SSC GD Computer Based Exam Question Paper : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम जानगे
आपको एसएससी जीडी कम्प्यूटर से विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में
जानगे । आप को बता दू कि ये सभी प्रश्न एसएससी जीडी के परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी
बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है । इसे भी जाने आप – कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप
क्या है -यू.पी.एस. । सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूँढने की प्रक्रिया को कहा जाता है -डीबगिंग । टेलीप्रोसेसिंग तथा
टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ – तृतीय पीढ़ी । इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा ।
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते है , उसे कहते है – सेल । हार्ड डिस्क से डिलीट की गई
फाइलें कहाँ भेजी जाती है – रीसाइकिल बिन में । कंम्प्यूटर कितने प्रकार के होते है – दो प्रकार के । वे कम्प्टूर भाषा में
कोबोल किसके लिए प्रयोग किया जाता है – व्यावसायिक कार्य के लिए । कंम्प्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग – अलग
लंबाई चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते है – बार कोड । कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है –
निम्नस्तरीय भाषा । आठ लगातार बिटों की सीरिज को क्या कहा जाता है – बाइट । कंम्प्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने
वाले प्रतीक को कहते है – कर्सर । प्रथम पीढ़ी का कम्प्यूटर प्रयोग करते है – वैक्यूम ट्यूब । किसी मेमोरी में रखा डाटा
बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है – रैम । यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब
सर्वर्स में । स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट है – टेरा बाइट । माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है , उसे कहा
जाता है – माइक्रोचिप । मदरबोर्ट में क्या रहता है जो मदरबोर्ट पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है – सिस्टम बस ।
विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है – अरपानेट । लोकर एरिया नेटवर्क किस मंद का प्रयोग नहीं किया
जाता है – मोडम । कम्प्टूर के डाटा का सीपीयू से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है –
कम्प्यूटर पोर्ट्स ।
SSC GD Computer Based Exam Question Paper
प्रश्न 01- एम.एस. वर्ड डाक्युमेंट में टाइप किये गये टेक्स्ट में इन्सर्शन पाइंट को अगले वर्ड की शुरूआत में लाने के लिए किस की-बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है ।
1.Ctrl+Home
2.Ctrl + Left Arrow
3.Ctrl+up Arrow
4.Ctrl + Right Arrow
उत्तर – 4
प्रश्न 02- एम.एस.वर्ड दस्तावेज में फुटर किस स्थान पर दिया जाता है ।
1.बॉटम /नीचे भाग में
2.डाक्यूमेंट के टेक्स्ट एरिया के मध्य भाग में
3.पेज के ऊपर भाग में
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 03- हाल ही में खोली गयी फाइल्स को दोबारा खोलने का अवसर देती है और ऐसी फाइल्स जो बार बार उपयोग में ली जा रही हो को PIN करने में मदद करता है ।
1.Save AS
2.Recent
3.Open
4.उपरोक्त सभी
उत्तर – 2
प्रश्न 04- किसी दस्तावेज में हेडर पेज के किस भाग में दिया जाता है ।
1.पेज के टॉप/ उपरी भाग में
2.पेज के बॉटम / नीचले भाग में
3.डाक्यूमेंट के टेक्स्ट एरिया के मध्य भाग में
