SSC GD Constable Economics Question Answer in Hindi PDF Download : जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों आज का टॉपिक
एसएससी जीडी कॉस्टेबल भारतीय अर्थव्यवस्था से विगत परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न इसमें वे ही प्रश्न है जो गत एसएससी जीडी
के परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले एसएससी जीडी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है परीक्षा से पहले एक बार अवश्य पढ़े दोस्तों
आपको बता दू कि इसमें वे ही प्रश्न है जो बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये देखते है ।
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप इसका डायरेक्ट्र पी.डी.एफ. डाउनलोड कर सकते है ।
SSC GD Constable Economics Question Answer in Hindi PDF Download
प्रश्न – मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है – जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ – साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हो
प्रश्न – भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है – मिश्रित अर्थव्यवस्था
Q. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या तात्पर्य है – निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्रो की विद्यमानता
Q. विकास का भारतीय मॉडल किसके हितों की सुरक्षा करता है – व्यक्ति और राज्य दोनों की
प्रश्न – 1991 मे नई आर्थिक नीति में अपनाई गई मुख्य रणनीती थी – उदारीकरण , निजीकरण , वैश्वीकरण
प्रश्न – किस अर्थशास्त्रों ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की – वी.के. आर. राव
Q. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी , वह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया – दादा भाई नौरोजी ने
Q. भारत में पूँजी निर्माण के आंकड़े एकत्रित करने का काम कौन करता है – भारतीय रिजर्व बैंक और केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
प्रश्न – भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद के प्राक्कलन के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है – 1999-2000
प्रश्न – केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा फरवरी, 1999 में जारी की गई नई जीडीपी श्रंखला निम्नलिखित में से किस एक वर्ष की आधार कीमत के संदर्भ है – 1993-94
Q. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है- भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
Q. वर्ष 2013-14 में भारत में प्रचलित कीमतों पर साधन लागत पर प्रतिव्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय थी – 80,388 रु.
प्रश्न – रिजर्व बैंक आफ इंडिया के हाल के आकलन के अनुसार 2002-2003 में विकास दर होगी – 5-5.5.5प्रतिशत
प्रश्न – भारत में बचत और पूँजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी संवृद्धि दर कम होने का कारण है – ऊँचा पूँजी / उत्पाद अनुपाद
Q. लघु और सीमांत किसानों को पेंशन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना कब प्रारम्भ की गई – 12 सितम्बर 2019
Q. एक किसान जिसके पास 1 से 2 हेक्टेयर तक जोत है , जाना जाता है – लघु कृषक
प्रश्न – भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान है लगभग – 15.10 प्रतिशत
प्रश्न – राष्ट्रीय प्रतिदर्श कार्यालय के 2014 के अनुमानानुसार ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है – 57.8 प्रतिशत
Q. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पान्न करने वाला राज्य कौन सा है – कर्नाटक
Q. भारत द्वारा आयातित कृषि जिंसों में , पिछले पाँच वर्षों में के किस एक का मूल्य के आधार पर अधिकतम आयात रहा है – वनस्पति तेल
प्रश्न – उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है – कृषि क्षेत्र में
प्रश्न – भारत के श्रमिक बल में प्रायः कितने प्रतिशत अपने जीवन यापन के लिए वर्तमान में कृषि पर निर्भर है – 65 प्रतिशत
Q. व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गई – वर्ष 1999 में
Q. राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरम्भ किया गया था – दसवीं पंचवर्षीय योजना में
प्रश्न – राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013
प्रश्न – हरियाली योजना सम्बन्धित है – जल प्रबंधन से
इसे भी जाने – SSC GK Special Notes PDF – Click here
Q.राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना का पोषण, भारत में जिस अंतरराष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है , वह है – विश्व बैक
Q. नेशनल एकेडेमी ऑफ अग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है – हैदराबाद में
प्रश्न – नीरू-मीरू जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें वर्ष 2000 में प्रारम्भ किया गया था – आंध्र प्रदेश
प्रश्न – केंद्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थिर है – मैसूर में
Q. भारत मं विदेशों में बहुतायत में निर्यात की जाने वाली आम की कौन सी प्रजाति है – अल्फॉन्सो
Q. हाल ही में वर्षों में भारत में कृषि वित्त का सबसे बड़ा स्रोत निम्नलिखित मे से कौन सा है – वाणिज्यिक बैंक
प्रश्न – हाल ही में वर्षों में निम्न में से कौन कृषि तथा संबंधित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है – विदेशी निजी बैंक
प्रश्न – शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादन भारतीय राज्य है – कर्नाटक
Q. खुदरा फर्नीचर की विशाल कंपनी आइकिया का भारत में पहला शोरूम 2018 में किस शहर में खोला गया – हैदराबाद
Q. मैक इन इंडिया कार्यक्रम आरम्भ किया गया – सितंबर 2014 में
प्रश्न – संयुक्त राज्य अमेरिका को छोड़कर विश्व में कौन सा देश कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन करता है – सऊदी अबर
