SSC CHSL Previous Year GK Quiz in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आपको इस लेख के माध्यम से
एसएससी सीएसएसएल पूराने पेपर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे ये सभी प्रश्न विगत
एसएससी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न विगत
SSC CHSL Previous Year GK पूछे गये है एक बार आप परीक्षा से पहले एक बार अवश्य पढ़े । इसे भी जाने –
बाल, पाल तथा लाल अत्यन्त प्रमुख नेता थे – कांग्रेस पार्टी के । आर्य समाज की स्थापना दयानन्द सरस्वती ने 1875
ई. में कहाँ की थी – बम्बई में । बिहार केसरी किसे कहा जाता है – डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को । सीसा का सबसे महत्वपूर्ण
अयस्क है – गैलेना । संविधान के मूल कर्तव्यो को किस समिति की अनुशंसा के आधार पर शामिल किया गया – स्वर्ण
सिंह समिति । सीसा का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है – गैलेना । लोक चित्रकला मधुबनी किस राज्य में लोकप्रिय है –
बिहार । भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य शामिल किए गए है – दस । 1940-46 ई. के दौरान कांग्रेस के
अध्यक्ष कौन थे – पं. जवाहरलाल नेहरू । विश्व का पहला अन्तरिक्ष पर्यटक है – डेनिस टीटो ।
SSC CHSL Previous Year GK Quiz in Hindi

प्रश्न 01- 1717 में बंगाल प्रान्त में अंग्रेजों को कर मुक्त व्यापार की छूट प्रदान की ।
1.शाह आलम
2.फर्रूखशियर
3.मुहम्मद शाह
4.जहाँदार शाह
उत्तर – 2
प्रश्न 02- अखिल भारतीय कांग्रेस की स्थापना (1885) के समय भारत का गवर्नर – जनरल था ।
1.लॉर्ड लिटन
2.लॉर्ड डफरिन
3.लॉर्ड रिपन
4.लॉर्ड कर्जन
उत्तर – 2
प्रश्न 03- किस घटना ने हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिकता की आग में चिनगारी का काम किया ।
1.पूना समझौता
2.खिलाफत आन्दोलन
3.मोपला विद्रोह
4.लखनऊ समझौता
उत्तर – 3
प्रश्न 04- क्रिप्स प्रस्तावों को किसने कहा कि यह आगे की तारीख का चेक था जिसका बैंक नष्ट होने वाला था ।
1.जवाहर लाल नेहरू
2.मौलाना आजाद
3.सुभाष चन्द्र बोस
3.सरदार पटेल
उत्तर – 1
प्रश्न 05- ईस्ट इंडिया कंपनी ने दायावसान सिद्धान्त के अन्तर्गत निम्नलिखित राज्यों में से सर्वप्रथम किसे अपने अधीन किया ।
1.जैतपुर
2.नागपुर
3.झाँसी
4.सतारा
उत्तर – 4
प्रश्न 06- निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है ।
1.अनुच्छेद 14
2.अनुच्छेद 19
3.अनुच्छेद 17
4.अनुच्छेद 18
उत्तर – 3
प्रश्न 07- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ।
1.1 जनवरी, 1934
2.1 अप्रैल, 1934
3.1 जनवरी 1935
4.1 अप्रैल, 1935
उत्तर – 4
प्रश्न 08- भारत में प्राकृतिक रबर का प्रमुख उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है।
1.आन्ध्र प्रदेश में
2.कर्नाटक में
3.केरल में
4.तमिलनाडू में
उत्तर – 3
प्रश्न 09- महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध मन्दिर पर धावा बोला था ।
1.बेलूर
2.हलेबिड
3.सोमनाथ
4.कोणार्क
उत्तर – 3
प्रश्न 10- होमरूल लीग की स्थापना की गई थी ।
1.बंगाल के विभाजन के दौरान
2.प्रथम विश्व युद्ध के दौरान
3.जलियॉवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद हुए संघर्ष के दौरान
3.1906 ई. के कांग्रेस अधिवेशन के दौरान
उत्तर – 2