4.इसमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 05- फोट्रान, एल्गोल, पास्कल आदि भाषाओं को सिखाने के लिए नीव का पत्थर कहा जाता है ।
1.फ्रेंच
2.बेसिक
3.कोबोल
4.सी ++
उत्तर –2
प्रश्न 06- एक कम्प्यूटर का उपयोग करते हुए एक डॉक्यूमेंट के निर्माण, एडिटिंग , फॉर्मेटिंग, स्टोरिंग, रिट्राइविंग तथा प्रिंटिग के लिए एक सामान्य पद क्या है ।
1.डाटाबेज प्रबंधन
2.स्प्रेडशीट डिजाइन
3.वर्ड प्रोसेसिंग
4.वेब डिजाइन
उत्तर – 3
प्रश्न 07- एक संगठन जो किन्ही व्यक्तियों एवं कम्पनियों को इंटरनेट तथा सम्बन्धित सेवाओं, जैसे- वेबसाइट का विकास तथा वर्चुअल होस्टिंग ऐक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराता है कहलाता है ।
1.टेलनेट
2.एसएपी
3.ओएसपी
4.आईएसपी
उत्तर – 4
प्रश्न 08- कम्प्यूटर फाइल में फाइल नाम एक्सटेंशन का उपयोग किया जाता है ।
1.फाइल का नाम सुनिश्चित करना ताकि यह गुम न हो जाए
2.नेटवर्क में इसे शेयर करने के लिए
3.फाइल टाइप पता करने में
4.लोकशन पता करने में
उत्तर – 3
प्रश्न 09- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में … मुख्य स्क्रीन का एरिया होता है जो कम्प्यूटर ऑन होने और विंडोंज लॉग ऑन करने के बाद दिखता है ।
1.आइकॉन
2.टॉस्कबार
3.डेस्कटॉप
4.विंडो
उत्तर – 3
प्रश्न 10- कॉपी कमांड द्वारा सेव की हुई फाइल अस्थायी रूप से कहाँ सेव होती है ।
1.प्रिंटर
2.पेस्ट
3.क्लिप बोर्ड
4.ऑब्जेक्ट
उत्तर –3
प्रश्न 11- विंडोज की डिस्प्ले को बड़ा करने के लिए कौन सा बटन यूज किया जाता है ।
1.स्कोल बॉक्स
2.डाउन साइज
3.मैक्सीमाइज
4.मिनिमाइज
उत्तर – 3
प्रश्न 12- किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है ।
1.बेसिक
2.लोगो
3.पायलट
4.जावा
उत्तर – 2
प्रश्न 13- जब कम्प्यूटर ऑन करते है तो बूट रूटीन यह टेस्ट करता है ।
1.मेमोरी टेस्ट
2.पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
3.रैम टेस्ट
4.डिस्ट ड्राइव टेस्ट
उत्तर –2
प्रश्न 14- निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है।
1.प्रकाशन
2.मनोविज्ञान
3.संदेश प्रेषण
4.सांख्यिकी
उत्तर –4
प्रश्न 15- दो या अधिक प्रोग्राम के एक साथ प्रोसेसिंग की प्रक्रिया कहलाती है ।
1.टाइम शेयरिंग
2.मल्टी प्रोसेसिंग
3.मल्टी टास्किंग
4.मल्टी प्रोग्रामिंग
उत्तर – 2
प्रश्न 16- एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जिससे कम्प्यूटर का प्रयोग करना आसान हो जाता है ।
1.आपरेंटिग सिस्टम
2.एप्लिकेशन प्रोग्राम
3.नेटवर्क
4.यूटिलिटी साफ्टवेयर
उत्तर – 4
प्रश्न 17- एक हल्का संवेदनशील डिवाइस जो चित्रकारी, मुद्रित पाठ या अन्य छवियों को डिजिटल रूप में परिवर्तित करता है ।
1.Keyboard
2.Plotter
3.Scanner
4.OMR
उत्तर – 3
प्रश्न 18- सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन सा है जो प्रत्येक कैरेक्टर को विशिष्ट 8 बिट कोड के रूप में निरूपित करता है।
1.आस्की
2.यूनिकोड
3.बाइनरी नंबर
4.इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 19- किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते है ।
1.मैग्नेटिक स्टोरेज
2.स्टोरेज क्षमता
3.सॉलिड स्टेट स्टोरेज
4.ऑप्टिकल स्टोरेज
उत्तर – 2
प्रश्न 20- एक डिवाइस को डाटा और इंसट्रक्शन लोकेट करने और उन्हें सीपीयू को उपलब्ध कराने में लगा समय कहलाता है ।
1.सीपीयू स्पीड
2.एक्सेस टाइम
3.क्लॉक स्पीड
4.प्रोसेसिंग टाइम
उत्तर –2
Computer Notes PDF for All Exams | Click here |
SSC GD Constable Quiz in Hindi सीरिज | क्लिक करें |