प्रश्न – नेपानगर जिस उद्योग के लिए जाना जाता है – अखबारी कागज
Q. औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है – पश्चिमी
Q. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है – हथकरघा
प्रश्न -भारत में औद्योगिक विकास हेतु संयुक्त क्षेत्र का विचार किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव में रखा गया – 1956 की औद्योगिक नीति में
प्रश्न – स्वतंत्र भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी – 1948 में
Q. भारत में मिल – निर्मित का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है – गुजरात में
Q. बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश का सहयोग प्राप्त किया गया – सोवियत संघ ( रूस)
प्रश्न -राउरकेला इस्पात संयत्र की स्थापना हुई – जर्मनी के सहयोग से
प्रश्न – भारतीय हीरा संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है – सूरत में
Q.किस एक समिति ने उद्योग में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है – आबिद हुसैन समिति
Q.मेक इन इंडिया कार्यक्रम का लोगो है – शेर
SSC GD Constable Economics Question Answer in Hindi PDF Download
प्रश्न – भारत में लोक क्षेत्रक किस क्षेत्र में सर्वाधिक छाया हुआ है – नियत अवधि के लिए उधार देने वाली संगठित वित्तीय संस्थाएँ
प्रश्न – किस उद्योग को आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे मूलभूत माना जाता है – लोहा व इस्पात
Q. सहकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई – सूती वस्त्र
Q. भारत में उदार उद्योग नीति जिस वर्ष अपनाई गई वह था – 1991 में
प्रश्न – अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड की स्थापना की गई थी – प्रथम योजना में
प्रश्न – मीरा सेठ समिति का संबंध किससे है – हथकरघा के विकास से
Q. असंगठित सेक्टर के उ्दयोग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है – अर्जुन सेनगुप्त
Q. भारत के राज्यों में राज्य वित्त निगमों ने मूख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है वह है – मध्यम एवं छोटे पैमाने के उद्योग
प्रश्न – औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है – पश्चिमी
प्रश्न – भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा स्रोत है – सेवा क्षेत्र
Q.भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान है – सेवा क्षेत्र
Q. वर्ष 2001-2005 के मध्य निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र की वृद्धि दर निरंतर बढ़ी है – सेवा
प्रश्न – जैसे – जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है वैसे – वैसे जीडीपी में तृतीयक क्षेत्र का अंश होता है – बढ़ता है
प्रश्न – भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्त मंत्री द्वारी की गई – वी.पी. सिंह
Q. भारत में आर्थिक सर्वेक्षण प्रकाशित किया जाता है – वित्त मंत्रालय द्वारा
Q. किस देश में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम लागू किया गया था – संयुक्त राज्य अमेरिका में
प्रश्न – केंद्र सरकार के बजट चालू खाते में व्यय का सबसे बड़ा मत है – ब्याज भुगतान
प्रश्न – हाल ही में वर्षो में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है – ब्याज की उदायगी
Q. वर्ष 1999-1991 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के कितने प्रतिशत रह गया है – 8.4
Q. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है – राजकोषीय घाटा का
प्रश्न -यदि प्रथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए तो वह बराबर होता है – राजकोषीय घाटे के
प्रश्न – राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घाटने पर हम पाते है – प्रभावी राजस्व घाटा
Q. बजट के हिसाब – किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा करती है – सार्वजनिक लेखा समिति
Q. संघीय बजट 2006-2007 में सेवा कर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर कर दिया गया है – 12 प्रतिशत
प्रश्न – संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में मांग की राशि को घटाकर एक रूपया करना है , को कहा जाता है – नीति कटौती प्रस्ताव
प्रश्न – राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत वर्ष में कब पारित किया गया था – 2003 में
Q. संपदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष में लागू किया गया – 1957 में
Q. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्य वर्धित कर लागू हुआ है – हरियाणा
प्रश्न -वित्त मंत्रालय द्वारा आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना 1997 लागू की गई थी – 1जुलाई 1997 से
प्रश्न – केंद्र व राज्यों के मध्य वित्त का बंटवारा किया जाता है – वित्त आयोग की सिफारिश पर
Q. 15 वें वित्त आयोग की सिफारिश पर केंद्रीय करों के विभाज्य पूल में विहार का हिस्सा कितना है – 10.6 प्रतिशत
Q. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा -88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश किस समिति ने की थी – केलकर समिति
प्रश्न – वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के साथ नही बांटती है – तट कर
प्रश्न – भारत में हाल ही में हुए कर सुधार जिस कमेटी की सिफाऱिशों पर आधारित थे उसके अध्यक्ष थे – आर. के चेलैया
Q. किस समिति ने धारा 88 के अन्तर्गत मिलने वाली कर राहत खत्म करने की सिफारिश की थी – केलकर समिति
Q. भारत में पंचवर्षीय योजना को स्वीकार करने का अतिम अधिकार है – राष्ट्रीय विकास परिषद को
इसे भी जाने आप –
संविधान ऑनलाइन प्रैक्ट्रस सेट (01-10) | क्लिक करें |
SSC GD GK Mock Test Free | Click here |
नोट – पी.डी.एफ. आप यहाँ से डाउऩलोड करें – क्लिक करें