प्रश्न 11- सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया था।
1.इन्दिरा गाँधी सरकार
2.नरसिंहा राव सरकार
3.मोरारजी देसाई सरकार
4.वाजपेयी सरकार
उत्तर – 3
प्रश्न 12- 1853 ई. में लॉर्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरू की वह किस-किस के बीच थी ।
1.बम्बई और थाने
2.बम्बई और आगरा
3.कलकत्ता और मद्रास
4.कलकत्ता और आगरा
उत्तर – 4
प्रश्न 13- यदि किसी व्यक्ति को बन्दूक की गोली गलने पर उसके शरीर से सभी गोलियाँ नहीं निकाली जाती , तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा ।
1.पारा
2.सीसा
3.आर्सेनिक
4.लोहा
उत्तर – 2
प्रश्न 14- राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए ।
1.एक माह के भीतर
2.छः माह के भीतर
3.दो महीनों के भीतर
4.चार महीनों के भीतर
उत्तर – 1
प्रश्न 15- जब स्वतन्त्रता की माउन्टबेटन योजना स्वीकार की गई , उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.मौलाना आजाद
3.सरदार पटेल
4.आचार्य जे.बी. कृपलानी
उत्तर – 4
प्रश्न 16- चौसा का युद्ध किस वर्ष हुआ था ।
1.1539 ई. में
2.1556 ई. में
3.1576 ई. में
4.1526 ई. में
उत्तर – 1
प्रश्न 17- रिहन्द बाँध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है ।
1.यमुना
2.गंगा
3.सोन
4.चम्बल
उत्तर – 3
प्रश्न 18- ज्ञानपीठ पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ।
1.संगीत
2.साहित्य
3.संस्कृति
4.विज्ञान
उत्तर -2
प्रश्न 19- सम्पत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा हटा दिया गया है ।
1.44 वें
2.46 वें
3.42 वें
4.52 वें
उत्तर – 1
प्रश्न 20- तानसेन किस मुगल सम्राट के दरबार के संगीतज्ञ थे ।
1.बाबर
2.हुमायूँ
3.शाहजहाँ
4.अकबर
उत्तर – 4
प्रश्न 21- ईस्ट इंडिया कम्पनी का अन्तिम गर्वनर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय था ।
1.लॉर्ड एल्गिन
2.लॉर्ड वारेन हैस्टिंग्स
3.लॉर्ड कैनिंग
4.लॉर्ड डलहौजी
उत्तर – 3
प्रश्न 22- भारत के संविधान का तिहत्तरवाँ संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित किए जाने का कारण था ।
1.पंचायत राज को बल प्रदान करना
2.ग्रामीण संस्थाओं को बल प्रदान करना
3.शहरी संस्थाओं को बल प्रदान करना
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 23- तराइन की पहली लड़ाई निम्नलिखित में से किनके बीच हुई थी ।
1.अलाउद्दीन खिलजी और पृथ्वीराज चौहान
2.मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
3.मोहम्मद शाह और पृथ्वीराज चौहान
4.महमूद गजनी और पृथ्वीराज चौहान
उत्तर – 2
प्रश्न 24- यदि आंग्ल -भारतीय समुदाय को लोक सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है ।
1.राष्ट्रपति द्वारा
2.संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
3.प्रधानमंत्री द्वारा
4.लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
उत्तर – 1
प्रश्न 25- भारत की शासन – व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था।
1.1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम
2.1892 का भारतीय परिषद् अधिनियम
3.1909 का भारतीय परिषद् अधिनियम
4.1919 का भारत सरकार अधिनियम
उत्तर – 2
इसे भी जाने आप –
SSC CHSL Special Notes PDF Download करें – Click here
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें – क्लिक करें