SSC Delhi Police Constable 2023 GK: कैबुल लामजाओ जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है कहाँ पर है?

SSC Delhi Police Constable 2023 GK: कैबुल लामजाओ जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है कहाँ पर है?

SSC Delhi Police Constable 2023 GK : दोस्तो अगर आप दिल्ली पूलिस कॉस्टेबल की भर्ती की तैयारी कर रहे है

तो आप आपके लिए बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर आई है आप सभी को बता दू कि इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन

प्रारम्भ 01/09/2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ कर दिया गया है तथा ऑनलाइऩ आवेदन करने की अन्तिम तिथि

30/09/2023 तक आवेदन कर सकते है तथा सामान्य जाति /ओ.बी.सी./ई.डब्ल्यू.एस. जाति के लिए 100 रु. रखा गया

है । इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित किया गया है तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित किया गया है

तथा इस SSC Delhi Police Constable 2023 GK में कुल 7547 पदों पर भर्ती को निकाली गई है । आप इस भर्ती को

आवेदन करना चाहते है । SSC Delhi Police Constable 2023 GK: Where is Kabul Lamjao, the world’s only floating national park?

Q. कान्हा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ।

Answer : मध्य प्रदेश

Q. नागरहोल नेशनल पार्क किस राज्य में है ।

Answer : कर्नाटक 

Q. कैबुल लामजाओ, जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है , कहाँ पर है ।

Answer : मणिपुर में

Q. भारत में समुद्री गाय किसके बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है 

Answer : मन्नार की खाड़ी 

Q. भारत में सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ।

Answer : के2

Q. किस देश में वित्त विधेयक, विधानमंडल के ऊपरी सदन में पेश किया जाता है ।

Answer : जर्मनी

Q. राज्य विधान सभा के सदस्यों की अधिकतम निर्धारित संख्या क्या है ।

Answer : 500

Read More : सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का क्या नाम है

Q. राज्यपाल (गवर्नर) द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है ।

Answer : राज्य विधानमंडल

Q. राज्यपाल द्वारा राज्य विधान सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जाते है ।
Answer : 01
Q. भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था।
Answer : 1985
Q. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थागित किया गया है । 
Answer : अनुच्छेद 324

Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है ।

Answer : अनुच्छेद 324

Q. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक पद पर बने रहते है ।

Answer : 65 वर्ष 

Q. भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है ।

Answer : राज्य सभा 

Q. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है।

Answer : लोक सभा का अध्यक्ष

Q. भारत के संविधान में संघीय शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ है ।

Answer : संविधान में कही नहीं

Q. संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहाँ देख सकते है ।

Answer : प्रस्तावना

Q. महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आन्दोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था।

Answer : 1930

Read More: ग्राम विकास अधिकारी 5156 पदों पर निकली भर्ती आवेदन करें

Q. पूर्ण स्वराज की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई थी ।
Answer : लाहौर 
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी।
Answer : लाहौर
Q. भारतीय सेवक समाज की स्थापना किसने की थी।
Answer : गोपाल कृष्ण गोखले
Q. 1927 में ब्रूसेल्स में दलित राष्ट्रवादियों की कांग्रेस में राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से किसने भाग लिया था ।
Answer : जवाहरलाल नेहरू
Q. 12 अप्रैल 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में भारतीय राष्ट्रीय सेना का झंडा फहराया था वह नगर इस समय किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में है।
Answer : मणिपुर 
Q. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी।
Answer : बैरकपुर में

Join Telegram Group

Read More : GK 54 Page PDF Download 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: