SSC CHSL GK Quiz in Hindi 2023

 

SSC CHSL GK Quiz in Hindi 2023 : जय हिन्द दोस्तों आज के इस टॉपिक में SSC CHSL GK Quiz 

दोस्तों आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न SSC CHSL के विगत प्रतियोगी परीक्षा मे बार बार पूछे गये है और आने वाले

परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । आपको बता दू कि एसएससी CHSL का परीक्षा तिथि 2023 पेपर । 09

मार्च से 21 मार्च 2023 तक होगा । आप जानते है कि एसएससी के परीक्षा में विगत गत वर्ष से भी प्रश्न पूछे जा सकते

है इसमें वे ही प्रश्न है जो बार बार पूछे जाते है इसमें कुल 20 प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न के उत्तर दिये जाएगे एक बार

आप अवश्य पढें । और अपनी तैयारी की और मजबूत करें ।

इसे भी जाने  – हरित क्रान्ति का संबंध है  – खाद्यान्न उत्पादन । श्वेत क्रान्ति का संबंध है  – दुग्ध उत्पादन । पीली

क्रान्ति का संबंध है  – तिलहन उत्पादन । नीली क्रान्ति का संबंध है  – मत्स्य उत्पादन । रजत क्रान्ति का संबंध है  –

अंडा / मुर्गी पालन । लाल क्रान्ति का संबंध है  – मांस एवं टमाटर उत्पादन । रजत रेशा क्रान्ति का संबंध है  – कपास

उत्पादन । स्वर्ण रेशा क्रान्ति का संबंध है  – जूट उत्पादन । गोल्डेन क्रान्ति का संबंध है  – फल एवं सब्जी उत्पादन

भूरी (धूसर) क्रांति का संबंध है  – उर्वरक उत्पादन । गोल क्रान्ति का संबंध है – आलू उत्पादन । गुलाबी क्रान्ति का संबंध

है  – प्याज, झींगा उत्पादन 

SSC CHSL GK Quiz in Hindi 2023

प्रश्न 01–  सत्य शोधन समाज की स्थापना किसने की थी । 

1.ज्योतिबा फूले ने

2.भास्करराव जादव ने

3.श्री नारायण गुरू ने

4.गोपाल बाबू वलोंग ने

उत्तर – 1

प्रश्न 02–  विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सन् 1857 में राजमुन्दरी स्पेशल रिफार्म एसोसिएशन स्थापित किया था ।

1.वीरशोलिंगम ने

2.बेहराम जी ने

3.के.टी. तेलंग ने

4.गोपाल चारियार जी ने

उत्तर – 1

प्रश्न 03–  निम्नलिखित में से  कौन सा विजयनगर का शासक आमुत्तमाल्यद का रचयिता था । 

1.देवराय द्तीय

2.हरिहर द्तीय

3.बुक्का प्रथम

4.कृष्णदेव

उत्तर – 4

प्रश्न 04–  अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस (The International Day of Peace) प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया  जाता है ।

1.14 नवमंबर को

2.11 सितम्बर को

3.21 सितम्बर को

4.2 अक्टूबर को

उत्तर – 3

प्रश्न 05–  हिमाचलय की सबसे ऊंची चोटी पर पहुँचने वाली प्रथम भारतीय महिला थी । 

1.बछेन्दी पाल

2.शेरपा तेन्जिग

3.जुंको तबेई

4.कुमारी संतोष यादव

उत्तर – 1

प्रश्न 06–  हरित क्रान्ति का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया ।

1.1956-66

2.1976-77

3.1987-88

4.1967-68

उत्तर – 4

प्रश्न 07–  कौन सा वैज्ञानिक खाद्य अनाज क्रान्ति से सम्बन्धित है , जिसने शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त किया । 

1.एम.एस. स्वामीनाथन

2.एन. ई. बोरलॉग

3.सुब्रह्राण्यम चन्द्रशेखर

4.विली ब्रान्ड्ट

उत्तर – 2

प्रश्न 08–  प्रोटीन के निम्नीकरण के फलस्वरूप यह ज्ञात होता है कि वे बने होते है ।

