SSC GD Constable Exam 2022 Hindi Practice Set – नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम में एसएससी जीडी कॉस्टेबल के
पूराने पेपर में हिन्दी के पूछे गये अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है प्रतियोगी परीक्षा कि दृष्टि से
जो आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तो आइये जानते है दोस्तों इस अध्याय में कुल 20 प्रश्न होगे जो आने वाले परीक्षा के लिए
बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । (प्रैक्टिस सेट -02)
SSC GD Constable Exam 2022 Hindi Practice Set

प्रश्न 01- कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर लोकोक्ति का सही आशय है ।
1.संघर्ष होना
2.भलाई होना
3.एक दूसरे की सहायता करना
4.एक – से स्वभाव वाले होना
उत्तर – 3
प्रश्न 02- उत्साह स्थायीभाव से किस रस की निष्पत्ति होती है ।
1.शांत रस
2.रौद्र रस
3.भयानक रस
4.वीर रस
उत्तर – 4
प्रश्न 03- गुरु गोविंद तो एक है, दूजा यह आकार । आपा मेटि जीवति मरै, तो पावे करतार ।। उपयुक्त दोहा में से किस रस का परिपाक हुआ है ।
1.श्रंगार रस
2.अद्भूत रस
3.करूण रस
4.शात रस
उत्तर – 4
प्रश्न 04- तीन बेर खाती सो वे तीन बैर खाती है । पंक्ति में अलंकार चयनित कीजिए ।
1.अनुप्रास
2.अन्योक्ति
3.श्लेष
4.यमक
उत्तर – 4
प्रश्न 05- जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती है वह छंद कहलाता है ।
1.रोला
2.कुण्डलिया
3.चौपाई
4.दोहा
उत्तर- 4
प्रश्न 06- हिन्दी की विशिष्ट बोली ब्रजभाषा किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ।
1.राजभाषा
2.राष्ट्रभाषा
3.तकनीकी भाषा
4.काव्यभाषा
उत्तर – 4
प्रश्न 07- नासिकेतोपाख्यान के रचयिता कौन थे ।
1.इंशा अल्ला खाँ
2.लल्लूलाल
3.सदन मिश्र
4.सदासुखलाल
उत्तर – 3
प्रश्न 08- एक दूसरे से भिन्न – भिन्न , नये – नए विचारों एवं रचना शैलियों के जो सात कवि प्रयोगवाद के कवि के रूप में प्रसिद्ध हुए , उनकी कविताओं के संग्रह का सही नाम था ।
1.पहला तार सप्तक
2.तार शप्तक
3.प्रथम तार सप्तक
4.तार सप्तक
उत्तर – 4
प्रश्न 09- आवरा मसीहा जीवनी में किसका जीवन – चरित्र है ।
1.बंकिमचन्द्र चटर्जी
2.भगतसिंह
3.शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
4.ज्ञानरंजन
उत्तर – 4
प्रश्न 10- रामचरितमानस की रचना की गई है ।
1.अवधी में
2.भोजपुरी में
3.ब्रज भाषा में
4.मैथिली में
उत्तर – 1
प्रश्न 11- कबीर ने समाज सुधार के अंतर्गत किसका उपदेश नहीं दिया ।
1.मूर्ति पूजा का विरोध
2.स्त्री – पुरूष की समानता
3.जाति प्रथा का खंडन
4.हिन्दू-मुस्लिम पाखंड का खंडन
उत्तर – 2
प्रश्न 12- बिहारी निम्नलिखित में से किस काल के कवि थे ।
1.वीरगाथा काल
2.रीति काल
3.भक्ति काल
4.आधुनिक काल
उत्तर – 2
प्रश्न 13- किस क्षेत्र की बोली को काशिका कहा जाता है ।
1.बैसवाड़ा
2.बनारस
3.आरा-भोजपुर
4.मगध
उत्तर – 2
प्रश्न 14- मुगल बादशाह शाहजहाँ ने किस कवि को महाकविराय की पदवी दी थी ।
1.सेनापति
2.बनारसीदास
3.कादिर
4.सुंदरदास
उत्तर – 4
प्रश्न 15- मुझे इस कार्यालय …. सभी जानकारियाँ अतिशीघ्र चाहिए –
1.द्वारा
2.में
3.की
4.सम्बन्धी
उत्तर – 4
प्रश्न 16- यदि कोई पत्र सभी सम्बद्ध कार्यालयों को प्रेषित किया जाता है , तो उसे कहते है ।
1.वैयक्तिक पत्र
2.अधिसूचना
3.कार्यालय आदेश
4.परिपत्र
उत्तर – 4
प्रश्न 17- लड़कों में लड़का, बूढों में बूढा इस मुहावरे का अर्थ बताएं ।
1.बहुरूपिया होना
2.सभी के साथ खेलना
3.सर्वप्रिय होना
4.कुशल खिलाड़ी होना
उत्तर – 3
प्रश्न 18- अगरबत्ती की सुंगध से थकावट दूर हो गई । निम्न में से इस वाक्य में प्रयुक्त काल बताएँ ।
1.अपूर्ण भूतकाल
2.सामान्य भूतकाल
3.पूर्ण भूतकाल
4.पूर्ण वर्तमान काल
उत्तर – 2
प्रश्न 19- एक पंथ दो काज – निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प इस लोकोक्ति का उचित अर्थ दर्शाता है ।
1.मुसीबत में और मुसीबत आ पड़ना
2.दोनों तरफ खतरा
3.एक समय में दो कार्यों की सिद्धि
4.कही का भी न रहना
उत्तर – 3
प्रश्न 20- मेरी बहन उच्च शिक्षा ……. ऑस्ट्रेलिया जा रही है । दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके वाक्य पूर्ण कीजिए ।
1.पर
2.के लिए
3.में
4.को
उत्तर – 2
इसे भी जाने आप – साहित्य हिन्दी नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से करें डाउनलोड – क्लिक करें
हिन्दू मु्स्लम एकता को प्रतिपादित करने वाला नाटक है – रक्षाबन्धन
अपभ्रंश का व्यवहार लोकभाषा के अर्थ में होने लगा था – ग्यारहवीं शताब्दी में
साहित्यकार की आस्था तथा अन्य निबंध ग्रन्थ के रचनाकार है – महादेवी वर्मा
आग और राग का कवि कहा जाता है – रामधारी सिंह दिनकर
प्रगतिवाद शीर्षक पुस्तक के लेखक है – शिवकुमार मिश्र एवं शिवदान सिंह चौहान
खाड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य है – प्रियप्रवास
डॉ. गोपाल राय के अनुसार , हिन्दी में नॉवेल के अर्थ में उपन्यास पद का प्रथम प्रयोग किया गया – भारतेन्द्र हरिश्चन्द्र ने
कनक कदलि पर सिंह समारल ता पर मेरू समाने – विद्यापति