नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC CHSL History Mock Test इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न SSC CHSL के
परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों अगर आपने SSC CHSL प्रैक्ट्रिस सेट देना चाहते
है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है । हमारे द्वारा कुल प्रैक्टिस सेट 01 से 03 तक दे सकते है ।
और कुछ महत्वपूर्ण नोट्स भी डाउनलोड कर सकते है । तो देर किस बात की नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे ।
SSC CHSL History Mock Test

प्रश्न 01 – वह अन्तिम हिन्दू राजा जिसने हिन्दू स्वराज स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, वह थे ।
1.छत्रपति शिवाजी
2.चंद्रगुप्त मौर्य
3.राणा सांगा
4.राणा प्रताप
उत्तर – 1
प्रश्न 02- निम्नलिखित में से किसके प्रयासों से 1856 में विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित हुआ था।
1.स्वामी विवेकानन्द
2.राजा राममोहन राय
3.गोपाल कृष्ण गोखले
4.ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
उत्तर – 4
प्रश्न 03-1857 के सैनिक विद्रोह का तत्कालिक कारण क्या था।
1.ईस्ट इण्डिया कम्पनी के नियन्त्रण को सम्राट को हस्तान्तरण करना
2.भारतीय सैनिकों को कम वेतन
3.सैनिकों को चर्बी लगे कारतूसों को आपूर्ति
4.अंग्रेजों द्वारा भारतीय का शोषण
उत्तर – 3
प्रश्न 04- प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादूर शाह जफर को निर्वासित किया गया ।
1.रंगून में
2.पोर्ट ब्लेयर में
3.काबूल में
4.लंदन में
उत्तर – 1
प्रश्न 05- भारतीय जनसंघ की स्थापना किसने की ।
1.राम मनोहर लोहिया
2.श्यामा प्रसाद मुखर्जी
3.वीर सावरकर
4.दीन दयाल उपाध्याय
उत्तर – 2
प्रश्न 06- राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम के लिए भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था ।
1.शिक्षा
2.लॉर्ड एलेनबरो
3.लॉर्ड विलियम बैटिक
4.लॉर्ड कॉर्नवालिस
उत्तर – 3
प्रश्न 07- प्रार्थना समाज की स्थापना में निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक योगदान दिया था ।
1.राजा राममोहन राय
2.आत्माराम पांडुरंग
3.दयानन्द सरस्वती
4.जी. के. गोखले
उत्तर – 2
प्रश्न 08- 1899 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रकाशित प्रथम साप्ताहित पत्र था ।
1.यंग इंडिया
2.इण्डियन पिपुल
3.इंडिया
4.वायस ऑफ इंडिया
उत्तर – 3
प्रश्न 09- 1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ।
1.डब्ल्यू. सी . बनर्जी
2.फिरोजशाह मेहता
3.दादाभाई नौरोजी
4.ए. ओ. ह्रूम
उत्तर – 1
प्रश्न 10-महात्मा गाँधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए प्रथम सत्याग्रही के रूप में किसे चुना ।
1.विनोबा भावे
2.जयप्रकाश नारायण
3.जवाहरलाल नेहरू
4.सी. राजगोपालाचारी
उत्तर – 1
प्रश्न 11- वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री, जिसके समय भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की, था –
1.विन्सटन चर्चिल
2.क्लीमेन्ट एटली
3.हैरोल्ड विल्सन
4.एन्थोली एडन
उत्तर – 2
प्रश्न 12- असहयोग आन्दोलन मुख्यतः किस कारण से वापस ले लिया गया था ।
1.नरम दल व गरम दल के बीच मनुमुटाव
2.मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लेना
3.ब्रिटिश हुकूमत का क्रूर रवैया
4.चौरी -चौरी काण्ड
उत्तर – 4