1.अमीनों अम्लों के

2.प्रोफेम के

3.प्रोपेन के

4.प्रोपिओन के

उत्तर – 1

प्रश्न 09–  हम हमेशा चन्द्रमा के केवल एक तरफ को ही देखते है क्योंकि –

1.चन्द्रमा को अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि पृथ्वी के चारों तरफ इसके परिक्रमण की अवधि के बराबर है ।

2.चन्द्रमा स्थिर है

3.सूर्य के चारों तरफ चन्द्रमा के परिक्रमण की अवधि वही है जो सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के परिक्रमण की है

4.पृथ्वी से भिन्न, चन्द्रमा अपने अक्ष पर घूर्णन नहीं करता

उत्तर – 1

प्रश्न 10–  काजीरंगा राष्ट्रीय वन्य जीव – अभयारण्य में मुख्यतः कौन सा जीव संरक्षित है ।

1.सफेद हाथी

2.एक सींग वाला गैंडा

3.हिरण

4.घड़ियाल

उत्तर – 2

प्रश्न 11–  भारत में विश्व बैक की सहायता से विष्णुगढ़ पीपलकोटि हाइड्रो पॉवर विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ।

1.नर्मदा

2.ताप्ती

3.अलकनंदा

4.सतलज

उत्तर – 3

प्रश्न 12–  नानावती आयोग ने जाँच की । 

1.1984 के सिख विरोधी दंगो की

2.गुजरात की गोधरा त्रासदी की

3.केन्द्र और राज्य के संबंधों की

4.क्रिकेट में मैच – फिक्सिंग की

उत्तर – 1

प्रश्न 13–  उस संविधान संशोधन, का नाम बतावें जिसके द्वारा तीन नए राज्य छत्तीसगढ़, उत्तरांचल तथा झारखंड का गठन हुआ ।

1.81 वाँ संविधान संशोधन, 1999

2.82 वाँ संविधान संशोधन , 2000

3.83 वाँ संविधान संशोधन 2000

4.84 वाँ संविधान संशोधन , 2000

उत्तर – 4

प्रश्न 14–  नये राज्यों के निर्माण अथवा विद्यमान राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने का अधिकार होता है ।

1.राष्ट्रपति को

2.संसद को

3.निर्वाचन आयोग को

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 15–  यंग इंडिया पत्रिका की शुरूआत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किसने किया ।

1.पं. जवाहरलाल नेहरू

2.सुभाष चन्द्र बोस

3.बल्लभभाई पटेल

4.महात्मा गाँधी

उत्तर – 4

प्रश्न 16–  अर्द्धनग्न वस्त्रों में गांधीजी द्वारा वायसराय के महल में चढ़ना एवं ब्रिटिश साम्राज्य के नुमाइंदो से बराबरी की स्थिति में बैठकर अपना अधिकार मांगना, एक शर्मनाक एवं मतली उत्पन्न करने वाली घटना है । यह वचन किनके थे ।

1.क्लीमंट एटली

2.विस्टन चर्चिल

3.विलियम दिग्वी

4.स्ट्रैफोर्ड क्रिप्स

उत्तर – 2

प्रश्न 17–  भारत में टेलीग्राफ सेवा सर्वप्रथम किस गर्वनर जनरल के काल में प्रारम्भ हुआ । 

1.लॉर्ड हेस्टिंग्स

2.लॉर्ड हार्डिंग

3.लॉर्ड डलहौजी

4.लॉर्ड कैनिंग

उत्तर – 3

प्रश्न 18–  जब बाबर ने पहली बार भारत पर आक्रमण किया था, तो उस समय दिल्ली सल्तनत के तख्त पर कौन विराजमान था ।

1.बहलोल लोदी

2.सिकंदर लोदी

3.इब्राहिम लोदी

4.महमूद लोदी

उत्तर – 3

प्रश्न 19–  विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस शासक ने किया ।

1.धर्मपाल ने

2.देवपाल ने

3.कुमारगुप्त ने

4.महिपाल ने

उत्तर – 1

प्रश्न 20–  प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था ।

1.चन्द्रगुप्त

2.अशोक

3.समुद्रगुप्त

4.बिन्दुसार

उत्तर – 1

इसे भी जाने आप  –

वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप   क्लिक करें
SSC MTS Special Quiz  Click here

 

नोटहमारे द्वारा बनाया गया स्पेशल CHSL नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से करें डाउनलोड  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: