – 3
प्रश्न 08- आर्थिक भूगोल की उपयुक्त परिभाषा में क्या समहित है ।
1.मुद्रास्फीति
2.विभिन्न प्रकार की अर्थव्यवस्थाएँ
3.आर्थिक कारकों का क्षेत्रीय वितरण प्रतिरूप
4.अर्थशास्त्र के सिद्धान्तों का मूल्यांकन
उत्तर – 3
प्रश्न 09- ग्रह उस विशाल आकाशीय पिण्ड को कहते है जैसे –
1.सूर्य के चारों ओर चक्कर काटता है और उसमें स्वयं अपना प्रकाश होता है
2.सूर्य के चारों ओर चक्कर काटता है और इसमें स्वयं अपना प्रकाश नहीं होता वरन् सूर्य से प्रकाशित होता है
3.अपनी धुरी पर घूमता रहता है
4.दीर्घ वृत्ताकार मार्ग चलता है
उत्तर – 2
प्रश्न 10- चन्द्रमा के धरातल पर से व्यक्तियों एक दूसरे की बात नहीं सून सकते है , क्योंकि –
1.चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है
2.चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बन्द कर देते है
3.चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के अन्तरिक्ष सूट पहने रहते है
4.चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मन्द गति से चलती है
उत्तर – 1
प्रश्न 11- दीर्घ रेडियो तरंगे पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ।
1.क्षोभ सीमा
2.क्षोभमण्डल
3.आयनमण्डल
4.समतापमण्डल
उत्तर – 3
प्रश्न 12- आपातकाल की घोषणा, यदि संसद के दोनों सदनों के द्वारा अनुमोदित नहीं होती है , तो कब प्रभावहीन हो जाती है ।
1.घोषणा होने के 6 माह पश्चात्
2.घोषणा होने के 3 माह पश्चात्
3.घोषणा होने के 2 माह पश्चात्
4.घोषणा होने के 1 माह पश्चात्
उत्तर – 4
प्रश्न 13- अंडमान और निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है ।
1.आंध्र प्रदेश
2.कलकत्ता
3.उड़ीसा
4.मद्रास
उत्तर – 2
प्रश्न 14- भारतीय संविधान में कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का अभिप्राय है ।
1.संसद को कानून बनाने का अधिकार नहीं है
2.कश्मीर का अलग संविधान है
3.केवल राष्ट्रपति अधिनियम बना सकता है
4.केवल संविधान सभा को कानून बनाने का आधिकार है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 15- निर्गम मत सर्वेक्षण के विषय में कौन सा कथन सही है ।
1.निर्गम मत सर्वेक्षण अभिव्यक्ति का प्रयोग मतदाताओं के उस निर्वाचनेत्तर सर्वेक्षण को व्यक्त करता है , जिससे यह पता चले कि मतदाताओं ने अपने मताधिकार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किस प्रत्याशी के पक्ष में किया ।
2.निर्गम मत सर्वेक्षण और जनमत सर्वेक्षण एक ही बात है
3.निर्गम मत सर्वेक्षण वह युक्ति है जिससे मतदान के परिणामों के विषय में आइकतम सही पूर्वानुमान किया जा सकता है
4.नर्गम मत सर्वेक्षण हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा निकाली गई प्रशासनिक युक्ति है, जिससे पररूप धारण करके मतदान रोका जा सकता है ।
उत्तर – 1
प्रश्न 16-किस राज्य में साक्षरता का प्रतिशत सबसे अधिक है ।
1.उत्तर प्रदेश
2.पंजाब
3.केरल
4.हरियाणा
उत्तर – 3
प्रश्न 17- सैन फ्रांसिस्को, सेण्टियागो, केपटाउन तथा पर्थ में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में समानता पायी जाती है ।
1.जनसंख्या घनत्व
2.औद्योगीकरण
3.कृषि उत्पादन
4.जलवायु
उत्तर – 4
प्रश्न 18- सबसे लम्बा समुद्र – तट किस राज्य के साथ लगा हुआ है ।
1.गुजरात
2.महाराष्ट्र
3.केरल
4.आन्ध्र प्रदेस
उत्तर – 3
प्रश्न 19- लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात उद्गरित होने वाला ज्वालामुखी कहलाता है ।
1.मृत ज्वालामुखी
2.सक्रिय ज्वालामुखी
3.सुषुप्त ज्वालामुखी
4.निष्क्रिय ज्वालामुखी
उत्तर – 3
प्रश्न 20- उस महाद्वीप का नाम बताइए जिसमें टुण्ड्रा जलवायु प्रदेश नहीं पाया जाात है ।
1.यूरोप
2.उत्तरी अमेरिका
3.एशिया
4.अफ्रीका
उत्तर – 4
प्रश्न 21- जल – विद्युत उत्पादन की दृष्टि से भारतवर्त का विश्व में निम्नलिखित में से कौन सा स्थान है ।
1.प्रथम
2.पाँचवा
3.तृतीय
4.द्तीय
उत्तर – 3
प्रश्न 22- भारत में मुख्य तौर पर चार प्रकार की मिट्टीयाँ पाई जाती है , जिनमें से तीन है अलूवियल मिट्टी, काली मिट्टी और लाल मिट्टी। चौथे प्रकार की प्रमुख मिट्टी है ।
1.पीली मिट्टी
2.लैटराइट मिट्टी
3.हरी मिट्टी
4.चट्टानी मिट्टी
उत्तर – 2
प्रश्न 23- पृथ्वी सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लगभग –
1.366 दिन लगाती है
2.365 दिन लगाती है
3.30 दिन लगाती है
4.365.25 दिन लगाती है
उत्तर – 4
प्रश्न 24- भारत में खनिज बहुतायत में पाये जाते है , निम्नलिखित में से कौन सा समूह सही नहीं है ।
1.बॉक्साइट – राजस्थान, असम , त्रिपुरा
2.तांबा – राजस्थान, बिहार, आन्ध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल
3.कोयला – पश्चिमी बंगाल, बिहार , मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, असम
4.हीरा – मध्य प्रदेश
उत्तर – 1
प्रश्न 25- ऊर्जा के निम्नलिखित स्त्रोत में से कौन सा स्रोत नवीकरणीय नहीं है ।
1.ज्वार ऊर्जा
2.सौर ऊर्जा
3.ताप – विद्युत
4.जल विद्युत
उत्तर – 3
Indian Geography Quiz for All Exams (01-10) | Click here |
Geography Notes PDF | Click here |
SSC GK GS Book PDF Free Download – Click here