प्रश्न 13- सर्वप्रथम स्वराज्य शब्द का प्रयोग 19 वीं शताब्दी के अन्त में किस स्वाधीनता सेनानी के द्वारा किया गया ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.गोपाल कृष्ण गोखले
3.बाल गंगाधर तिलक
4.लाल बहादूर शास्त्री
उत्तर – 3
प्रश्न 14- मुस्लिम लीग के प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार कब मिला ।
1.1906 में
2.1909
3.1912
4.1907
उत्तर – 2
प्रश्न 15- पंचशील का सिद्धान्त निम्नलिखित में से कौन नहीं है ।
1.गुटनिरपेक्षता
2.शान्तिपूर्ण सह – अस्तित्व
3.एक -दूसरे की भू-भागीय अखण्डता और सार्वभौमित्व का परस्पर सम्मान
4.एक -दूसरे के आन्तरिक मामलों में पारस्परिक अहस्तक्षेप
उत्तर -1
प्रश्न 16- निम्नलिखित में से कौन से एक क्रान्तिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ।
1.बाल गंगाधर तिलक
2.आगरकर
3.अरबिन्दो घोष
4.लाला लाजपत राय
उत्तर – 3
प्रश्न 17- 1930 ई. का संबंध है ।
1.नेहरू रिपोर्ट की प्रस्तुति से
2.दांडी कूच से
3.द्तीय गोलमेज सम्मेलन से
4.लाहौर कांग्रेस से
उत्तर – 2
प्रश्न 18- महात्मा गाँधी के किस सत्याग्रह आन्दोलन में स्त्रियों ने सर्वाधिक भाग लिया ।
1.नमक सत्याग्रह
2.भारत छोड़ो आन्दोलन
3.असहयोग अन्दोलन
4.बारदौली आन्दोलन
उत्तर – 1
प्रश्न 19- सर्वप्रथम इंग्लैंड को बनियों का देश किसने कहा था ।
1.अशोक
2.अजातशतु
3.चन्द्रगुप्त मौर्य
4.नेपोलियन
उत्तर – 4
प्रश्न 20- फ्रंटियर गाँधी किसे कहा गया था ।
1.चितंरजन दास
2.खान अब्दूल गफ्फार खान
3.अबुल कलाम आजाद
4.गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर – 2
प्रश्न 21- वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है यह व्याख्या की गई ।
1.स्वामी विवेकानन्द द्वारा
2.स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा
3.स्वामी दयानन्द द्वारा
4.एस. राधाकृष्ण द्वारा
उत्तर – 3
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश वायसराय / गवर्नर जनरल का सती प्रथा उन्मूलन में प्रमुख योगदान माना जाता है।
1.लॉर्ड रिपन
2.बेटिक
3.इर्विन
4.हेस्टिंग्स
उत्तर -2
प्रश्न 23- राजा राममोहन राय ने अपने साधारण काम के लिए भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था .
1.शिक्षा
2.धर्म को ऊंचा उठाना
3.समाज सुधार
4.अंग्रेजी का परिचय
उत्तर – 3
प्रश्न 24- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ।
1.पं. सुदर्शन मोहन
2.एनी बेसेंट
3.पं. मदनमोहन मालवीय
4.पं. जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – 3
प्रश्न 25- गुरु गोविन्द सिंह की हत्या एक अफगान द्वारा कहां की गई ।
1.पटना
2.नांदेड़
3.अमृतसर
4.मुर्शीदाबाद
उत्तर – 2
इसे भी जाने आप
भीम बेटका का गुफाएं – यह भोपाल से 45 किमी. पश्चिम में स्थित है। इन गुफाओं के शैल चित्रों में हाथी, हिरन
और सांभूर जैसे चित्रों को बनाया गया ।
इस शिलाश्रम से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए है । ये गुफाएं चारों ओर से विंध्य पर्वतमालाओं से घिरी हुई है । यहाँ उकेरे
गए अधिकाश चित्र लाल और सफेद रंग के है ।
इन गुफाओं की खोज वर्ष 1957 -58 में डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर द्वारा की गई थी । यूनेस्को द्वारा 2003
में इसे विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है ।
आप यहाँ से भी क्वीज + नोट्स डाउनलोड कर सकते है
SSC CHSL GK/GS Mock Test | Click here |
SSC Study Notes PDF | Click here |
Railway Study Notes PDF + Quiz | Click here |